Skip to main content

Posts

हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सोशल मीडिया द्वारा फैल रही हिंसा से संबंधित पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहां की हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है इस तरह की घटना अफवाह के कारण संदेह के कारण होती हैं अतः राज्य सरकार इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करके इस पर नियंत्रण लगा सकती है वहीं दूसरी ओर राजा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़की हिंसा को रोकने में सोशल मीडिया पर वायरल भी अहम भूमिका निभा g हैं वह कुछ ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग करें जिससे इस तरह के रिमूवर को फैलने से रोका जा सके राजनाथ सिंह ने  कहां की केंद्र सरकार समय-समय पर इसके लिए एडवाइजरी जारी करती है पिछली दफा 2016 में इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी ताकि सोशल मीडिया के द्वारा फैल रही अफवाह एवं उसके बाद भड़क रही हिंसा पर लगाम लगाया जा सके इस बार भी जुलाई 2018 में भी इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई निश्चित रूप से लोकतंत्र में किसी भी तरह की  हिंसा का कोई स्थान नहीं है भले ही हिंसा की रोकथाम राज्य का विषय हो किंतु केंद्र सरकार हर संभव राज्य सरकार की सहायता के लिए तैयार है सोशल मीड...

पिपासा......

--: पिपासा :-- ममता मयी पिपासा,                 आशा के गीत गाये। कोई  दयालु  बनकर,                होंठों  पे मुस्कुराये।। असमय उदित हृदय में,                  एैसी सुभाष माला, जिसन...

12 साल तक की बच्चियों से रेप के दोषियों को होगी फांसी, कैबिनेट की लगी मुहर

NTC CLUB MEDIA/TARUN TARAKANT 18.07.2018 कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामलों में मृत्युदंड की सजा के प्रावधान से जुड़े विधेयक पर भी मुहर लगा दी है। इसके तहत 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप की घटना पर मौत की सजा देने का प्रावधान होगा। यह विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने की योजना है। इस संबंध में पहले अध्यादेश लाया गया था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यह फैसला किया गया है। संसद द्वारा मंजूर कर लिए जाने के बाद आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक -2018 आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश की जगह लेगा जिसे बीते 21 अप्रैल को लागू किया गया था।  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला से बलात्कार की घटनाओं पर देश भर में पैदा हुए आक्रोश के बाद यह अध्यादेश लाया गया था। प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने गृह मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए विधेयक के मसौद को अपनी मंजूरी दी।   एक अधिकारी ने बताया कि विधेयक में 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार ...

आसाराम बापू के साधक के साथ हुआ यह अद्भुत चमत्कार

NTC CLUB MEDiA गजरात/motihati मंत्रशक्ति का चमत्कार दोस्तों आपके जीवन में प्रतिदिन कोई ना कोई ऐसी घटना अवश्य करती होगी जिसमें आप किसी देवी शक्ति का हाथ वह ऐसा महसूस करते होंगे लेकिन बहुत बार इन सारी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं अथवा इग्नोर कर देते हैं किंतु एक महिला जो प्रतिदिन एक खास गुरु मंत्र का जप करते थे और उसके जीवन में जो दैनिक चमत्कार हुए उसको आप भी पढ़िए मेरी उम्र 45 साल है और मैं बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं हूँ । मेरे घर ऋषि प्रसाद आती थी पर मैं पढ़ नहीं पाती थी, जिससे बहुत दुःख होता था । 🌹मैं प्रार्थना करती : ‘बापूजी ! मुझे पढ़ना सिखा दो ताकि मैं आपके अमृतवचन पढ़ सकूँ ।’ पिछले साल मैं गुरुपूनम पर पूज्यश्री के दर्शन हेतु जोधपुर गयी । गाड़ी में से बापूजी ने आशीर्वाद दिया । मैं अपलक नेत्रों से गुरुदेव की मधुमय छवि को निहार रही थी । मुझे लगा जैसे गुरुदेव मुझ पर अपनी कृपा बरसा रहे हों । 🌹बापूजी ने सत्संग में एक विशेष योग पर जपने हेतु विद्यालाभ का मंत्र, बीजमंत्र एवं विधि बतायी । कुछ दिन बाद वह योग आया और मैं उस दिन आश्रम गयी । कुछ बहनें वह मंंत्र जप रही थीं, मैंने अप...

प्रारब्ध

-: प्रारब्ध :--    ******* प्रारब्ध  ऎसा  होता,               सोचा  ही  नही है। पुरुषार्थ के निलय में,             धोखा भी कहीं है।। 1 कुसुमित बिषय का चिंतन,                 जब डोलने लगा, दि...

जीवधारा भाजपा मंडल कमेटी की बैठक संपन्न

NTC CLUB MEDIA/जीवधारा 18.07.2018 मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र  के पीपरा कोठी  राम जानकी मंदिर जीवधारा में मंडल कमिटी की बैठक हुई ! इसमें सभी  क्षेत्र से आए हुए लोगों ने  अपने अपने क्षेत्र की बा...

वैशाली इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न।

NTC CLUB MED IA/ महुआ, वैशाली, बिहार । 18.07. 2018 वैशाली जिला इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक महुआ कोल्ड स्टोर के निकट अराधना न्यूज़ के कार्यालय में जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय संगठन को मजबूत करने तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों को इस संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया । बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव उमेश कुमार विप्लवी को फोन पर जान से मारने की धमकी की घटना की बैठक में घोर निंदा की गई। साथ ही साथ आगामी 24 जुलाई को वैशाली पुलिस अधीक्षक से मिल कर जिले में हो रहे पत्रकारों पर असामाजिक घटनाओं को रोक लगाने तथा पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी मांगो को लेकर पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में मुख्य रूप प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी ,प्रदेश सचिव उमेश कुमार विप्लवी, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, डॉ0 पारस नाथ सिंह, दिनेश पासवान, कौशल किशोर सिंह, सुधीर मालाकार, मुजफ्फरपुर के अंजुम शहाब, अज़ीज़ अहमद, अमित कुमार, बिपिन कुमार, जावेद अख्तर फैजी, हरिशंकर, संजीब कुमार ...