NTC NEWS Media/चकिया
www.ntcnewsmedia.com
मुजफ्फरपुर के बालिकागृह में 34 बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने चकिया के पावर हाउस चौक से मेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया , जिसका नेतृत्व कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने किया ।
मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्टीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर चुकी है। अब तो यहाँ बेटियाँ भी सुरक्षित नही है, यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठ साबित हो रहा रहा है,इतनी बड़ी घटना पर सरकार यानी माननीय मुख्यमंत्री का घटना स्थल पर न जाना काफी दुर्भग्यपूर्ण है।
इस सरकार के कई मंत्री इस घटना में शामिल हो सकते है, इसी वजह सरकार इस मामले में इतनी उदासीनता बरत रही है। इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में सरकार या प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है।
वही कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने कहा कि अनाचार तभी होता है जब कायर सदाचारी भी किसी कृष्ण के इन्तजार में चुप बैठते हैं, जबकि चीरहरण हो रहा हो !आज अपने 34 बेटियों के सम्मान में बिहार किसी बड़े बदलाव के लिए नही जागता दिख रहा है,जबकि दिल्ली में 1 निर्भया के लिए लोगों ने सड़क पर ऐसी लड़ाई लड़ी की उसे तो इंसाफ मिला ही और बाकि के बहुत सी निर्भया की भी रक्षा हुई।इस निर्णायक घड़ी में हमे सरकार की मामले की लीपापोती को समझते हुए,जन जन की आकांक्षा को जनआवाज बना सरकार की चुले हिलानी ही होंगी, तभी कल हमारे बहन बेटियों की भी रक्षा हो पाएगी। जिला संयोजक टिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी घटना निश्चित रूप से बिहार को शर्मशार करने वाली है, इस पर अब तक कोई ठोस करवाई न होना सरकार के लिए शर्मनाक है।
साथ मे अनिकेत कुमार अर्जुन ने कहा कि चकिया की धरती से यह विरोध बिजर सरकार के कुकृत्यों का जबाब है, बिहार सरकार बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली सरकार बन गई है।
मौके पर युवा नेता आज़ाद आलम, आकाश सिंह, रोबिन कुमार, जिशान्त कुमार, SRAP कॉलेज के अध्यक्ष शनि कुमार, मौके पर कैंडल मार्च में अनिकेत पाण्डेय, पुष्पेन्द्र के द्विवेदी, विक्की ठाकुर, विशाल प्रताप सिंह, टिंकू श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, अनिकेत कुमार अर्जुन, धीरज जैन, सलाउद्दीन खान, मदन कुमार साह, आज़ाद आलम, अभिषेक सिंह, सुबोध यादव, बिट्टू कुमार,विवेक कुमार,जीशान, अमित कुमार,आकाश सिंह, सूरज राम, मनोज पासवान, अभिषेक मिश्रा आदि के साथ दर्जनों लोग शामिल थें।
Comments