छात्रहित-राष्ट्रहित सर्वोपरि संकल्प के साथ LND College Motihari परिसर से अभाविप ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत।
20 अगस्त से 5 सितम्बर तक जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराएगी विद्यार्थी परिषद
मोतिहारी। आज ABVP, मोतिहारी द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय परिसर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम,जिला संयोजक राजन सिंह, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, महिला कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है। यह हमेशा से ही छात्र हित में कार्य करता रहा है।
नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने बताया की महाविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों से आए लगभग 500 सौ छात्रों ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की है । नए सदस्यों को विद्यार्थी परिषद के विचारों से अवगत कराया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति की भी जानकारी दी जा रही हैं।
मुंशी सिंह महाविद्यालय सदस्यता प्रभारी उजाला कुमार ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव सिर्फ विद्यार्थी परिषद को ही प्राप्त है। इस छात्र संगठन की सक्रियता कॉलेज कैंपस में सालों भर रहती है। इसी वजह से छात्र-छात्राएं विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। और विद्यार्थी परिषद हमेशा ही छात्र-छात्राओं के सुख-दुख में आगे रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस छात्र संगठन से जुड़कर देखें, निश्चित रूप से यह संगठन आपको अपने परिवार के रूप में दिखेगा।
उक्त मौके पर जिला सदस्य प्रभारी प्रियेश गौतम, नगर सदस्यता प्रभारी रिषु राज, पएल.एन.डी सदस्यता प्रभारी शिवम सवर्ण, आदित्य सिंह, रवि सिंह, पंकज कुमार, शेषणारायन शर्मातेज प्रताप, प्रसांत कुमार, आदि उपस्थित थे।।
चांद की कक्षा में पहुंचा chandrayaan-2 अगले माह 7 सितंबर को होगी लैंडिंग
Comments