#सीतामढ़ी। बाल दिवस के अवसर पर पौधे वाले गुरुजी #ट्रीमैन_सुजीत_कुमार के बुलावे पर चंपारण जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु(चाचा नेहरू) का चित्र इस प्रकार उकेरकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
जिससे सीतामढी सहित पूरे देश-विदेश में इसका संदेश गया। इसका आयोजन एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को समर्पित कवि सम्मेलन सह राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों एवं शिक्षकों को एक-एक पौधा ट्री मैन/पौधा वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार के हाथों भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में #कवि गीतकार गीतेश, मुकेश मालाकार, आनंद मिश्रा,आचार्य जितेंद्र झा, सुरेश लाल कर्न,गुफरान राशिद,मोहम्मद कमरुद्दीन नदाफ इत्यादि ने अपने-अपने पंक्तियों के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया।
दर्शक भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का हौसला बढ़ाया जिससे कवि भी एक से बढ़कर एक अपनी रचना सुनाते जा रहे थे।
इस कार्यक्रम में ट्रीमैन सुजीत कुमार के बुलावे पर चंपारण से विक्रम कुशवाहा एवं लीची रत्न से सम्मानित गणेश जी, मुजफ्फरपुर से शिक्षक साथी संजीव समीर ,मुकेश गुप्ता, संतोष शर्मा एवं मुकेश मालाकार । दरभंगा से हास्य कवि आनंद मिश्रा। पूर्व मंत्री बिहार सरकार सीताराम यादव, विधायक सुनील कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला, आरएलएसपी जिला अध्यक्ष राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, एमपी हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक कर्मवीर
पासवान, बृजमोहन मंडल एवं वर्तमान प्रधानाध्यापिका सुजाता जी, पत्रकार साथी रोशन कुमार ,श्याम कुमार ,अंजनी ,नीरज, पंकज ,अमित जी,तुलसी कुमार, राहुल कुमार इत्यादि तथा शिक्षक माधव कुमार, रूपेश पांडे,रघुनाथ कुमार, मनीष कुमार,माधव जी, संजय कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार इत्यादि तथा समाजसेवी अनिल कुमार, डॉ०प्रतिमा आनंद, प्रभावती दीदी सहित कई सम्मानित साथी सम्मिलित हुए ।
साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में लोकस केमिस्ट्री के छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कवि सम्मेलन का आनंद लिया। कवि सम्मेलन सुनने आइए सभी लोगों को ट्री मैन के हाथों एक-एक पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।
Comments