नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में चकिया के विभिन्न कांडों में लंबित परसोनी कपूर, थाना-पताही के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के विनोद पासवान वल्द् योगेंद्र पासवान को छापामारी के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि विनोद पासवान पर चकिया में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B/121A /124/427/307 IPC 16/17UAP पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज करने एवं रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी (अभियान) हिमांशु शेखर गौरव ने किया, जिसमें पताही पुलिस थाना के प्रभारी विकास तिवारी, बीएमपी के जवान,सैप के जवान के साथ-साथ 32 एसएसबी की 'जी' कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जगत एवं उनके पदाधिकारी सहित जवान शामिल थे।।