Skip to main content

Posts

बॉलीवुड में राज करना चाहते हैं अमित कुमार भारती

पटना। बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले अमित  कुमार  भारती ने मॉडलिंग हंट शो मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी  है।  सुपरनोवा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से हाल ही में बिहारशरीफ में मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का फिनाले हुआ जिसमें अमित ने फर्स्ट रनर अप काऋ खिताब अपने नाम किया।  अमित के पिता कृष्णा कुमार बिजनेस जबकि मां श्रीमती  सावित्री देवी गृहणी है। अमित के तीन भाई और चार बहनें है।  अमित की  प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई जहां उनके पिता बिजनेस किया करते थे। कुछ  समय के बाद अमित अपने परिवार वालों के साथ अपने गृह जिले नालंदा आ गये।  बचपन के दिनों से अमित की रूचि मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी।  शाहरूख खान को  आदर्श मानने वाले अमित अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 के बारे  में पता चला और उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया।  अमित ...

गरीबों को भरपेट भोजन कराकर सामर्थय बिहार की टीम ने बाँटी नई साल की खुशियां......

पटना। अभी देर रात को पटना में गगन चुंबी पटाखे गुंज रहे थे। पता चल गया कि ये खुशियां आखिर क्यों। नये साल 2020 में प्रवेश करने को लेकर थी । सबकी अपनी शैली खुशियां मनाने की और सुबह होते ही पिकनिक स्पॉट पर परिवार के साथ इंज्वाई करने को लोग निकल पड़े। पर सामर्थ्य बिहार की टीम कुछ और ही प्लानिंग में लगी रही।  नये साल के पहले दिन टीम ने शानदार लजीज खिच़ड़ी बनाई और गरीबों को न्योता दिया आप खाओ, भरपेट खाओ, छक कर खाओ, खुशियां मनाओ। खुशियां मनाने में गरीबी आड़े नहीं आये… पूरी टीम ने इसका काफी ख्याल रखा और आदरपूर्वक भंडारा लगाकर लोगों को खिच़ड़ी खिलायी। सबने छककर खाया भी। और ये सब हुआ पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास की झुग्गियों के बीच ।   इस कार्य के लिए सामर्थ्य बिहार के अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में  संस्था के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष दिप्ति सिन्हा, महासचिव रजनी कुमारी, प्रदेश युवा प्रभारी आनंद कुमार सहित टीम के कई सदस्य लगे रहे।

जेनिथ कामर्स एकाडमी में नये साल के जश्न के साथ मनाया गया मास्टर उज्जवलका जन्मदिन

पटना 01 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित कामर्स एकाडमी जेनिथ कामर्स  में नये साल के जश्न के साथ रेड रती के डायरेक्टर मास्टश्र उज्जवल का  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।            जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह की ओर से  बोरिंग रोड के वर्मा सेंटर स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी में नये साल के जश्न का आयोजन किया गया था। नये साल के जश्न के साथ ही रेड रती के  डायरेक्टर मास्टर उज्जवल का का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया।  इस  अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामना दी।  समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के सभी बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी  डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , मास्टर उज्जवल, मिस पटना सपना गोयल, कुमार  शानू, कुमार संभव, अभिषेक मिश्रा, विनय राय, विशाल कुमार, जीशान समेत कई  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने मास्टर उज्जवल को बधाई और  शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्...

फिल्‍म ‘बाप जी’ सेट पर खेसारीलाल यादव के को-स्‍टार ने कहा – खुद में बिग बॉस हैं खेसारी

