Skip to main content

Posts

“साइबर क्राइम”……सावधानी ही सर्वोपरि है: IPS रतन लाल डांगी, डीआईजी, छत्तीसगढ़

“साइबर क्राइम”……सावधानी ही सर्वोपरि है: IPS रतन लाल डांगी, डीआईजी, छत्तीसगढ़ आज के अंक में छत्तीसगढ़ रेंज के डीआईजी एवं मशहूर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग के विषय में बता रहे हैं …… छत्तीसगढ़। आईपीएस डांगी के अनुसार यदि आप सोशल मिडिया (फेसबुक, वाट्सएप इत्यादि) पर बने हुए है ,तो निश्चित रूप से साइबर क्रिमिनल्स की निगाह आप पर भी बनी हुई है ,वो कभी भी आपकी असावधानी का फायदा उठाकर आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता हैं,आपकी छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं । आपकी सावधानी ही आपको उनके चंगुल से बचा सकती हैं।  आपको इन बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए ।(विशेषकर महिलाओं और बच्चों को) ऑनलाइन वायलैंस अगेंस्ट वीमेन एंड गर्ल्स, ए वर्ल्ड वाइड वेकअप कॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली लगभग एक तिहाई महिलाएं किसी-न-किसी तरह के साइबर अपराधियों के निशाने पर होती हैं। इंटरनेट की बढ़ती सुविधा की वजह से अपराधी को खुद उसी जगह पर अपराध करने के लिए रहना जरूरी नहीं है। इस तरह के अपराध या तो किसी एक व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह ...

बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है: राधामोहन सिंह

             बजट 2019-20 के बारे में सांसद सह पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि ये बजट गांव,गरीब एवं किसान को समर्पित बजट है। श्री सिंह ने कहा कि ये बजट न्यू इंडिया बनाने वाला एवं देश को नई ऊंचाई पर लेकर जाने वाला बजट साबित होगा।        श्री सिंह ने कहा कि ये बजट देश के अन्नदाता को ऊर्जा-दाता बनाने के संकल्पित बजट है। मोदी सरकार शून्य बजट-खेती अर्थात उर्वरक एवं कीटनाशक के प्रयोग के बिना खेती के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है। बजट 2019-20 में इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बजट में किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में ई-नाम से जोड़ने,वर्ष 2022 तक 1000 किसान उत्पादक संगठनों का निर्माण, फार्म उद्यमिता को प्रोत्साहन, 2 करोड़ किसानों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने एवं खेती में निवेश को बढ़ावा देने जैसी घोषणाऐं देश के अन्नदाता का जीवन स्तर सुधारने में अहम साबित होगी।       श्री सिंह ने कहा कि विगत 5 वर्षों में मोदी सरकार के ...

भोजपुरी फिल्म कुली No.1’ बनी साल की पहली छमाही में सबसे बड़ी फिल्‍म

मुंबई। निर्देशक लालबाबू पंडित और सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली No.1’   का जलवा एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस देखने को मिला है। साल 2019 की पहला छह महीना पूरा हो चुका है, ऐसे में भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर कई फिल्‍में रिलीज हुईं। कईयों का कारोबार दुरूस्‍त रहा है। मगर ‘कुली No.1’ को पहली छमाही में दर्शकों ने सर आंखों पर रखा, जिस वजह से यह फिल्‍म अब तक काफी सफल साबित हुई है। आपको बता दें कि इस ईद बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ के साथ खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘कुली No.1’ रिलीज हुई थी। फिल्‍म को बिहार – यूपी के साथ नेपाल, दिल्‍ली और मुंबई में भी खूब सराहा गया। यही वजह है कि फिल्‍म को अप्रत्‍याशित सक्‍सेस मिली है। हालांकि अभी ‘कुली No.1’ का बंगाल और पंजाब में रिलीज होना बांकी है। ट्रेड पंडितों का फिल्‍म के सक्‍सेस के बाद कहना है कि अगर फिल्‍म की कहानी अच्‍छी होगी, तो दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख करेंगे ही। लालबाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी ने ये साबित कर दिया है। उनकी सभी फिल्‍में एक से बढ़कर एक रहीं, चाहे बात जिला चंपारण की हो या संघर...

this party has always been with me and is my life’s blood and forever: Rahul Gandhi

It is an honour for me to serve the Congress Party, whose values and ideals have served as the lifeblood of our beautiful nation. I owe the country and my organisation a debt of tremendous gratitude and love. As President of the Congress Party, I am responsible for the loss of the 2019 election.  Accountability is critical for the future growth of our party. It is for this reason that I have resigned as Congress President. Rebuilding the party requires hard decisions and numerous people will have to be made accountable for the failure of 2019. It would be unjust to hold others accountable but ignore my own responsibility as President of the party. Many of my colleagues suggested that I nominate the next Congress President. While it is important for someone new to lead our party, it would not be correct for me to select that person. Ours is a party with a profound history and heritage, one of struggle and dignity that I deeply respect. It is woven into the fabric of Indi...

एएनएम,आशा फैसिलेटर एव स्वास्थ्य कर्मीयो की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न, चिकुनगुनिया पर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।

रमगढ़वा। रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, आशा फैसिलेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों  की साप्ताहिक बैठक चिकित्सा पदाधिकारी  डॉक्टर प्रहस्त कुमार की अध्यक्षता में हुई । उक्त बैठक में डेंगू और चिकनगुनिया पर  आवश्यक दिशा निर्देश, सबंधित एएनएम, आशा फैसिलेटर को नोडल पदाधिकारी डॉक्टर  प्रहस्त कुमार द्वारा दिया गया। साथ ही कल से नियमित टीकाकरण में  रोटावायरस वैक्सीन को शामिल किए जाने  सबंधी भी जानकारी दी गई। इस अभियान की शुरुआत पखनहिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 से किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख द्वारा उदघाटन  किया  जाएगा। इस मौके पर सुशांत कुमार, गौतम पांडे, केयर  इंडिया के निवित कुमार, एएनएम प्रेमलता  कुमारी, ललिता कुमारी, शोभा कुमारी, इंदु  कुमारी, मंजु कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना  कुमारी, रंजना पटेल, मालती सिन्हा, रीता कुमारी, आशा बबीता कुमारी, प्रतिमा देवी, उमरा खातुन, किरण कुमारी, महिला पयॅवेक्षिका तानिया गुप्ता, नमिता सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।। x

शुद्ध प्राणवायु एवं प्राकृतिक संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी: ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन

वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब  में आयोजित 1 सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । "सेल्फी विथ ट्री"मुहीम के तहत आयोजित इस कार्यशाला के द्वितीय दिन छात्र-छात्राओं के बीच वन के महत्व के बारे में पौधा वाले गुरुजी राजेश कुमार सुमन द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया।। उक्त मौके पर"सेल्फी विथ ट्री" मुहीम के संस्थापक  व पौधा वाले गुरू जी व ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन ने कहा कि जीवन चाहिए तो वृक्ष लगाएं। वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहता है। जहां हमें प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन पौधों से मिलता है, वही पक्षियों का बसेरा वृक्ष पर होता है। वृक्ष जो अनवरत कट रहे हैं। वह आने वाले समय में पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी खतरे का सूचक है। और हमें समय रहते हुए इसके लिए संभल जाना होगा। पौधा वाले गुरु जी कहते हैं कि इस चुनौती के सामना करने के लिए सभी को अपने जीवन में कम से कम 18 पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही पौधे को सुरक्षित बचाना भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए। एक पौधे का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।  उन्होंने कहा कि पौधे नहीं रहेंगे तो जीवन नहीं रहेगा...