NTC CLUB MEDIA/Lok Sabha
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक वाक्य ऐसा भी हुआ कि जिस समय राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे थे एवं अपने प्रश्नों से सरकार को घेर रहे थे उसी क्षण राहुल गांधी ने छुआछूत की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी छुआछूत होता रहा है उसके बाद अचानक से राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर मोदी से गले मिलने चलें गए इतना ही नहीं Rahul Gandhi प्रधानमंत्री जी के सामने जाकर उनसे उठने का आग्रह किया जब प्रधानमंत्री जीने का आग्रह स्वीकार नहीं किया तब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठे बैठे हुए जबरदस्ती गले मिल कर लौटने लगे तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया और हाथ मिलाकर उनके काम में कुछ कहा ।
इतना ही नहीं राहुल गांधी जब लौटकर अपनी सीट पर आएं दोनों ने आंखों से कुछ इशारा किया प्रधानमंत्री जी के पास जाना जाकर उनसे इस तरह से गले मिलना एवं लौट के आना आने के बाद आने के बाद आंखें चमकाना यह बात यह पूरी घटना स्पीकर सुमित्रा महाजन गुजरात को नागवार गुजरा उन्होंने तुरंत ही इस पर राहुल गांधी को डांट लगाई स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मोदी से सदन के बाहर एक बार नहीं हजार बार गले मिलो लेकिन इस समय वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है और उनके साथ ऐसा बिहेव अच्छा नहीं है सुमित्रा महाजन ने कहा कि आगे से सभी सदस्यों को इस बात का रखना चाहिए
इस घटना के बाद सदन के बाहर हो भीतर राहुल गांधी की बहुत ही फजीहत हो रही है लोग इसे अविश्वास प्रस्ताव में राहुल गांधी की कॉमेडी का तड़का बता रहे हैं लेकिन यह घटना एकाएक घटा कुछ देर के लिए सब कोई संसार आ गया पूरा सदन शांत हो गया
Comments