Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

मां दुर्गा के रूप में नजर आयेंगी काजल राघवानी

पटना 05 अक्टूबर। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार काजल राघवानी मां दुर्गा के अवतार में नजर आयेंगी। हिंदुओं का महापर्व ‘ नवरात्र ’ हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास और पूरे भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। देवी दुर्गा के नौ रूप हैं शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री हैं। नवरात्र का अर्थ नौ रातें होता है। इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं।        मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को पेश करने की परिकल्पना को बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह ने साकार किया है।द शेड्स इन के फोटोग्राफर ने नामचीन मॉडलस के जरिये बयां करने की कोशिश की है। मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को मशहूर मेकअप आर्टिस्ट अनवेसा बरूआ ने खूबूसूरती से साकार किया है जबकि कलाकारों की ड्रेस सज्जा रश्मि सिंह के विरागो:बुटिक ने तैयार की है।     बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर ...

कुछ अच्छा करने का संकल्प करके हम बापू के राम राज्य के सपने को पूरा कर सकते हैं: एन. के. साह

जिस क्षण हम ठान लेते है कि हम कुछ अच्छा करके रहेंगे उस क्षण हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रामराज के संकल्प को पूरा कर देते हैं... यह  एक ऐसा संकल्प है जिस संकल्प में सभी शामिल है जाति धर्म भेदभाव आदि का कोई स्थान नहीं है सिर्फ एक चीज जो हम सब में समान दिखती है वह है मानवता। और मानवता के विकास के साथ ही भारत जब आगे बढ़ेगा तो 21 वी सदी के इस भारत को पूरी दुनिया मुड़ कर देखेगी कि भारत किस तरह से पर्यावरण संरक्षण साफ सफाई के साथ-साथ अध्यात्म और मानवता को भी स्वयं में समेटकर पूरी दुनिया के उत्थान के लिए आगे बढ़ रहा है और फिर पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति में स्वयं को शामिल किए बगैर नहीं रह पाएगी। www.ntcnewsmedia.com चंपारण के संदर्भ में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि चंपारण दुनिया की जीती जागती ऐसी क्रांतिकारी भूमि है जिसने रक्तहीन क्रांति करके, गांधी को महात्मा बनाकर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक देश को पश्चिमी लुटेरी ब्रिटेन सरकार से मुक्त कराने में अपनी सर्वप्रथम एवं असरदार भूमिका अदा की। अहिंसा की मुक आवाज जब मुखर होती है तो काफी दूर तक जाती है और यह आव...