Skip to main content

Posts

धूमधाम से मनाया गया देवजानी मित्रा का जन्मदिन

पटना 23 अगस्त। आईग्लैम की डायरेक्टर देवाजनी मित्रा  का जन्मदिन आज धूमधाम से यहां मनाया गया।        देवजानी मित्रा सुबह परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय मंदिर पहुंची और वहां भक्तिपूर्ण भाव से पूजा अर्चना की। देवाजनी मित्रा को सैकड़ों मित्रों ने फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप, ट्विटर एवं मोबाइल पर जन्मदिन की बधाइयां दी है। शाम को देवाजनी मित्रा जन्मदिन पाटलिपुत्रा स्थित इमारत अपार्टमेंट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिजनेस स्कूल और आईग्लैम के फाउंडर आशीष कुमार झा , एमवे के दिग्गज जीतेन्द्र,रीना, तालकेश्वर, नीतु, गौरव, विकास, अमित, जयश्री, अचल कुमार, राज इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर राज, दिनेश, संजय, निशा, ममता  सिन्हा समेत कई लोगों ने देवजानी मित्रा का उनके जन्मदिन पर बधाई दी। देवजानी मिश्रा ने विशेष रूप से अपने माता-पिता एवं गुरू प्रियमवद और सुनीता सिंह से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर आईग्लैम और बिजनेस स्कूल की टीम ने जन्मदिन समारोह में भी शिरकत की और देवाजानी मित्रा को बधाई एंव शुभकामनायें दी।        देवजानी मित्रा ने कहा कि हम आभार प्रकट करते हैं अपने सभी शुभचिंतको

मोतिहारी में श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 66 साल के थे। जेटली की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। अपनी खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, वह राज्यसभा के सदस्य थे। जेटली का इलाज अमेरिका में हो चुका था। जेटली के निधन का समाचार पाकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। अरुण जेटली के निधन पर भाजपा संगठन जिला मोतिहारी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में अरुण जेटली के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी संवेदना प्रकट की। गौरतलब है कि 28 दिसंबर को 1952 में नई दिल्ली पैदा हुए अरुण जेटली ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से की जबकि स्नातक की पढ़ाई श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की। साल 1974 में वो दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे।        अरुण जेटली के निधन

प्रेमी ऑटोवाला का टीजर हुआ लांच एक्शन व डॉयलाग का दिखा तड़का ,दर्शको ने किया मेकिंग की तारीफ़

पटना। पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म"प्रेमी ऑटोवाला"का एक्शन व डायलॉग रहित टीजर  आज  यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसीयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर लांच होते है भोजपुरी ट्रेड पंडितो में कौतूहल मच गया है, खासकर ऑटो चालक फ़िल्म के टीजर को अपना संघर्ष मानते है,उन्हें यह टीजर बहुत ही पसंद आ रहा हैं। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा, दीपक सर्राफ,सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी अभीनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा, आयज़ खान,संजय वर्मा, बबलू खान,अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं। फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार,संगीत आशीष वर्मा,गीतकार आर आर पंकज व,कुंदन प्रीत,डीओपी साहिल जे अंसारी, संकलन गुर्जन्त सिंह, एक्शन फिरोज खान,डांस सुदामा मिंज, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है । फ़िल्म के टीजर की शुरुआत प्रमोद प्रेमी के शानदार डायलॉग व एक्शन हो  रहा है वही अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक्सी

छात्रहित-राष्ट्रहित सर्वोपरि संकल्प के साथ LND College Motihari परिसर से अभाविप ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत।

 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराएगी विद्यार्थी परिषद                               मोतिहारी / नकुल कुमार साह मोतिहारी। आज ABVP, मोतिहारी द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय परिसर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम,जिला संयोजक राजन सिंह, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, महिला कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है। यह हमेशा से ही छात्र हित में कार्य करता रहा है। नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने बताया की महाविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों से आए लगभग 500 सौ छात्रों ने एब

भाजपा संगठन पर सदस्यता अभियान के तहत मधुबनी घाट के कई वार्डों में 300 लोगों को दिलाई गई पार्टी की सदस्यता

मोतिहारी। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत मधुबनी घाट के वार्ड नं- 8,9,10 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मधुबनी घाट, बरदाहा, बासमानपुर, गोड़वा पंचयात,सिरसा माल में गहन सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 300 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।      उक्त अवसर पर राजेश सिंह, मैदान मोहन सिंह, अशोक प्रसाद, लाल बाबू साह, धर्मेंद्र प्रसाद, मनोज बैठा, विजय प्रसाद, चुन्नू सिंह, रंजन सहनी, मदन सहनी, सीताराम निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सदस्यता अभियान को लेकर ABVP मोतिहारी ने किया जिला बैठक का आयोजन ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सदस्यता प्रभारी प्रिंस गौतम, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा एवं जिला संयोजक राजन सिंह की मौजूदगी में मोतिहारी के स्थानीय आर एस एस कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रियेश गौतम ने कहा कि इस बार अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रभारी की घोषणा कर दी गई है। इस बार नगर, विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिग संस्थान, छात्रावास में भी प्रभारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर सदस्यता प्रभारी रिषु राज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का उद्घाटन 20 अगस्त को मुंशी सिंह महाविद्यालय से किया जाएगा। इस बार जिला से 25,000 हजार सदस्य बनाना है। अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सिर्फ छात्रहित में कार्य करता है। इस बार सभी नगर टीम बड़ी जोर-शोर से टोली बनाकर अपना योगदान देगी। नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन ने कहा कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रहित एवं छात्रहित को लेकर छात्रों के बीच इस व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।इसके लिए सदस्यता प्रभारी की घोषण

राखी पर बहन को दिया अपराध न करने का वचन

मध्य प्रदेश। जब आप सोच लेते हैं कि आप अपने कर्म अपने व्यवहार एवं अपनी बौद्धिक कुशलता से अपने विचारों से समाज में परिवर्तन ला सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सत्य संकल्प फलित होने लगता है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के रायसेन के जेल में हुआ। जहां बतौर जेल अधीक्षक तैनात हिमानी ने जेल में बंद कैदियों को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांध कर एक मिसाल पेश की एवं सबसे अपराध न करने एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने का वचन लिया। उक्त मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी ने रक्षाबंधन के अवसर पर जिन कैदियों की बहन नहीं आ पाई उन्हें  उन्होंने स्वयं ही राखी बांधा। लगभग 50 से ज्यादा कैदियों को राखी बांधकर राखी के बदले सभी कैदी भाइयों से अपराध मुक्त जीवन जीने का वचन लिया। इसके मायने की ओर ध्यान दिया जाए तो जेल का निर्माण सुधार के लिए ही किया गया था एवं अपराधियों को यहां रखकर उनकी मेंटल काउंसलिंग के साथ साथ समाजिक डिसिप्लिन सिखाई जा सकें। ताकि वे अपराध मुक्त होकर फिर से समाज में सामाजिक जीवन जी सकें। जेल में कैदियों को राखी बांधने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी चर्चा में हैं। उनके इस अनोखी पहल का चार