मोतिहारी। नकुल कुमार
मोतिहारी। जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। इसके तहत एक लघु दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ लुंबिनी भगवान मोतिहारी से शुरु होकर गांधी मैदान का एक चक्कर लगाने के बाद पुनः लुंबिनी भवन पर समाप्त हो गया। इसका नेतृत्व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने दौड़ में सम्मिलित मोतिहारी जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए "हम फिट तो इंडिया फिट" के तहत रन का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया है, उसी कड़ी में इस दौड़ का आयोजित किया गया है ।
उन्होंने कोरोना को परास्त करने के तरीके बताते हुए कहा कि कोरोना को फेस करना है तो व्यायाम करना आवश्यक है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए, प्रतिदिन लोग व्यायाम करें, घूमे फिरे जिससे वह स्वस्थ रहेंगे। इस प्रकार हम कोरोना पर विजय पाएंगे।
कोरोना संक्रमण से बचाओ के तरीके बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमें मास्क का व्यवहार आवश्यक रूप से करना चाहिए। जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।
जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आए हुए युवाओं से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील करते कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं एवं मतदान अवश्य ही करें। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल SVEEP से संबंधित पोस्टर बैनर लगाए गए थे।
आपको बता दें कि पहले या दौड़ गांधी मैदान स्थित लुंबिनी भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए पुनः लुम्बनी भवन पहुंचना था इस दौरान लगभग 11 किलोमीटर की दूरी तय की जाती। किन्तु बाद में कार्यक्रम में फेरबदल किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा निर्णय शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए किया गया।
मालूम हो कि इसके पहले भी चुनाव के दौरान इस तरह के कार्यक्रम SVEEP एक्टिविटीज के तहत की जाती रही है।
S- Systematic
V- Voters'
E- Education and
E- Electoral
P-Participation program
https://eci.gov.in/voter/voter-registration/
जिसका सीधा मतलब यह होता है कि लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करना उन्हें शिक्षित करना एवं इसके साथ ही साथ उनकी अधिक से अधिक सहभागिता को सुनिश्चित करना।।
Comments