Skip to main content

Posts

विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष

  NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि.....   " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है ।   हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी को भी वैज्ञा

विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष

  NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि.....   " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है ।   हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी को भी वैज्

बृज बिहारी बने सुगौली विधानसभा अध्यक्ष

NTC NEWS MEDIA/रामगढ़वा                स्थानीय निवासी बृजबिहारी प्रसाद सुगौली विधानसभा के  युवा काँग्रेस  अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।निर्वाचित होने के बाद बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।                 निर्वाचित होने पर बधाइयों का तांता लग गया।बधाई देने वालों में नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव अखिलेस दयाल, रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, कांग्रेस युवा नेता नफीस आलम, रत्नेश कुमार, रामप्रकाश यादव , पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार हैं।

बृज बिहारी बने सुगौली विधानसभा अध्यक्ष

NTC NEWS MEDIA/रामगढ़वा                स्थानीय निवासी बृजबिहारी प्रसाद सुगौली विधानसभा के  युवा काँग्रेस  अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।निर्वाचित होने के बाद बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।                 निर्वाचित होने पर बधाइयों का तांता लग गया।बधाई देने वालों में नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव अखिलेस दयाल, रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, कांग्रेस युवा नेता नफीस आलम, रत्नेश कुमार, रामप्रकाश यादव , पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ससुर श्री राजेंद्र सिंह का निधन

दुखद खबर, भावभीनी श्रद्धांजलि॥ - बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, के " ससुर श्री राजेन्द्र सिंह जी, का निधन हो गया है "॥ - श्री राजेन्द्र सिंह जी, समता पार्टी और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे, वें मढ़ौरा से प्रखंड अध्यक्ष थे। राजनीतिक जगत ने एक महान समर्पित सम्मानित नेता को खो दिया। शत् शत् नमन। Md.Tamanna Jdu Midia cell motihari.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ससुर श्री राजेंद्र सिंह का निधन

दुखद खबर, भावभीनी श्रद्धांजलि॥ - बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, के " ससुर श्री राजेन्द्र सिंह जी, का निधन हो गया है "॥ - श्री राजेन्द्र सिंह जी, समता पार्टी और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे, वें मढ़ौरा से प्रखंड अध्यक्ष थे। राजनीतिक जगत ने एक महान समर्पित सम्मानित नेता को खो दिया। शत् शत् नमन। Md.Tamanna Jdu Midia cell motihari.

बालिका गृह दुष्कर्म मामले के खिलाफ बिहार नवयुवक सेना का कैंडल मार्च

NTC NEWS Media/चकिया          www.ntcnewsmedia.com                 मुजफ्फरपुर के  बालिकागृह में 34 बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने चकिया के पावर हाउस चौक से मेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया , जिसका नेतृत्व कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने किया । मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्टीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर चुकी है। अब तो यहाँ बेटियाँ भी सुरक्षित नही है, यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठ साबित हो रहा रहा है, इतनी बड़ी घटना पर सरकार यानी माननीय मुख्यमंत्री का घटना स्थल पर न जाना काफी दुर्भग्यपूर्ण है।  इस सरकार के कई मंत्री इस घटना में शामिल हो सकते है, इसी वजह सरकार इस मामले में इतनी उदासीनता बरत रही है। इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में सरकार या प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। वही कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने कहा कि अनाचार तभी होता है जब कायर सदाचारी भी किसी कृष्ण के इन्तजार में  चुप बैठते हैं, जबकि चीरहरण हो रहा हो !आज अपने 34 बेटियों के सम्मान में ब