Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

धूमधाम से मनाया परंपरा म्यूजिक कॉलेज 11 वां स्थापना दिवस

पटना 25 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित संगीत संस्थान परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।     परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11वां स्थापना दिवस राजधानी पटना में पटेल नगर स्थित इंस्टीच्यूट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही परंपरा म्यूजिक कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के कई बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। इनमें सुप्रिया ,कमलेश ,साई ,विशाल,दीपा ,विवेक, डॉली, रूपम,अनिता जी,राजन ,उर्मी सिंह, शिवशंकर ,रश्मि सिंह, कुलजीत ,नुपूर ,अंकित पांडेय ,प्रभाकर ,चंदन ,दीपक सिंह ,राम कृष्णा,स्मिता और प्रिंस शामिल रहे।     इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , डा अनुराग शरण ,मधुबाला जी ,डा रमा चक्रवर्ती ,शशीष तिवारी ,अजय आनंद ,सुशील ,कुमार संभव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।    कार्यक्रम में उपस्थित संस्थ...

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर लैंगिक समानता, लड़कियों के अधिकार-शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के बराबर अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा लांगनिग समानता के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।   सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वारा चैंपियन परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानौ प्रखंड की महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में किशीरी बैठक, स्कूल रैली, वार्ड बैठक  के माध्यम से महिला एवं किशोरियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना सुकन्या समृद्धि योजना,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आंगनवाड़ी सेविका और महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष चर्चा किया गया। हासम खातून वार्ड-3 पंचायत-तिकोनी प्रखंड छौरादानु ने चर्चा में बताया की इन सारी योजनाओं से कन्या भ्रूण हत्या, कन्या के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना लिंग अनुपात  में वृद्धि लाना एवम  बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना ,बाल विवाह को रोकने के उदेश्य से जागरूकता चलाया जा रहा है। रूपरती देवी वार्ड-...

India volunteer Day celebrated with Mission to Identify, Integrate and Intensify the volunteer power of India

New Delhi /  Integrated Volunteers Network (IVN) celebrated India Volunteer Day, Pan India and 2nd edition of India Volunteer Awards at New Delhi, With a mission to Identify, Integrate and Intensify the volunteer power of India. India Volunteer Awards 2020 & India Volunteer Book 2019 were the heighlight to be held on India Volunteer Day. On this day India Volunteer Awards distributed among the participants. Celebration of Volunteering Commitments & Leadership to document evidenced based stories of Inspiration of India Volunteer. New Delhi: Integrated Volunteers Network observed 13th January 2020 as India Volunteers Day at Deshbandhu College marking a new dawn in the aspect and ethics of Volunteerism in India. This 4th India Volunteers Day was made unique and remarkable with recognition to 11 distinguished India Volunteers for their voluntary contribution in their respective field with 2nd edition of India Volunteer Awards under 11 categories. The day was kicked ...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 101 युवाओं को सम्मानित करेगा अत्तुनिया फ़ाउंडेशन

पटना : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर समाजिक संगठन अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद कॉन्फ़्रेन्स सह विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड-2020 का आयोजन रविवार 12 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है। अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही  समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले 101 युवाओं को सम्मानित करना है । कार्यक्रम का उद्घाटन जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव करेंगे । इनके अलावा इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी, शिक्षाविद, उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी एवम् विभिन्न दलों। के नेतागण शिरकत करेंगे। शिरकत होने वाले मुख्य नामों में विकास वैभव  (डीआइजी,एटीएस बिहार), रीतू जयसवाल  (मुखिया,सीतामढ़ी), आशीष मिश्र  (सिट...

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने मनाया इनरव्हील डे

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना अपने दो दिवसीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल शुक्रवार को दुसरे दिन इनर व्हील डे के रूप में मनाया।                    इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बख़्तियारपुर में Domestic Violence   और Atrocities against women के खिलाफ एक रैली निकला गया साथ ही Inner wheel Branding के लिए बख़्तियारपुर NH-31 पर Hotel Mahavihaar में एक Inner wheel Park और Inner Wheel  lOGO का Inauguration संस्था के District Chairman Sarita Prasad के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट संध्या सरकार, विभा चरण पहाड़ी, प्रियका, पूनम अग्रवाल, संगीता वर्मा, उषा सिन्हा, श्रुति अग्रवाल, अंजू गुप्ता, स्वेता झा, चंद गुप्ता, अनु अग्रवाल, वीणा मित्तल, रेखा, रजनी, दिव्य निकेता, कंचन अन्य थी ।

