लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के 50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन हुआ।
पिछले आठ दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलनेवाला इस समर इंटर्नशिप में एनएसएस वालंटियर्स के द्वारा मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इसके तहत मोतिहारी के ग्रामीण एबं बाढ़ग्रस्त इलाकों, मोतिहारी शहर, सदर हॉस्पिटल, गांधी स्मारक, बालिका गृह आदि स्थानों के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण एबं उसकी संरक्षण, बिजली की सही इस्तेमाल एबं सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रेरित करना, ट्रैफिक के प्रति जागरूकता, पॉलीबैग के बदले कपड़े का बैग का इस्तेमाल, ग्रामीणों को खेती के साथ साथ गेर-खेती कार्य मे भाग लेके आर्थिक रूप से खुद एबं महिलाओं को सशक्तिकरण के विषय में जागरुक किया गया।
एलएनडी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि "मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा यह बताते हुए की एलएनडी कॉलेज मोतीहारी के एनएसएस इकाई राष्ट्रनिर्माण में सक्रियता के साथ अपना योगदान दे रहा है एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के नेतृत्व में। उनके नेतृत्व में वालंटियर्स द्वारा समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जाने वाला कार्य काफी सराहनीय है। गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना एवं उनहे तथा उनके माता-पिता को स्वास्थ्य के प्रति सदैव तत्पर रहने के प्रति विशेष शिक्षा देना असली देश सेवा है।
एनएसएस के हमारे समर्पित छात्र-छात्राएं अपने टीम लीडर रविकांत पांडेय के नेतृत्व में सोलर ऊर्जा तथा ट्राफिक के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं एनएसएस वालंटियर्स तथा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी को विशेष धन्यवाद देता हु की उन्होंने ग्रामीण लोगों को आर्थिक सशक्तिकरण के छेत्र मे जागरूक किया है । मैं उनके उज्जवल भविष्य को कामना करता हूं।"
एनएसएस टीम का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर रविकांत पाण्डेय ने बताया कि आज कार्यक्रम के अंतिम दिन एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा पतौरा एवं उसके आसपास इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वक्षता, बिजली का सदुपयोग, पालीथिन से होने वाले आदि विषय के साथ साथ महिलाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार एबं राज्य सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं जैसे "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ", किशोरियों के सशक्तीकरण के लिए राजीव गांधी योजना
(सबला), इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वाधार घर योजना, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा किसान भाइयों को सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एबं उन्हें गैर-खेती कार्य को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा समाज मैं अपना रचनात्मक कार्यों के माध्यम से चलाए गए विभिन्न विषय पर जागरूकता अभियान को उनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है बताया एबं इसके लिए उन्होनो उनका धन्यवाद किया एवं उम्मीद जताया कि उनके एनएसएस वॉलिंटियर्स राष्ट्रीय लेवल पर अपना एक पहचान बनायेंगे एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे
आज के अभियान में एनएसएस वॉलिंटियर्स विकास कुमार, रितिक राज, अमन कुमार मिश्रा, रितेश राज आदि उपस्थित थे।
Comments