ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहें,.... सुबह से ऐसे मैसेज आ रहे हैं कि आप जीत चुके हैं tata safari कार और आप सफारी कर लीजिए या पैसे लीजिए बस अकाउंट में 6450 रुपए पहले रजिस्ट्रेशन के रूप में जमा कराना है और उसके 5 मिनट बाद आपके अकाउंट में ₹ 1200000 आ जाएंगे ऐसे सुबह से 10 कॉल आ चुके हैं मैंने कंफर्मेशन के लिए उससे पूछा कि भैया यह किस नियम के तहत मिल रहे हैं तो उसने कहा भैया आपने कभी खरीदा हुआ था तो जिसके तहत आप को यह प्रोफाइल हो रहा है मैंने पूछा भाई कंपनी कौन सी है तो उसने बताया कि हम Snapdeal कंपनी से बोल रहे हैं मैंने कहा कि अगर इस तरह की कोई भी ड्रावर हुआ होगा तो कंपनी की वेबसाइट पर तो होना चाहिए बोला कि भैया हुआ है लेकिन वेबसाइट पर तभी लोड होगा जब आप 6450 रुपया हमारे अकाउंट में डाल दोगे शक का पहला पॉइंट यही था फिर मैंने उससे पूछा अच्छा यह बताओ हमने कहीं ऐसा तो नहीं सुना है कि रजिस्ट्रेशन बाद में हो और ड्रॉ पहले हो जाए तो वह थोड़ा सा पकड़ा गया मेरे मन में भी था कि भैया मैंने मोबाइल Snapdeal कंपनी से खरीदा था तो मैं कंफर्म करने लगा कि चलो और कुछ पूछते हैं मैंने कहा ठीक है तुम अपना बताओ तुम अपना आधार नंबर बताओ अपना वोटर आई कार्ड बताओ फिर वह बोला हां हां मैं तुरंत ही भेज देता हूं और वह नहीं भेज पाया शक की दूसरी गुंजाइश यहां शुरू हुई उसके बाद मैं जब उसको पूरा इंफॉर्मेशन लेना चालू किया तो बोला अपना अकाउंट नंबर दे दो मैंने कहा भैया रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार अपना अकाउंट नंबर किसी को नहीं देना है अपना पैन कार्ड अपना आधारकार्ड अपना ATM का नंबर या पासवर्ड किसी को नहीं बताना है फिर मैं तुमको कैसे दे दूं अगर तुम को पैसा भेजना है तो ऐसा करो उस का चेक बना रखे और तुम हमको भेज दो हमें एड्रेस हमारे एड्रेस पर भेज दो क्योंकि अगर हम सामान खरीदे होंगे तो हमारा एड्रेस तो तुम्हारे पास होगा ही तब वह सब पकड़ा गया सब की तीसरी पॉइंट यही थी उसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है तब तो पूरा तरह से हम कंफर्म होगा कि भैया यह तो जरूर हम लोगों को चुटिया बना रहा है और यह ठगने वाले गिरोह हैं आप भी बच के रहिए ऐसे गिरोह से जहां तक मेरा सोचना है क्योंकि Snapdeal कंपनी अगर कोई भी ड्रग कर आती होगी तो सबसे पहले इसका कन्फर्मेशन वह अपनी वेबसाइट को दे देगी ना भैया हमने 100000 लोगों का जो रजिस्ट्रेशन कराया था उसका हमने ड्रा कराया है जिसमें से फलाने फलाने व्यक्तियों को यह उपहार मिला है इतना ही नहीं हमने दूसरे तरीका से उसको पकड़ने की कोशिश की कि वास्तव में वह सच बोल रहा है या गलत कि वास्तव में वह सच बोल रहा है या गलत फिर हमने दूसरे नंबर से उसको कॉल किया कि भैया आपका मिस कॉल आया था तो अचानक से फोन लगा रहे हैं अरे मैं जयपुर से बोल रहा हूं और आपको Tata Safari जीत चुके हैं आप ₹6450 जल्दी से अकाउंट में डाल दो मैं आपको अकाउंट नंबर भेज देता हूं और और आप जीत जायेंगे एक सफारी कार या आपके अकाउंट में ₹12 लाख भेज दिया जाएगा अब यहां पर वह पकड़ा गया कि भैया नया नंबर हम कॉल कर रहे हैं किंतु वह कैसे जाना कॉल हम ही कर रहे हैं और पहले बताया था कि हम दिल्ली से बोल रहे हैं और नया नंबर से कॉल किया तो बताया कि हम जयपुर से बोल रहे हैं
अतः इस लेखनी के माध्यम से मैं यही बताना चाहता हूं की शॉर्टकट में धनवान बनने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए इससे आपके साथ धोखा भी हो सकता है जैसे मेरे साथ होते होते बचा अतः सावधान रहिए सतर्क रहिए एवं अपने पर्सनल डिटेल्स किसी से भी साझा ना कीजिए जनहित में जारी
धन्यवाद
Journalist Nakul
NTC CLUB MEDIA
Comments