पटना। पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म"प्रेमी ऑटोवाला"का एक्शन व डायलॉग रहित टीजर आज यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसीयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर लांच होते है भोजपुरी ट्रेड पंडितो में कौतूहल मच गया है, खासकर ऑटो चालक फ़िल्म के टीजर को अपना संघर्ष मानते है,उन्हें यह टीजर बहुत ही पसंद आ रहा हैं। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा, दीपक सर्राफ,सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी अभीनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा, आयज़ खान,संजय वर्मा, बबलू खान,अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं। फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार,संगीत आशीष वर्मा,गीतकार आर आर पंकज व,कुंदन प्रीत,डीओपी साहिल जे अंसारी, संकलन गुर्जन्त सिंह, एक्शन फिरोज खान,डांस सुदामा मिंज, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है । फ़िल्म के टीजर की शुरुआत प्रमोद प्रेमी के शानदार डायलॉग व एक्शन हो रहा है वही अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक...