Skip to main content

Posts

मुझे बेकरार न करना........नकुल कुमार साह की कलम से

मैं प्रेम पत्र नहीं लिख सकता, इसका इंतजार न करना । दिल में जो राज हो, उसे राज ना करना । कुछ लिखना, भूल से ही सही,मेरे वास्ते, जल्द भेजना , मुझे बेकरार न करना । भूल से ही सही, हमने यदि कुछ पूछ लिया हो तुम से, प्रण्य बंधक उन बातों का,  दिल से आन न करना। मेरे स्नेह का बंधन, तुमसे ही बंधा है, याद रखना, इससे कभी इन्कार न करना। और जो करती हो तुम, रातों में इंतजार हमारा। और इधर भी मन ढ़ूंढ़ता है, सोशल साइट्स का इंबाक्स सारा। और जब आधी रात में, इतने प्यार से, गुड नाईट कहती हो, नींद के आगोश में, जाकर मेरा जिया जलाती हो, कसम से तुम्हारी ये आदत, मुझे पूरी रात सोने नहीं देती हैं। तुम्हारा कलमकार आशिक #नकुल कुमार contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563

नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं को पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया गया

समस्तीपुर। पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हमें हर शुभ कार्य पर पौधे रोपित करने चाहिए, उनकी समय-समय पर उचित देखभाल करें। ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्हें शुद्ध आक्सीजन भी मिल सके। उक्त बातें  कहना है पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए चलाये जा रहे "सेल्फी विथ ट्री"मुहीम के संस्थापक पौधा वाले गुरू जी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन का। श्री सुमन अपने निजी कोष से 150 अमरूद का पौधा वन महोत्सव सप्ताह के पांचवें दिन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में सत्र 2019-2019 के सत्रारंम्भ समारोह में नव आगन्तुक सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक  पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया। इस अवसर पर वरीय व्याख्याता श्रीमति सीमा कुमारी नें आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने का लोगों से आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा  कि किसी भी तरह का शुभ कार्य हो तो उस मौके पर पौधे जरूर लगाएं। चहुंओर बढ़ रहे प्रदूषण पर अकुंश लगाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए हर इंसान को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगााने के बाद उस छोटे पौधे का पालन-पोषण सही ढंग से अवश्य कर...

अपनी ज़रूरत को ही ज़िंदगी का आधार बनाएं: उपेंद्र कुमार शर्मा, SP

      मोतिहारी। नकुल कुमार         मोतिहारी।  पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी एवं आसपास के क्षेत्रों में सीएसपी लूट कांड काफी बढ़ गया था। जिस कारण से सीएसपी संचालकों में भय का माहौल व्याप्त था।              आज ऐसे ही रक्सौल CSP लूट कांड का सफल उद्भेदन के बाद एसपी उपेंद्र शर्मा ने जिले के नाम लिखित अपने मैसेज में कहा कि अपनी जरूरत को ही जिंदगी का आधार बनाएं ताकि जरूरत की पूर्ति के लिए आपको कभी अपराध ना करना पड़े।              श्री शर्मा आगे लिखते हैं कि मनुष्य जैसे ही अपनी ज़रूरत का दामन छोड़कर लालच का हाथ थामता हैं, उसी क्षण से उसके बर्बादी की पृष्ठभूमि तैयार होती है अर्थात उसका बर्बाद होना तय है।               मानव जीवन के विभिन्न उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा लिखते हैं कि मानव जीवन का उद्देश्य जन्म से मृत्यु के अपनी मेहनत, ज्ञान...

भाजपा मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा: राधा मोहन सिंह

आज नगर भवन, मोतिहारी में  सांसद,मोतिहारी सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 06 जुलाई को भाजपा का सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई जो 11 अगस्त तक चलेगा। उक्त अवसर पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि जब भी कश्मीर की चर्चा चलती है तो डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया जाता है। उन्होंने नारा दिया कि एक देश में दो विधान,दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने पंडित प्रेमनाथ डोगरा के नेतृत्व में प्रजा परिषद द्वारा जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया।डॉ०मुखर्जी जम्मू जा कर वहां हो रहे सत्याग्रह का समर्थन करने का निर्णय लिया। 08 मई 1953 को प्रारंभ हुई उनकी यह यात्रा सिद्ध हुई।10 मई 1953 को उन्हें राज्य पुलिस द्वारा बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में घुसने के अपराध में गिरफ्तार कर श्रीनगर ले जा कर निशात बाग के निकट एक छोटे से घर में रखा गया जहां उन्होंने अपने जीवन के अंतिम 40 दिन बंदी...

सदर अस्पताल मोतिहारी का अल्ट्रासाउंड चालू नही हुआ तो होगा भीषण आन्दोलन: अनिकेत रंजन

बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल मोतिहारी में लगभग महीनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जिसे जिले के तमाम गरीब एवं पिछडो का इलाज आसानी से हो जाता था। उनका पसंद करके इलाज आसानी से नही हो पा रहा है, वही अल्ट्रासाउंड बंद होने से तमाम गरीबों को बाहर जाना पड़ रहा है जहां पर लगभग ₹1000 रुपये निजी केंद्रों पर  देने पड़ते हैं और वही पर दलालों के द्वारा कमीशन का खेल किया जाता है। आगामी 10 दिनों की अंदर अगर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में अल्ट्रासाउंड को शुरू नहीं किया गया तो सिविल सर्जन मोतिहारी के समक्ष बिहार नवयुवक सेना के द्वारा एक भीषण आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेवार जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति होगा, और वही मंटू गोप ने कहा कि अगर जल्द सुविधा शुरू नही हुआ तो इसकी जवाबदेही सिविल सर्जन मोतिहारी जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय की होगी ।

बेटी के फलदान में पिता ने 51 पौधे किए भेंट

समस्तीपुर। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए चलाये जा रहे "सेल्फी विथ ट्री" अभियान से प्रेरित होकर समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर निवासी श्री सुरेश सिंह अपने बेटी के शादी से पहले फलदान कार्यक्रम में अपने होने वाले दमाद बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड के कस्टोली निवासी कुमार अमरेश को 5 प्रकार का फल भेंट करने के साथ-साथ पांच विभिन्न प्रकार के 51 फलदार पौधा भेंट किया। श्री सिंह नें बताया कि अभी तक हमारे हिन्दू संस्कृति में बेटी के शादी से पूर्व फलदान कार्यक्रम में होने वाले दमाद का पांच प्रकार का फल देने की परम्परा रही है।वो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है।इसलिए पांच प्रकार का फल देने के साथ-साथ 51 फलदार पौधा दिया है,जिससे आने वाले 5 साल में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी,दमाद और नाती-नतिनी भी एक साथ बैठकर फल खायेंगे और इससे हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा।     पौधा पाकर अभिभूत दूल्हा आयुष्मान कुमार अमरेश अतिथियों और ग्रामवासियों के साथ-साथ पूर्व से तैयार खेतों में जाकर पौधरोपण किया।पौधरोपण से पूर्व "सेल्फी विथ ट्री" मुहीम के संस्थापक...

“साइबर क्राइम”……सावधानी ही सर्वोपरि है: IPS रतन लाल डांगी, डीआईजी, छत्तीसगढ़

“साइबर क्राइम”……सावधानी ही सर्वोपरि है: IPS रतन लाल डांगी, डीआईजी, छत्तीसगढ़ आज के अंक में छत्तीसगढ़ रेंज के डीआईजी एवं मशहूर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग के विषय में बता रहे हैं …… छत्तीसगढ़। आईपीएस डांगी के अनुसार यदि आप सोशल मिडिया (फेसबुक, वाट्सएप इत्यादि) पर बने हुए है ,तो निश्चित रूप से साइबर क्रिमिनल्स की निगाह आप पर भी बनी हुई है ,वो कभी भी आपकी असावधानी का फायदा उठाकर आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता हैं,आपकी छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं । आपकी सावधानी ही आपको उनके चंगुल से बचा सकती हैं।  आपको इन बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए ।(विशेषकर महिलाओं और बच्चों को) ऑनलाइन वायलैंस अगेंस्ट वीमेन एंड गर्ल्स, ए वर्ल्ड वाइड वेकअप कॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली लगभग एक तिहाई महिलाएं किसी-न-किसी तरह के साइबर अपराधियों के निशाने पर होती हैं। इंटरनेट की बढ़ती सुविधा की वजह से अपराधी को खुद उसी जगह पर अपराध करने के लिए रहना जरूरी नहीं है। इस तरह के अपराध या तो किसी एक व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह ...