अब बिहार के बच्चे भी राॅकेट लाॅच करेंगे:-निशांत गौरव
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
आज अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर
बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा(समस्तीपुर) में पहली बार "स्पेस टेक्नोलॉजी " पर अपार संभावनाएं विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आईआईएससी बंगलौर के पूर्व रिसर्चर व रूस के मास्को स्थित मिसाईल एवं एइरोनाॅटिक्स डिपार्टमेंट में स्पेस टेक्नोलॉजी के रिसर्चर निशांत गौरव जी ने समस्तीपुर जिला के अलावे सीमावर्ती बेगूसराय,खगड़िया व दरभंगा जिला के ग्रामीण तबके खासकर सरकारी स्कूल व काॅलेज के छात्र-छात्राओं को राॅकेट लांच,ड्रोन उड़ाने व सैटेलाइट लांच करने का गुर बताया साथ-साथ इसके विभिन्न कम्पोनेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
इस दौरान युवा वैज्ञानिक निशांत गौरव ,क्लब के संस्थापक ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन व युवा शिक्षाविद प्रीतम कुमार शाही जी पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।
युवा वैज्ञानिक निशांत गौरव जी ने यहाँ के छात्र-छात्राओं को कहा कि अगली बार जब भी इंडिया आगमन होगा तो सबसे पहले रोसड़ा आकर यहाँ सरकारी स्कूली और काॅलेज के बच्चों के साथ मिलकर राॅकेट लांच करेंगे जो कि हमारे बिहार के इतिहास में पहली बार होगी। युवा वैज्ञानिक ने अपने संबोधन के दौरान भारत के युवा पीढियों के बारे में कहा कि भारत का युवा विश्व में सबसे अधिक मेहनती और प्रतिभाशाली हैं लेकिन यहाँ के युवा अपने प्रतिभा का उपयोग गलत दिशा में करते हैं इसलिए हमारा देश पिछड़ा हुआ है। अगर सभी युवा पीढ़ी अपने ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करे तो हम चीन,जापान,कोरिया जैसे देशों को टेक्नोलॉजी के मामले में मात दे सकते हैं।
अपने संबोधन के दौरान भारतीय युवाओं के संदर्भ में यह भी कहा कि यहाँ के युवाओं में हनुमान जी जैसे ऊर्जा भरा है,सिर्फ उस ऊर्जा को सकारात्मक रूप में उपयोग हो। इसका अहसास दिलाने वाला कोई योध्दा होना चाहिए,जो समय पर युवाओं को कांउसेलिंग करके उनके ऊर्जा का अहसास दिला सके।अंत में बीएसएस क्लब के द्वारा दी जा रही शिक्षादान और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए चलाये जा #Selfie_with_tree अभियान का भूरी-भूरी प्रशंसा किया।
इस अवसर पर सेल्फी विद ट्री अभियान के संस्थापक राजेश कुमार सुमन वैज्ञानिक गौरव कुमार एवं संस्थान के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष
NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि..... " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है । हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी को भी वैज्
Comments