28 मई 2018 NTC CLUB MEDIA
नकुल कुमार/मोतिहारी। 8083686563
श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के तत्वावधान में 3 जून 2018 को संत श्री आसाराम बापू आश्रम कसबा पतौरा मोतिहारी में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिसमें संत श्री आसाराम बापू आश्रम द्वारा मोतिहारी के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित बाल संस्कार केंद्र के बच्चे सम्मिलित होंगे।
मालूम हो कि पूरे भारत में संत श्री आसाराम बापू के हजारों बाल संस्कार केंद्र संचालित हैं जिनमें बच्चों को योगा प्राणायाम जब ध्यान एवं सदाचार एवं संयम की शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ विद्यार्थी का मन पढ़ाई में कैसे लगे कैसे उसकी मेघा शक्ति को बढ़ाया जाए आदि तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे विद्यार्थी का उन्नति काफी तेजी से होता है इसी के तहत पूरे साल भर में एक बार इन्हीं विद्यार्थियों को संग्रहित करके विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर के तहत उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए मोतिहारी को विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर कार्यकारिणी के सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर में मुख्य रुप से इसमें 3 सत्र होते हैं पहले सत्र में जो सुबह से 6:00 बजे से 10:00 बजे तक का होता है मैं बच्चों को योगा प्राणायाम श्वासोच्छवास एवं कसरत कराया जाता है नए बच्चों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाती है इसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित अनुभवी एवं योग्य शिक्षक बुलाए आते हैं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके दूसरे सत्र में भोजन के बाद बच्चों को ब्रज आसन में बैठना शांतचित रहना एवं योगनिद्रा की ट्रेनिंग दी जाती है एवं तीसरे एवं अंतिम सत्र में विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है पर इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाता है
मालूम हो कि आसाराम जी बापू को जोधपुर कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई है किंतु इस नकारात्मक माहौल में भी इस तरह की सकारात्मक पहल किसी आश्चर्य से कम नहीं कही जा सकती। यह पूछे जाने पर कि आसाराम बापू जी तो जेल में है फिर इस तरह की पहल का क्या मतलब......?
इसपर आसाराम बापू के साधक कहते हैं कि " हमारे बापूजी निर्दोष हैं उन पर रेप का कोई आरोप नहीं लगा है और हमें भारतीय कानून पर पूरा भरोसा है हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में हमें न्याय अवश्य मिलेगा क्योंकि बहुत सारे संत जिन पर आरोप लगे हैं भारत के सर्वोच्च न्यायालय में उन्हें न्याय मिला है और हमारे बाबू को भी लगे सारे आरोप सर्वोच्च न्यायालय तक जाते-जाते गलत साबित हो जाएंगे एवं हमारे बापू निर्दोष बड़ी होंगे ससम्मान वापस लौटेंगे एवं फिर से हमें बापू के ध्यान भजन कीर्तन सत्संग एवं लीलाओं का लाभ मिलेगा।
Comments