विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सौजन्य सेबैंक रोड मोतिहारी में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।
मोतिहारी। आज मोतिहारी के बैंक रोड स्थित अमन क्लीनिक के पास रोटरी क्लब मोतिहारी, जिला प्रशासन मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, उपकृति संस्था मोतिहारी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन अभिमन्यु कुमार डॉ अमरेंद्र कुशवाहा मनोज जयसवाल एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
उक्त कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को फूल की माला पहनाकर, प्रेम पूर्वक हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने का अनुरोध किया गया इसके साथ ही साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करने का अनुरोध किया गया एवं इसके अहमियत को समझाया गया।
सभी सदस्यों ने बैंक रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि हम लोग सड़क जागरूकता अभियान के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं। यह कार्यक्रम शहर में अभी लगातार चलेगा,उसके पश्चात यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए दंडित किया जाएगा।
रोटरी क्लब के AG महेश सिन्हा ने बताया कि लोग अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों का पालन करें।
रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया की हेलमेट नहीं लगाने सीट बेल्ट नहीं लगाने तथा यातायात का पालन नहीं करने से पूरे हिंदुस्तान में लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है एवं लोग अपाहिज हो रहे हैं इसलिए सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन ने लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष रोड एक्सीडेंट में हजारों लोग काल कवलित हो जाते हैं। जिसके मूल में सड़क नियमों का पालन न करते हुए गाड़ी चलाना, आवश्यकता से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते वक्त सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना जैसे कारण शामिल होते हैं। सरकारी अथवा गैर सरकारी स्तर पर इस तरह के
कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने से समाज मैं अवश्य ही जागृति आएगी एवं लोग अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ अनूप कुमार, डॉ जयदीप कुमार, अमित कुशवाहा, डॉक्टर मदन राज, सुधीर गुप्ता, अजय कुमार, राहुल गुप्ता, लोकेश कुमार, अंगेश कुमार, अजय यादव, भागीरथ प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, नरेश प्रसाद यादव, आदि लोगों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई ।।
Comments