NTC NEWS MEDIA/ पकड़ीदयाल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी ने बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स। पकड़ी दयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ "कुमार विजन क्लासेज" मे बच्चों को पढ़ाई का टिप्स देते डीएसपी। छात्रों को सफलता हासिल करने को लेकर 10 से 12 घंटा पढ़ाई करना चाहिये। बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिकता,अनुशासनात्मक एवं संस्कारित ढंग से अध्ययन करना चाहिए। बच्चों को सुबह उठकर माता पिता का पैर छूने के बाद ही पढ़ाई में लगना चाहिए। उक्त बातें पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय ने पकड़ीदयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ " कुमार विजन क्लासेज" के प्रांगण में सैकड़ो छात्रों को पढ़ाई में सफलता का मंत्र देते हुये कहा। लक्ष्य निर्धारित कर करे पढ़ाई ,मिलेगा सफलता डीएसपी श्री पाण्डेय ने नक्सल प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कुमार विजन क्लासेज के प्रांगण में सुबह 7 बजे पहुँच बच्चों को दो घंटे पढ़ाई का टिप्स देते हुए कहा कि आप जितने ऊपर के क्लासेज मे
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं