पटना । एसएसआर प्रोडक्शन और फनडन इंटरटेनमेन्ट के सौजन्य से विद्यापति मार्ग स्थित मंडपम हॉल में मिस्टर, मिस एवं मिसेज स्टार इंडिया 2019 का ऑडिशन सम्पन्न हो गया।
पटना में प्रारंभ हुआ यह ऑडिशन देश के 14 अन्य राज्यों में भी होगा। ऑडिशन में बॉलीवुड के सितारे डांसर एक्टर प्रियांक शर्मा, महताब आलम, अंकित चैहान, शम्मी सिंह राजपूत, राशिद नदीम ने जज की भूमिका निभाई। इस मौके पर शम्मी सिंह राजपूत एवं राशिद नदीम ने ऑडिशन के आयोजन के पीछे के उद्वेश्य के संबंध में बताया कि हर क्षेत्र में बिहार की प्रतिभा का डंका बजता है लेकनि फिल्म एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में अभी भी हमारी पहचान सशक्त नहीं है। हम भी चाहते हैं कि मिस फेमिना इंडियामें यहां के प्रतिभागी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और यहां के यूथ को भी बड़ा प्लेटफार्म मिले।
आडिशन में प्रदेष के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 40 प्रतिभागियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। फनडन इंटरटेनमेन्ट के फाउंडर वाकिफ अमान ने कहा कि इस आडिशन के जरिए प्रदेष के प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का एक बढि़या मौका मिला है । युवा यदि इसे अपना कैरियर के रूप में लें तो इस फील्ड में भी आगे बढ़ने का काफी अवसर हैं। पर्सनैलिटि ग्रुम कर और कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर कर बिहार के युवा भी देश के पैमाने पर काफी नाम कमा सकते हैं।
विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष
NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि..... " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है । हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी क...
Comments