चंपारण के लाल एवं बॉलीवुड के एक्टर सुनील कविराज ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने मैसेज में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं एक्टर सुनिल कवि राज युवाओं के लिए संदेश देना चाहता हुँ कि अपना लक्ष्य निर्धारित करों और खुद की बनाई जिंदगी जिओ । सफलता को पाने के लिए दुःख,तकलीफ तो झेलना पड़ेगा फिर रुकना क्यूँ अपना रास्ता खुद बनाओ ।
जब तुम सफलता के मार्ग पर चलोगे तो साथ कोई नहीं होगा इसलिए अकेले चलना सिखों । जब सफल होंगे तो पुरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी । लोगों के आलोचनाओं से सीख लो और खुद को सूरज की तरह तपने दो, तभी चमकदार कैरियर होगा ।
पत्थर की तरह रोना छोडो नहीं तो कंकड बनने में देर नहीं होगा । खुद से प्यार करना सीखों, कील की भाँति सिधे मत रहना नहीं तो लोग दिवाल में ठोक देंगे ।
तुम्हारे सपने की तुम्हें हौसला देगा इस लिए खुली आँखों से सपने देखो । तुम्हारे सकारात्मक सोच पर निर्भर करता है कि तुम क्या बनोगे । इसलिए जो बनना चाहते हो वैसी सोच रखो । दर्द, तकलीफ, परेशानी, दुःख, भुख,प्यास ,आलोचना ही तुम्हारे दोस्त है तो इन्हें गले लगाओ , सफलता तुम्हारे कदम चुमेगी ।
✒Sunil Kavi Razz
(Actor Bollywood & Tv Serial )
Comments