राइजिंग बिहार सीजन 02 का आडिशन 12 जनवरी को

पटना 04 जनवरी। राजधानी पटना के प्रतिष्ठित डांस इस्टीच्यूट बूगी बूगी की ओर से आयोजित होने वाले राइजिंग बिहार सीजन 02 का पहला ऑडिशन 12 जनवरी को होगा।     राइजिंग बिहार सीजन 02 का आयोजन बूगी बूगी के निदेशक अनिल राज कर रहे हैं। इस शो में डांस ,सिंगिंग ,किड्स फैशन और पेंटिंग से जुड़े प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। अनिल राज ने बताया कि डांसिंग के लिये 12 जनवरी को आडिशन लिये जायेंगे।  इसमें सोलो और डयूट डांस तथा ग्रुप डांस की कैटेगरी  रखी गयी है। सोलो और डयूट डांस के लिये 300 रूपये तथा ग्रुप डांस के लिये 500 रूपये शुल्क राशि रखी गयी है। ऑडिशन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लिये जायेंगे। अनिल राज ने बताया कि इसी तरह कराओके सिंगिंग , किड्स फैशन और पेटिंग के लिये 19 जनवरी को आडिशन  लिये जायेंगे। इसके लिये मात्र 300 रूपये की राशि रखी गयी है। पेंटिंग के लिये ऑडिशन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक जबकि किड्स फैशन और कराओके सिंगिंग के लिये दोपहर एक बजे से पांच बजे तक ऑडिशन लिये जायेंगे।  शो में हिस्सा लेने के लिये 9334153470 और 9693062813 पर सं...

बॉलीवुड में राज करना चाहते हैं अमित कुमार भारती

पटना। बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले अमित  कुमार  भारती ने मॉडलिंग हंट शो मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी  है।  सुपरनोवा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से हाल ही में बिहारशरीफ में मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का फिनाले हुआ जिसमें अमित ने फर्स्ट रनर अप काऋ खिताब अपने नाम किया।  अमित के पिता कृष्णा कुमार बिजनेस जबकि मां श्रीमती  सावित्री देवी गृहणी है। अमित के तीन भाई और चार बहनें है।  अमित की  प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई जहां उनके पिता बिजनेस किया करते थे। कुछ  समय के बाद अमित अपने परिवार वालों के साथ अपने गृह जिले नालंदा आ गये।  बचपन के दिनों से अमित की रूचि मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी।  शाहरूख खान को  आदर्श मानने वाले अमित अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 के बारे  में पता चला और उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया।  अमित ...

गरीबों को भरपेट भोजन कराकर सामर्थय बिहार की टीम ने बाँटी नई साल की खुशियां......

पटना। अभी देर रात को पटना में गगन चुंबी पटाखे गुंज रहे थे। पता चल गया कि ये खुशियां आखिर क्यों। नये साल 2020 में प्रवेश करने को लेकर थी । सबकी अपनी शैली खुशियां मनाने की और सुबह होते ही पिकनिक स्पॉट पर परिवार के साथ इंज्वाई करने को लोग निकल पड़े। पर सामर्थ्य बिहार की टीम कुछ और ही प्लानिंग में लगी रही।  नये साल के पहले दिन टीम ने शानदार लजीज खिच़ड़ी बनाई और गरीबों को न्योता दिया आप खाओ, भरपेट खाओ, छक कर खाओ, खुशियां मनाओ। खुशियां मनाने में गरीबी आड़े नहीं आये… पूरी टीम ने इसका काफी ख्याल रखा और आदरपूर्वक भंडारा लगाकर लोगों को खिच़ड़ी खिलायी। सबने छककर खाया भी। और ये सब हुआ पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास की झुग्गियों के बीच ।   इस कार्य के लिए सामर्थ्य बिहार के अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में  संस्था के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष दिप्ति सिन्हा, महासचिव रजनी कुमारी, प्रदेश युवा प्रभारी आनंद कुमार सहित टीम के कई सदस्य लगे रहे।

जेनिथ कामर्स एकाडमी में नये साल के जश्न के साथ मनाया गया मास्टर उज्जवलका जन्मदिन

पटना 01 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित कामर्स एकाडमी जेनिथ कामर्स  में नये साल के जश्न के साथ रेड रती के डायरेक्टर मास्टश्र उज्जवल का  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।            जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह की ओर से  बोरिंग रोड के वर्मा सेंटर स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी में नये साल के जश्न का आयोजन किया गया था। नये साल के जश्न के साथ ही रेड रती के  डायरेक्टर मास्टर उज्जवल का का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया।  इस  अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामना दी।  समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के सभी बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी  डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , मास्टर उज्जवल, मिस पटना सपना गोयल, कुमार  शानू, कुमार संभव, अभिषेक मिश्रा, विनय राय, विशाल कुमार, जीशान समेत कई  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने मास्टर उज्जवल को बधाई और  शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्...