Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

#MGCUB :: राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के दूसरे दिन रानी पद्मावती टीम ने रानी लक्ष्मीबाई टीम को हराया

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह 2023 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, के वि वि के खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण और निर्णायक मंडल सदस्य अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार व संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।  स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्वविद्यालय, खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुल 6 टीम आज कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिसमें रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शामिल हैं।  टीम का नाम महानतम स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम से रखने के पीछे कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की प्रेरणा एवं राष्ट्रधर्मी सोच है। टीम का नाम कुलपति के निर्देशानुसार रखा गया है। मुख्य अतिथि प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल को खेल भावना से खेला

C3 ने दिया 100 युवा लड़कियों को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण. प्रशिक्षुओं में दिखा उत्साह

पूर्वी चम्पारण। केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज के अंतर्गत चल रहे पहल परियोजना के तहत पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के नवयुवक पुस्तकालय में मोतिहारी प्रखंड के युवा किशोरियों के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस कैंप के दो अलग-अलग दिनों में कुल 100 किशोरियों ने हिस्सा लिया. पूर्वी चंपारण जिंला के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं लडकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें. युवा किशोरियों को शिक्षा दृष्टिकोण से यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके जयजय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी, सुषमा कुमारी, महिला थानाध्यक्ष, मोतिहारी, राजकुमार झा, थाना प्रभारी नाका नंबर 01, संदीप ओझा, सी थ्री, राज्य प्रमुख, सोन