मोतिहारी में चंपा वृक्षारोपण का अभियान युद्धस्तर पर चला रहे करोड़पति सुशील कुमार लगातार प्रसिद्धि पाते जा रहे हैं किंतु इन सबके बीच उन्होंने इस कार्यक्रम की समीक्षा की है एवं अपने Facebook पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि...
मित्रों ,
कोई भी काम धीरे धीरे लेकिन लगातार होता है तो वो ज्यादा स्थाई होता है ।
चम्पा से चम्पारण कार्यक्रम जब शुरू किया गया तो यही उद्देष्य था कि हम सभी चम्पारण वासी चम्पा के महत्व को समझे और अपने दरवाजे पर चम्पा का पौधा लगवाएं और इस पौधे से प्रेम करें क्योंकि इस पौधे ने हमारे इतने बड़े और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर जिले को अपना नाम दिया है ।
जब शुरू किया गया था तो मुझे नही लग रहा था कि ये इतनी जल्दी इतना बड़ा रूप ले लेगा । लेकिन काफी खुशी की बात है हम अपने उद्देश्य में सफल हो गए ।
मित्रों मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूँ कि जब भी आप चम्पा का पौधा लेने जायें नर्सरी वाले भाई से इसको कैसे लगाया जाए, कहाँ लगाया जाये ,इसमें कितना पानी डाल जाये आदि बातें जरूर पूछ लें क्योंकि सिर्फ पौधा ही नही लगे वो बड़ा भी हो फूल भी खिलें भी ।
इन दिनों चम्पा का पौधा आते ही तुरत खत्म हो जा रहा है मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप अपने दरवाजे पे चम्पा का पौधा लगवाना है ये ध्यान में रखिये लेकिन हड़बडाना नही है ये मुहिम तो उस समय तक चलेगी जिस समय तक प्रत्येक घर के दरवाजे पर चम्पा का कम से कम एक पौधा न लगे और इसमें किसी भी प्रकार के समय का कोई बंधन नही होगा ।
हम सभी साथी गण हँसी खुशी से इस कार्यक्रम को चला रहे हैं किसी प्रकार का कोई दबाव नही है क्योंकि जो सबसे बेहतरीन काम होता है वो दबाव मुक्तऔर समय के बंधन से भी मुक्त होकर ही किया जाता है ।
अतः अपने इस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से करोड़पति सुशील कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे बंधन मुक्त होकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें एवं चंपा के एवं उनके संरक्षण संवर्धन करके चंपा से चंपारण चंपा से चंपारण चंपारण अभियान को सफल बनावे
Comments