NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI
प्लास्टिक से बचने की अपील
जैसा कि आप जानते हैं कि चंपारण शुरू से ही क्रांति की भूमि रही है चंपारण ने जिस क्रांति को जिस आंदोलन को जिस मुद्दे को मुखरता से उठाया है वह मुद्दा पूरी दुनिया में खड़ा भी हुआ है और उससे समाज लाभान्वित हुआ है चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि का शुभ हो चाहे वह गांधी का युग हो चाहे वह वर्तमान में मोतीझील आंदोलन के जनक अंसार उल हक का आंदोलन हो चाहे चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार का आंदोलन हो या वर्तमान में मोतिहारी के युवा शोधार्थी अभिषेक रंजन तथा केशव जी का प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का आंदोलन हो
मोतिहारी के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक नया अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत मोतिहारी के लोगों से अपील करेंगे कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग ना करें एवं अधिक से अधिक कपड़ा से बने बैग उपयोग करेंइतना ही नहीं केशव कृष्णा ने कहा कि एक अनोखी पहल है जिसमें आप सबों से आगे आने की हाथ जोड़कर विनती है, एक पुराना पैंट हमें दान करिये , हम इसका झोला बनाकर लोगों को देंगे। #चम्पा_से_चम्पारण की पूरी टीम इसके लिए अब सक्रिय होगी।
इससे समाज में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की एक जागरूकता जगेगी।
यह पूछे जाने पर कि इस कार्यक्रम का मूल रूप से आईडिया कहां से आया पर युवा शोधार्थी अभिषेक रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम का idea कृष्ण केशव एवं मेरे दिमाग की उपज है। और इस नेक काम को शुरुआत करने का पूरा श्रेय केशव कृष्णा जैसे निःस्वार्थ समाजसेवी को जाता है। जिन्होंने सिलाई मशीन की भी व्यवस्था कर ली है। पिक्चर में ग्रीन टीशर्ट में खड़े शख्स केशव कृष्णा हैं। इस मुहीम की पूरी योजना और कार्यान्वित करने का पूरा रोड मैप इन्होंने तैयार किया है। इस मुहीम के असली हीरो केशव कृष्णा जी हैं। उनके ही प्रयास से ये सफल हो पाया है।
आज इस मुहीम की शुरुआत माननीय जिलाधिकारी श्री रमण कुमार ने की। उन्होंने इस मुहीम की सफलता के लिए हर संभव लोगों से आगे आकर पुराने पैंट दान करने को कहा। और आगे भी इससे जुड़े रहने की बात कही। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की अपील की।लगे हाथ अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने जिलाधिकारी रमण कुमार सिंह मोतिहारी मीना बाजार के आसपास लगने वाले जाम एवं उससे निजात पर भी चर्चा की । जब जिलाधिकारी ने जाम का हल पूछा तो मुख्य समस्या, अतिक्रमण और गलत पार्किंग पे ऐक्शन लेने के लिए उनसे निवेदन किया। उन्होंने तुरंत फ़ोन करके स्थिति का जायजा लिया। आशा है कि उनके इस आश्वासन को अमली जामा भी पहनाया जाये। जिलाधिकारी से मिलने के बाद अभिषेक रंजन एवं कृष्ण कृष्णा ने एक नारा दिया
#आप_हमें_पुराने_कपडे_दो , #हम_आपको_झोला_देंगे।

Comments