Skip to main content

Posts

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन , दिल्ली एम्स में सुषमा स्वराज ने ली अंतिम सांस

मोतिहारी /नकुल कुमार  14 Feb 1952  to  6 Aug 2019 दिल्ली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं।  कुछ घंटों पहले ही उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जहां एम्स में उनका निधन हो गया। महज 4 घंटा पहले ही उन्होंने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री को अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर बधाई दी थी एवं अपने संदेश में उन्होंने कहा था कि इसी दिन को देखने के लिए प्रतीक्षा कर रही थी। स्व. सुषमा स्वराज सबसे कम उम्र की महिला सांसद थी एवं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच अपनी सशक्त महिला के रूप में पैठ बनाई थी।  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री के मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि हमने एक महान नेत्री को खो दिया। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में नितिन गडकरी सहित तमाम नेताओं का दिल्ली एम्स पहुंचना शुरू हो गया है

कश्मीरी बहनों पर घटिया कमेंट करने वाले भारतीय नहीं हो सकते: नकुल कुमार

मोतिहारी /नकुल कुमार            आजादी के बाद 70 बरस...40 हजार कुर्बानियाँ... हमने इस दिन के लिए कतई नहीं दी है कि हम कश्मीरी बहनों पर अनर्गल फब्तियां कसें। क्योंकि हम हिंदुस्तानी हैं पाकिस्तानी आर्मी के भगोड़े, लुटेरे कबायली नहीं.....अब आगे.... दुनिया के कई देशों में गिरोह वाली सत्ता चलती रही है जिसमें कबीले एवं उसके सरदार की कहानियां हमें ज्यादा सुनने को मिलती है खासतौर से अरब जगत का इतिहास खंगाला जाए तो यह सारी चीजें ज्यादा है। जहां हर कबीले का एक सरदार होता है सरदार के एक इशारे पर कबीले के लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। और वह सरदार ही कबीले की सुरक्षा,भोजन-पानी, दिशा, ज्ञान विज्ञान आदि का मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक होता है। यहां कबीलों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होती है एवं उस प्रतिस्पर्धा का मूल धन क्षेत्र एवं स्त्रियां होती हैं एक कबीला दूसरे कबीले पर हमला सिर्फ इसलिए करता है ताकि वह उसके आर्थिक संसाधन एवं सुंदर स्त्रियों को प्राप्त कर सकें, इतिहास के बहुतेरे पन्नों में आप ने इन सभी बातों को पढ़ा होगा। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में इसकी विवेचना की जाए तो

धारा 370 हटाए जाने पर मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी अकाश सिंह ने दी बधाई

मोतिहारी। नकुल कुमार मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के रालोसपा के पूर्व प्रत्याशी एवं राधा मोहन सिंह के मुख्य प्रतिद्वंदी आकाश कुमार सिंह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने कि निर्णय का समर्थन किया है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आकाश सिंह ने अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए दिखा की मेरा देश सबसे पहले है बाकी सब बाद में।

सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी में नई इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी  में इकाई गठन की गई। TSV प्रमुख दुर्गेश रंजन ने बताया की अभाविप द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार- प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में देश के विभिन्न महाविद्यालय, प्लस टू विद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान के माध्यम से संपर्क कर छात्रों से संवाद के उपरांत इकाई का गठन किया गया। TSV प्रमुख दीपक कुमार ने बताया की विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अभाविप की गतिविधियों एवं छात्र हितेषी उद्देश्य की   जानकारी दी गई, जिसमें प्रत्येक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक 20 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। वहीं अभाविप के बैनर तले सेल्फी लेकर सभी को देश हित एवं शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए उत्साह वर्धन किया गया है।   मुंशी सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा की से

धारा 370 विधेयक लोकसभा में पारित होने के साथ ही जिला भाजपा ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया को लेकर सतर्क एवं सचेत रहने की सलाह

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 A को निरस्त करने के विधेयक को लोकसभा में पारित होने पर आज संध्या 05 बजे से भाजपा जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकताओं के साथ आम नागरिक शामिल होकर हर्ष व्यक्त करने के साथ ही साथ जयघोष के साथ उपस्थित कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने उद्गार व्यक्त किया।   उक्त अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने कहा कि कश्मीर समस्या के स्थायी निदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह कठोर किन्तु सार्थक क़दम है और इसका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। केंद्र सरकार के इस निर्णय से कश्मीर में स्थायी अमन व शांति की राह निकलेगी। श्री अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया को लेकर सचेत और सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि विखंडित करने वाली शक्तियां अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकें। साथ ही कश्मीरियों के साथ पूरे देश वासियों को सौहार्द और प्रेम का पुल बनाने की आवश्यकता है ताकि देश की मुख्य धारा के साथ उनका जुड़ाव मजबूत हो। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्य

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न, बड़ी संख्या में सदस्य बनाए जाने पर सभी ने किया संतोष व्यक्त

मोतिहारी। भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर आज महिला मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता चित्रांश ने तथा संचालन मीना मिश्रा ने किया। बैठक में जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद, जिला सदस्यता प्रमुख विनोद कुशवाहा, पुतुल पाठक, उषा कुमारी, वंदना मेहता, प्रभावती देवी, गायत्री देवी सहित सभी प्रमुख नेत्रियां उपस्थित रही। बैठक में महिला मोर्चा द्वारा बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जाने पर संतोष व्यक्त किया और साथ ही इस अभियान को और गति देने का संकल्प दुहराया गया। जिलाध्यक्ष संगीता चित्रांश ने कहा कि सभी 27 मंडलो में बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जा रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि मोतिहारी विधानसभा से हमेशा सर्वाधिक सदस्य बनते आये हैं और इस बार भी बिहार में सर्वाधिक सदस्य मोतिहारी से ही बनेंगे। जिला सदस्यता प्रमुख विनोद कुशवाहा ने कहा कि 1लाख सदस्य मोतिहारी में बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पार

डांस के क्षेत्र में कामयाबी के बाद अब फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं अनुमति सिंह

पटना। डांस के क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराने के बाद अनुमति सिंह ने अब फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा इंडिया 2019 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिसेज फोटोजेनिक और मिसेज टैलेंटड का खिताब अपने नाम कर लिया।        उड़ीसा में जन्मीं अनुमति सिंह के पिता श्री रवीन्द्र नाथ दास रेलवे में कार्यरत थे जबकि उनकी मां श्रीमती गोलापी देवी दास गृहणी हैं। दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी अनुमति को उनके घर वालों ने अपनी राह खुद चुनने की आजादी दे रखी थी।बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस से प्रभावित होने की वजह से अनुमति सिंह उनकी तरह ही डांस के क्षेत्र में नाम रौशन करना चाहती थी। अनुमति स्कूल में होने वाले श सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस परफार्म किया करती और जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करती थी। अनुमति सिंह ने अपनी प्रारिंभिक शिक्षा उड़ीसा से पूरी की। इस बीच उनकी शादी बिजनेस मैन श्री अभय प्रताप सिंह से हो गयी।अनमति सिंह यदि चाहती तो विवाह के बंधन में बनने के बाद एक आम नारी की तरह जीवन गुजर बसर कर सकती थी लेकिन वह डांसिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती थ