भोजपुरी फिल्‍मों में कॉमेडियन के बाद अब निगेटिव किरदार की ओर रूख कर चुके अभिनेता सी पी भट्ट ने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को खुद एक बिग बॉस बताया। उन्‍होंने कहा कि हमने खेसारीलाल यादव के साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी और आज भी उनकी फिल्‍म ‘बाप जी’ में निगेटिव किरदार कर रहा हूं। इतने दिनों मैंने जितना खेसारीलाल यादव को जाना, उसके हिसाब से मैं कह सकता हूं कि खेसारीलाल यादव अपने आप में बिग बॉस हैं। वे मनोरंजन करने में माहिर हैं, लेकिन अभी जो बिग बॉस के घर में हो रहा है। वह खेसारीलाल यादव पर शोभा भी नहीं देता। उन्‍होंने कहा कि खेसारीलाल यादव जिस नेचर के हैं, वो अगर बिग बॉस के घर में प्रजेंट कर पाते तो वे जीत कर ही वापस आते। लेकिन बिग बॉस के घर में क्‍या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं। खुद सलमान खान भी परेशान हैं। सी पी भट्ट ने फिल्‍म ‘बाप जी’ की चर्चा करते हुए कहा कि अभी हम खेसारीलाल यादव के साथ ही अपनी फिल्‍म की शूटिंग यूपी के सिद्धार्थनगर में कर रहे हैं। इसमें मेरी भूमिका कॉमेडी के साथ निगेटव शेड वाली है। आज भी सेट पर फाइटिंग सिक्‍वेंस शूट किये गए हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल य...

ऋतु के ठुमके और कनिका के गानों ने पटना को बनाया दीवाना

तेरी आंखों का यो काजल और लॉलीपॉप लागेलु पर दानिश ने मचाया धमाल  पटना : हेल्लो पटना....कैसे है आप सब...जैसे ही सिंगर कनिका ने हाथ हिलाकर पटनावासियों का अभिवादन किया वैसे ही हॉल में बैठे सभी लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।  इसके बाद कनिका चौधरी ने दिलबर - दिलबर..., ओ साकी साकी रे.., तुझे कितना चाहने लगे हम....जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।  मौका था डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन -2020 का । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कार्यक्रम के आयोजक आनंद कुमार, शिखा नरूला, डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, रविन्द्र भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद बिपिन मिश्रा ने मंत्रोचारण के साथ संखनाद कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से की गई ।   इसके पश्चात दानिश खान ने जुम्मे की रात है..., हाई हील ते नाच्चे, ओ हो तो हो ....करेंगे दारू पार्टी...., जैसे दर्जनों गानों पर दर्शकों को रात भर झुमाया । कुर्सियों से च...

म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल की "पिया हैं पधारे" जनवरी में होगी रिलीज

पटना : अलगोल फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी एल्बम ' पिया हैं पधारे ' जनवरी में रिलीज होने जा रही है। विवाह के ऊपर फिल्माए गए इस एल्बम का निर्माण बिहार के लाल भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर व निर्माता अजय जैसवाल ने की है। गुजरात के सूरत में ढाई करोड़ के सेट पर शूट हुए इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी मागो और एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम एक्टर   नवाब अहमद ने मुख्य भूमिया निभाई है। इस एल्बम में विवाह गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है डॉ. अनामिका सिंह ने जबकि मधुर संगीत से गीत को पिरोया है अजय जैसवाल ने । स्वपनिल जैसवाल द्वारा निर्देशित और पीयूष जैसवाल और दिनेश जैन द्वारा सह निर्मित इस हिंदी एल्बम को सूरत के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है । इस गाने को लिखा है राशि माहेश्वरी ने जबकि कोरियोग्राफ किया है चिंतन वाशी ने । इस एल्बम के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल ने बताया कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब इसे जनवरी में रिलीज किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत गाना है जिसे दर्श...

जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' को किया सम्मानित

पटना 29 दिसंबर कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' नीतिका सत्या को सम्मानित किया है।         राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी की ओर से एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें नीतिका सत्या को सम्मानित किया गया है। जेनिथ कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नीतिका ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' अवार्ड जीतकर बिहार का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये वह विभूतियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित करते रहे हैं।     बिहार के मुजफ्फपुर शहर में जन्मीं नीतिका के पिता सुबोध कुमार बिहार स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर आसीन हैं जबकि मां डा.अनीत...