रिपोर्ट:: नकुल कुमार
पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश पूजा 19 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा. पिछले कई वर्षों से उत्साही युवाओं द्वारा बड़े भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाता है इस बार मोतिहारी में द्वारा देवी चौक स्थित मंदिर में गणेश पूजा का मुख्य आयोजन किया जाता है. जिसमें भारत के चन्द्रयान एवं गगनयान की झांकी दिखाई जाएगी.
चन्द्रयान गगनयान रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र
श्री गौरी गणपति पूजा समिति के उपाध्यक्ष ने NTC NEWS MEDIA से खास बातचीत में बताया कि इस बार पूरे विश्व में पहली बार सभी देशों में भारत के कदम चंद्रमा पर पड़े हैं इसको लेकर चन्द्रयान-गगनयान की एक झांकी दिखाई जाएगी जो की विशेष आकर्षण का केंद्र में रहेगा.
101 किलोग्राम लड्डू का भोग
वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणेशनाथ को 101 किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. जिसके लिए समिति की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है.
कोलकाता के कारीगर बना रहें हैं विशेष मंडप
वहीं द्वारा देवी स्थान पर जहां तक मंडप का सवाल है तो यह मंडप उड़ीसा के एक बौद्ध मंदिर का मुख्य द्वार की शक्ल में बनाकर तैयार किया जा रहा है.
छप्पन भोग एवं विशाल भंडारा
समिति के उपाध्यक्ष सुमित ने बताया कि इस बार भगवान गणेश को सातवें दिन 56 भोग लगाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर अनंत चतुर्थी के एक दिन पहले 27 सितंबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के दौरान लगभग 4 से 5 लाख लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं.
श्री गौरी गणपति पूजा समिति में
अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, उपाध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, सचिव अजय जायसवाल उर्फ चुन्नु जयसवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, जितेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार एवं अन्य शामिल हैं.
Comments