Skip to main content

Posts

वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय में एक सेमिनार का हुआ आयोजन

बिहार सरकार, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर, एनएसएस रेजीओनल डायरेक्टर पटना एबं एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस इकाई के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के नेतृत्व में आज एल.एन.डी कॉलेज कैंपस में पौधारोपण एबं जागरूकता अभियान के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण दुबे का मूर्ति को माल्यापर्ण के माध्यम से किया गया। माल्यापर्ण कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने मंच संचालन करते हुए अपना स्वागत भाषण में समाज के सभि बर्गो के लोगो को एबं कॉलेज प्रशासन को अभिबादन ब्यक्त करते हुए उनका सहयोग के लिए अपना आभार ब्यक्त किये। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलएनडी कॉलेज के प्रचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद सिंह, पीजी डीपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस, बिहार यूनिवर्सिटी, डॉ. राजेश कुमार सिंहा, हेड

समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम संपन्न

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलने वाले इस समर इंटर्नशिप में एम एस कॉलेज के एन एस एस वोलंटीयर द्वारा बंजरिया थाना के चौलाहाँ गाँव के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग को रोककर कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के विषय में जागरूक किया गया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे के निर्देशन में एन एस एस टीम का नेतृत्व कर रही सुषमा कुमारी द्वारा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय, चैलांहा में पौधारोपण किया गया। साथ ही चैलांहा गाँव के मांझी टोला में महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। बाजर पर उपस्थित कुछ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एन एस एस सदस्य द्वारा कपड़े का झोला भी बांटा गया। इस अभियान में एहतेशाम, रिशु, फैजान, खूशबू, रिचा, अंकिता और प्रतिज्ञा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस

मिशन सैनिटेशन के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी की एनएसएस टीम ने फैलाई जागरूकता

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस के मिशन सैनिटेशन टीम द्वारा शहर के आसपास के गांवों में भ्रमण करके  प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग एवं  उसके रिसाइकल को  समझाने का प्रयास किया गया। मुंशी सिंह कॉलेज की एनएसएस टीम द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के बच्चों को इससे संबंधित जानकारियां दी गई एवं प्लास्टिक के बोरे से दो डस्टबिन एक सूखे कचरे के लिए एवं एक गीले कचरे के लिए बनाने की विधियां बताई गई। इसके साथ ही साथ वेस्ट वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों आदि को अपने दैनिक जीवन में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है घर के सजावट में उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है की विधियां बताई गई इसके साथ ही साथ कंपोस्ट खाद बनाकर उसका उपयोग करना भी सिखलाया गया एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय की दीवार पर स्वच्छता के जागरूक को लेकर बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग किया गया साथ ही साथ गांव में वृक्षारोपण, ब्लीचिंग पाउडर की छिटाई का भी काम किया गया। मिशन सैनिटेशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा पूरे गांव की कचरे को एक ट्रैक्टर में जमा कर उन्हे एक जगह पर रखा गया तथा स्थानीय

राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान, प्रत्येक कैंपस में बनाएगी अपनी यूनिट

  मोतिहारी। हिंदुस्तान की प्रत्येक कैंपस में अपनी यूनिक बनाकर  शैक्षणिक व्यवस्था में  राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी से की गई ।                                                 उक्त मौके पर नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में  शुरू किया गया है जो 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए नगर मंत्री ने कहां की शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, ITI तकनिक शैक्षणिक संस्थान आदि कैंपस में अभाविप की एक इकाई गठन किया जाएगा और प्रत्येक कैंपस में अपनी एक यूनिट बनाएगी, जिसमे 16 से 20 छात्रों की संख्या रहेगा। वही दूसरी ओर चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने बताया कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक क

कॉलेज कैंपस में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

मोतिहारी। बिहार सरकार, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर,एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस इकाई के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के नेतृत्व में कल एल.एन.डी कॉलेज कैंपस में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।उक्त सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहेंगे एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार। उक्त जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने एलएनडी कॉलेज के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं गैर शिक्षकर्मियों को भाग लेने का अनुरोध किये। एबं उन्होनो बताया कि सेमीनार में भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को एनएसएस के ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किये इस वन महोत्सव को दौरान समाज के सभी वर्ग के लोग अपने अपने घर, ऑफिस, संस्थान, कार्यस्थल पर पौधारोपण कर समाज एबं पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाए। वन महोत्सव दिनांक 1 से 15 अगस्त तक पूरे बिहार में मनाया जाएगा।

ABVP कल्याणपुर: सेल्फी विद केंपस यूनिट की शुरुआत

मोतिहारी। आज एबीवीपी कल्याणपुर के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत श्री सालिक प्लस टू उच्च विद्यालय बाकरपुर मे सेल्फी विथ कैंपस यूनिट की शुरुआत की गई । स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत पांडे ने बताया कि सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक देशव्यापी अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का लक्ष्य है ताकि राष्ट्रवाद का व्यापक स्तर पर विस्तार हो सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया जाएग। जिस यूनिट का उद्देश्य रहेगा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा करें। राष्ट्र के

सैलून के तीन साल पूरे होने पर, केक काटकर मनाया गया जश्न

पटना/ 01 अगस्त। राजधानी पटना के मशहूर शहनाज हुसैन सिग्नेचर सैलून के तीन साल आज पूरे हो गये। शहनाज हुसैन सिग्नेचर सैलून के तीन साल पूरे होने का जश्न केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सैलून की प्रबंधक शानिका मनोज ने बताया कि यह उनका तीसरा ब्रांच है। उन्होने पहले बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड में भी ब्रांच खोले थे। उन्होंने बताया कि हमें इस बात की बेहद खुशी हो रही है कि शहनाज हुसैन सिग्नेचर सैलून ने आज तीन साल पूरे कर लिये हैं। शानिका मनोज ने बताया कि महिला हो या पुरुष उसकी हार्दिक इच्छा होती है कि वह सुंदर दिखे। खासकर पर महिलाओं की योग्यता के साथ-साथ अगर सुन्दरता भी हो तो उनके व्यक्तित्व में चार चांद लग जाते हैं। अत:आज प्रत्येक नारी खुद को सुंदर एवं आकर्षक प्रदर्शित करना चाहती है। उसकी इसी चाहत ने आज एक नए कैरियर को पंख लगा दिए हैं। यह कैरियर है- ब्यूटीशियन का। बतौर ब्यूटीशियन आप खुद को दो प्रकार से व्यवस्थित कर सकती हैं- खुद अपना ब्यूटी पॉर्लर खोलकर अथवा प्रतिष्ठिïत ब्यूटी पॉर्लरों में नौकरी करके। शानिका मनोज ने बताया कि ब्यूटीशियन के क्षेत्र में काम करने के लिए मन बना रहे युवाओं के लिए यह