Skip to main content

Posts

आपके चेहरे पर ये खामोशी अच्छी नहीं लगती............सुना है आप हंसने के शौकीन हैं।

नकुल........ ब्रेकअप कर ले यार।।

ब्रेकअप कर ले यार, अब तो ब्रेकअप कर ले यार। रंग में भंग डालने आई , कुंवारों की सरकार। ब्रेकअप कर ले यार, अभी तो ब्रेक अप कर ले यार। अब झाड़ी के पीछे बैठकर , गप्पे नहीं लड़ाना जी। किसी पेड़ पर लव यू जानू, मैसेज ना छोड़ जाना जी। डार्लिंग डार्लिंग मेसेंजर पे कहना, WhatsApp पर करना प्यार। लो आ गई कुवारों की सरकार। अब तो ब्रेकअप कर ले यार अब तो ब्रेकअप कर ले यार।।

वाह पाण्डेय जी..........

कमाल हो गया, धमाल हो गया। मूंछ हुई काली, चेहरा लाल हो गया। वाह रे मेरे शिक्षक मित्र, ये कैसा हा ल हो गया।

पागलपन

मेरे पागलपन की चर्चा, सारे शहर में फैली है। पर इस पागलपन में भी, तुम्हें पहचानता हूं, यह ख़बर भी, सरेआम कर दो।। कुछ अफवाहें,जो तुमने फैलाई है, कुछ अपनी मिलाकर।चलो, अब उनका काम , तमाम कर दो।। मुझे मालूम न था, कोई मेरे पागलपन का, इतना मुरीद होगा। पहले अफवाहें फैलाएगा, और माफ़ी के बहाने, इतना करीब आएगा।। #नकुल_कुमार "आलोचक" मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण बिहार #मो_08083686563 #मो_08789826276 #Nakul_Tuition_Center #Cashless_Education #बचपन_पढ़ाओ_आन्दोलन #Vision2020 #इक्कीसवीं_सदी_उज्जवल_भविष्य

राजेश कुमार सुमन........ शैक्षणिक क्रांति के सारथी।

कैसे अकेले एक शख्स ने 8 साल में खड़ी कर दी 'बीएसएस क्लब' सरकारी नौकरी की फौज़ भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के विदेश मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी राजेश कुमार सुमन. मूलत: समस्तीप...

नकुल का................. समर्पण

हमसे समर्पण की चाह रखने वाले, ये तो बता, तेरा क्या है समर्पण ? हमसे अर्पण की चाह रखने वाले, ये तो बता तेरा क्या है अर्पण ? तन भी समर्पित, मन भी समर्पित, अब तो बता, मैं क्या करूं अर्पण ।...

शब्द

      शब्द........... शब्दों संग, शब्दों में खोने लगा हूं। आखिर मैं तेरा, होने लगा हूं। मेरी कविता में, शब्दों की मोती है तू। मेरे ख्वाबों की बाहों में, सोती है तू। कई शब्द, बेशब्द हुए, अनाथ पड़े हैं। कुछ गर्व से, कुछ निर्लज्ज खड़े हैं । किसकी लज्जा मैं, किससे छुपाऊं। क्यों न नया, कोई शब्द बनाऊं ।         Words........... With words I started losing. After all, I have started to be. In my poem, You are the pearl of words In the arms of my dreams, You are sleeping Many words, of course, Orphaned. Some pride, some Are shameless standing. Whose disgrace I am, Whom to hide Why not new, Make a word #nakul_kumar "critic" Motihari, Eastern Champaran Bihar 845401 # Mobile_8083686563, 8789826276 # Childhood_readings_and movement #बचपन_पढ़ाओ_आन्दोलन #Cashless_Education # Vision2020 #Khwab_ek_nai_Duniya_Ki