NTC NEWS MEDIA /बनकटवा
बनकटवा प्रखंड के जोलगावां पंचायत के बेला जीतपुर गांव मे गुरुवार को एक बड़े हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। जहां एक के बाद एक 6 लोग मौत के मुंह में प्रवेश करते गए। शौचालय के निर्माणाधीन टंकी मे एक के उतरने के बाद उसे बचाने में एक एक कर छह की जान चली गई।
मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं।जबकि,दो में एक पट्टीदार व दूसरा पड़ोसी है।एक साथ छह लोगो की मौत की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है।वही,इस घटना में बचाव में जुटे करीब छह लोग अर्ध्द बेहोशी में हैं। इधर,घटना के बाद आक्रोशित लोग शव के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।प्रशासन समझाने बुझाने में जुटी है।
घटना के बाद जिन छह लोगों को निजी वाहन से स्थानीय अस्पताल लाया गया।चिकित्सको ने उन्हें बचाने की कोशिश की।जो नाकामयाब रही।जबकि,अर्ध्द बेहोश आधा दर्ज महिला -पुरुषों की हालत में उपचार के बाद सुधार के संकेत मिले हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही नरकटिया के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद सरकारी अस्पताल पहुचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दिया। अर्ध्द बेहोश लोगो के उपचार को ले कर निर्देशित करते हुए खुद कैम्प कर रहें है ।
बताया गया की घटना गुरूवार सुबह घटित हुई।जानकारी के मुताबिक,निर्माणाधीन शौचालय की शटरिंग खोलने के क्रम में मोहन महतो अंदर घुसे।नही निकलने व पुकारने पर आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नही आई ,तो,मोहन के पिता अंदर दिनेश महतो घुसे।फिर,छोटा भाई अन्थोनी व मां बच्ची देवी घुसे।लेकिन कोई नही लौटा।उसके बाद पट्टीदार सचिन व पड़ोसी सरोज उतरे।वह भी नही लौटे।सभी की मौत हो गई। बाद में करीब आधा दर्जन महिला पुरुष भी गए।वे सभी अर्ध्द बेहोश है।उपचार चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि मरने वालो मे जीतपुर वार्ड नम्बर 13 के दिनेश महतो(45 ), उसकी पत्नी बचनी देवी(40 ), पुत्र मोहन महतो(27 ), अंथोनी महतो (15 )के अलावे पन्नालाल महतो का पुत्र सचिन महतो(15 ) व चोकट मुखिया का पुत्र सरोज मुखिया (18 )शामिल हैं।
स्थानिय मुखिया सविता देवी ने घटना की पुष्टि की।उन्होंने बताया कि सुबह के करीब साढ़े छह बजे स्थानीय राजेन्द्र महतो के शौचालय के निर्माणाधीन टंकी में शटरिंग खोलने के क्रम में यह हादसा घटित हो गया।पहले मोहन महतो उतरे।उसे बचाने के लिए एक एक कर सभी टँकी में गये ।सभी छह लोग की टंकी में दम घुटने के कारण मौत हो गयी। न्यूज़ लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
इस वक्त दुर्घटना के बाद लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया जिस पर जदयू बिहार ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री अवध बिहारी प्रसाद ने पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में हुए एक साथ 6 नवजवानों के मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए बिहार सरकार से प्रत्येक परिवार में एक एक सरकारी नौकरी और 10-10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है
Comments