मोतिहारी। नकुल कुमार
मोतिहारी। आधुनिकरण के साथ साथ लोगों में अपनी पुरानी परंपराओं को नए ढंग से मनाने का रिवाज चल पड़ा है। आज भी जब ग्रामीण संस्कृति की ओर हम पलट कर देखते हैं तो पाते हैं कि सावन के महीने में जहां महिलाएं हरी चूड़ी एवं हरी साड़ी पहनकर सावन के झूले का आनंद लेती हैं सावन के गीत होते हैं तो वहीं दूसरी ओर पुरुष भी सावन के गीत पथ ताल ठोकते नजर आते हैं।
अपनी इन्हीं संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए पिछले दिनों मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें चंपारण की युवतियां एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की बड़ी बात यह रही कि अपने इस छोटे से शहर में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियों में मिस इंडिया की फर्स्ट रनर अप ममता राव बतौर जज वहां मौजूद थी।
कार्यक्रम में सावन महोत्सव के साथ साथ रैंप वॉक, डांस इत्यादि कार्यक्रम किए गए जिसमें सावन क्वीन का ताज केतकी शर्मा ने अपने नाम किया इसमें प्रथम रनर अप शताक्षी, द्वितीय रनर अप विशाखा सिंह रहीं।
कार्यक्रम की आयोजक व चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल की को-डायरेक्टर डॉक्टर हिना चंद्रा ने फोन लाइन पर बातचीत के दौरान उक्त कार्यक्रम के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा कि पहली बार चम्पारण में ऐसा महसूस हुआ कि महिलाएं मंचो के अभाव में आगे नही आती थीं और जैसे ही उन्हें अवसर मिला, उन्होंने अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाया। जिसमे उनके घर वालो ने भी पूर्ण रूप से सहयोग किया।
Comments