आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा गत दिन मुंशी सिह महाविद्यालय के छात्र संघ संयुक्त सचिव सह अभाविप के नगर सह मंत्री मुन्ना रंजन के हुए निधन पर उनके आत्मा के शान्ति हेतु मुंशी सिह महाविद्यालय में श्रधांजली सभा का आयोजन किया गया।
अभाविप के कार्यकर्ता के साथ साथ कॉलेज के सभी प्रोफेसर, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं में काफी शोक है। श्रधांजली के दौरान सभी ने दो मिनट मौन धारण कर के मुन्ना जी के चिर आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से कामना किये।
इसी दौरन NCC के कैडेटों ने अपने पूर्व सीनियर अंडर अफसर मुन्ना जी को सलामि देकर श्रधांजली अर्पित किये।
अभाविप के बिहार विश्वविद्यालय प्रमुख नीरज ने कहा की मुन्ना जी के निधन पर सिर्फ मोतीहारी ही नहीं बल्कि पूरा अभाविप बिहार प्रान्त परिवार शोकाकुल है।
वही प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य प्रियेश गौतम ने कहा की मुन्ना जी के व्यक्तित्व का यह एक अनोखा परिचय है की जहां लोगों को 4-5 यूनिट ब्लड नहीं मिल पाता वही मुन्ना जी के लिए तकरीबन 30 यूनिट से अधिक ब्लड चन्द मिनटों में उपलब्ध हो गया। और हम सब को मुन्ना जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवशयकता है।
इस संवेदनशील परिस्थिति में कॉलेज के सभी कार्य आज स्थगित कर दिए गए।
श्रधांजली सभा में अभाविप के दीपक मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, राजन सिह,मुकेश सिह, रिशु राज, अभिषेक आर्यन, अविनाश कुमार, अनुभव तिवारी, जहागिर जी, कुमारी शौम्या शरण,निशा कुमारी,पंकज कुमार, अमन कुमार, शेषनरायण शर्मा, आदित्य सिह, राजन श्रीवास्तव, रवि सिह, विक्की सिह, रविरंजन, मंगल सिह चन्देल, शिवम सहित सैकड़ो छात्र-छात्रा मौजूद थे।
Comments