बिहार के चौथे कृषि रोड मैप लॉन्च. राष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत के सपना को पूरा करने में बिहार का योगदान बहुत महत्वपूर्ण
बिहार के चौथे कृषि रोड मैप लॉन्च. राष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत के सपना को पूरा करने में बिहार का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रिपोर्ट : नकुल कुमार पटना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना में बिहार का चौथा कृषि रोड मैप (2023-2028) लॉन्च किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने में बिहार का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कृषि बिहार की लोक-संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. बटोहिया और बिदेसिया से लेकर कटनी और रोपनी गीतों तक की बिहार की लोक-संस्कृति और साहित्य की यात्रा ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है. कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था का आधार है। कृषि और संबद्ध क्षेत्र में न केवल राज्य का लगभग आधा कार्यबल लगा हुआ है बल्कि राज्य GDP में भी इसका अहम योगदान है. इस प्रदेश की उन्नति के लिए कृषि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है. बिहार के किसान भाई-बहन खेती में नए-नए प्रयोगों को आजमाने और अपनाने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एक अर्थशास्त्री ने नालंदा के किसानों को “greater than scientists” कहा था. यह बहुत ही