Skip to main content

Posts

आसाराम बापू के भक्तों ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महापर्व

पकड़ीदयाल। पकड़ीदयाल प्रखंड के चोरमा पंचायत में हरिओम भवन के परिसर में गुरुपूर्णिमा के निमित्त संत आसाराम बापू के साधकों द्वारा सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित विनोद मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। भक्तों के भक्ति का नजारा देखकर यह कहा जा सकता है कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा उनके अपने अनुभव पर आज भी भारी है। सत्संग के पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष बच्चा सिंह ,वीरा प्रसाद यादव, शिवजी प्रसाद उर्फ हरि ओम जी, राज किशोर सिंह, चंद्रमणि सिंह, नंद किशोर सिंह, सुरेश प्रसाद चौरसिया, बृजेश जी, राकेश जी, बसंत यादव, मगन देव पटेल, लल्लन यादव, गजाधर गुप्ता, कौशल किशोर दिलीप यादव, राजन सिंह आदि साधक उपस्थित थे।            

अपनी मांगो को लेकर 18 को शिक्षक करेंगें विस का घेराव

तुरकौलिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक राजकीय मध्य विद्यालय तुरकौलिया बालक में हुई। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं संचालन संयोज...

भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक

तुरकौलिया। सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय प्रसाद साह की अध्यक्षता मे मंगलवार को कवलपुर स्थित अनि...

अपनी जादुई आवाज से संगीत जगत को सुशोभित कर रहे हैं डा.मनीष सिन्हा

        बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा.मनीष सिन्हा ने चिकित्सा के साथ ही संगीत के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने अबतक के करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और कामयाबी का परचम लहराया। बिहार की राजधानी पटना में जन्में मनीष सिन्हा के पिता वीरेन्द्र कुमार सिन्हा और मां श्रीमती माधुरी सिन्हा ने पुत्र को अपनी राह चुनने की आजादी दे रखी थी। बचपन के दिनों से ही मनीष सिन्हा की रूचि संगीत की ओर थी। मनीष सिन्हा को संगीत की प्रारभिक शिक्षा अपनी मां और प्रोफेसर श्रीमती माधुरी सिन्हा से मिली। माधुरी सिन्हा पार्श्वगायन किया करती थी। मनीष सिन्हा स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्क़तिक कार्यक्रमों में पार्श्वगायन किया करते और इसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करती।       मनीषा सिन्हा ने मैट्रिक तक की पढ़ाई राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और पटना मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई की। इसके बाद मनीष सिन्हा आंखो में बड़े सपने लिये मायानगरी मुंबई आ गये जहां उन्होंने एक...

बॉलीवुड बिहार की बेटी प्रणति राय प्रकाश करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

मुंबई/15 जुलाई। इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर प्रणति राय प्रकाश बॉलीवुड में फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' से डेब्यू करने जा रही है।      मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर प्रणति राय प्रकाश अब फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में डेब्यू करने जा रही है।         लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले अजय कुमार सिंह निर्मित और  मनोज झा निर्देशित इस फिल्म में प्रणति राय प्रकाश के अलावा जिम्मी शेरगिल, माही गिल , नंदिश सिंह,सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुधीर पांडे , यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर, और मनोज पहवा की मुख्य भूमिका है।यह फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी।         फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।  प्रणति  इन दिनों फिल्म फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।फिल्म की चर्चा करते हुये प्रणति ने बताया कि फिल्म में उन्होंने नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाल...

मिस्टर, मिस एवं मिसेज स्टार इंडिया 2019 का आडिशन संपन्न

पटना । एसएसआर प्रोडक्शन और फनडन इंटरटेनमेन्ट के सौजन्य से विद्यापति मार्ग स्थित मंडपम हॉल में मिस्टर, मिस एवं मिसेज स्टार इंडिया 2019 का ऑडिशन सम्पन्न हो गया।     पटना में प्...

मुझे बेकरार न करना........नकुल कुमार साह की कलम से

मैं प्रेम पत्र नहीं लिख सकता, इसका इंतजार न करना । दिल में जो राज हो, उसे राज ना करना । कुछ लिखना, भूल से ही सही,मेरे वास्ते, जल्द भेजना , मुझे बेकरार न करना । भूल से ही सही, हमने यदि कुछ पूछ लिया हो तुम से, प्रण्य बंधक उन बातों का,  दिल से आन न करना। मेरे स्नेह का बंधन, तुमसे ही बंधा है, याद रखना, इससे कभी इन्कार न करना। और जो करती हो तुम, रातों में इंतजार हमारा। और इधर भी मन ढ़ूंढ़ता है, सोशल साइट्स का इंबाक्स सारा। और जब आधी रात में, इतने प्यार से, गुड नाईट कहती हो, नींद के आगोश में, जाकर मेरा जिया जलाती हो, कसम से तुम्हारी ये आदत, मुझे पूरी रात सोने नहीं देती हैं। तुम्हारा कलमकार आशिक #नकुल कुमार contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563