कल मेरी मुलाकात हमारे हमारे मैट्रिक जीवन के सोशल विज्ञान के शिक्षक हरिओम सर से हुईv सोशल विज्ञान के बहुत बड़े जानकार व अच्छे शिक्षक हैं सामाजिक विज्ञान में इतिहास नागरिक भूगोल से कॉल मी मनोविज्ञान आदि को इतनी अच्छी ढंग से सर पढ़ाते हैं कि आप पता भी नहीं चलेगा कितना पढ़े और सब कुछ समझ में आ जाएगा बोर फील नहीं होंगे हां मैट्रिक के दिनों में जब हम लोग पढ़ते थे तब बड़ा मजा आता था 2008 बैच के सभी स्टूडेंट सर को काफी मिस करते हैं सर का व्यवहार ही इतना अच्छा था और है भी कि अनुकरणीय है आजकल सर सरकारी स्कूल के शिक्षक हो गए हैं और आज भी बच्चों को अपने ज्ञान अनुभव से लाभान्वित कर रहे हैं निश्चित रूप से ज्ञान सीमा से परे है उसकी शिक्षा देना एक शिक्षक का कर्तव्य सर आप बखूबी निभा रहे है
मेरी हरिओम सर से मुलाकात नाइंथ क्लास में हुई थी नए-नए हरिओम सर आए थे और हमेशा गर्दन पर बटन लगाया रहते थे हम लोग को बड़ा अजीब लगता था मन में जितनी जिज्ञासा थी जितने प्रश्न थे उन सब का समाधान हरिओम सर के माध्यम से हुआ इतिहास जानने की मेरी बहुत ज्यादा जिज्ञासा थी भूगोल के बारे में बहुत सारी जानकारियां जो कि मेरे मन में समुद्र की लहरों की भांति ही आती थी उन सब का समाधान हरिओम जिसके माध्यम से हुआ हरिओम शरण आती नहीं थी बल्कि उसका एक अच्छा नोट्स बनवा देते थे हम लोगों को प्रश्न ढूंढने उसका उत्तर पता करने उत्तर बनाने आदि की सारी जानकारियां दे देते थे कभी-कभी पिटाई भी करते थे और बहुत अच्छा लगता था इस तरह से हरिओम सर से हम लोग काफी घुलमिल गए थे काफी जुड़ गए थे और यही जुड़ा है जो आज तक बना हुआ है
हम किसी से मिलते हैं तो उसका WhatsApp नंबर बहुत सारे कांटेक्ट नंबर जानने की जिज्ञासा रहती है इसी जिज्ञासा की पूर्ति के लिए मैंने सर से कहा सर अपना कोई WhatsApp नंबर कोई ईमेल या Facebook ID बता दीजिए सर थोड़ा सा गंभीर हो गए हैं और उन्होंने कहा मैं कुछ पारिवारिक बहुत ज्यादा है स्मार्टफोन नहीं दे पाए हैं और निकट भविष्य में खरीद लेंगे फिर आपको बता देंगे कि WhatsApp नंबर कितना है इतना सुनते मैं सन शेर आ गया भीतर ही भीतर खुद को प्रश्नोत्तरी करने लगा कि मैंने ऐसा प्रश्न क्यों पूछा जल्दी मेरे पति को चेंज की और बताया कि शराब बहुत अच्छा पढ़ाई करते थे और अभी आपको हम बहुत मिस करते हैं मैं ही नहीं बल्कि हमारे बैच के सभी स्टूडेंट गर्ल्स बॉयज सब आपको मिस करते हैं और फिर से मैंने उनका कांटेक्ट नंबर लिया सर को प्रणाम किया
मैट्रिक के दिनों में बहुत सारी शिक्षकों का बहुत सारा ज्ञान दिया हरि ओम UPSC की तैयारी करते थे और सर जी का रिजल्ट भी हुआ था लेकिन फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाया सर काफी उदास थी कि मैंने मेहनत तो बहुत की थी लेकिन वह फल नहीं मिल पाया जिसकी आशा थी किंतु संघर्ष संघर्ष जारी रखें और तब से आज तक अपने ज्ञान के लाभ ज्ञान से समाज को बच्चों को लाभान्वित करते आ रहे हैं निश्चित रूप से सर के त्याग बलिदान को नहीं बुलाया जा सकता सर के बच्चों के पति और बच्चों का सर के प्रति जो समर्पण भाव था उसे नहीं भुलाया जा सकता हरिओम सर हम सभी आपको बहुत मिस करते हैं बहुत याद करते हैं आप उन सभी शिक्षकों की तरह शाइनिंग स्टार की तरह है जिन्हें हम लोग हमेशा याद करते है
नकुल कुमार
#Teaching_and_Journalism
#mb_8083686563
#बचपन #पढ़ाओं #आन्दोलन
#NTC #CLUB #MEDIA
Comments