Skip to main content

Posts

रामेश्वर दास केडिया होम्योपैथी कॉलेज के छात्रों एवं कर्मचारियों से की समस्या से रूबरू हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

मोतिहारी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ की स्थिति को देखने के क्रम में रविवार को मोतिहारी पहुंचे जहां रामेश्वर दास केडिया होम्योपैथिक कॉलेज के छात्रों एवं कर्मचारियों की समस्या को सुना कॉलेज की छात्रा मिल्की कुमारी और गोल्डी कुमारी कर्मचारी नागेंद्र पासवान मोतीलाल राय भारत भूषण अनूप सिंह ने अपनी समस्या को रखा जहां सांसद ने फोन पर वार्ता कर जानकारी ली उन्होंने अपने संबोधन में इन सभी लोगों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि अशोभनीय व्यवहार पर f.i.r. होना चाहिए। बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि 18 जिला बाढ़ से प्रभावित है इसे प्राकृतिक आपदा नाम दिया जा रहा है लेकिन यह मानवीय आपदा है और बाढ़ से प्रभावित है। एक और जहां अनाज खत्म हो गया है लोग विकट परिस्थिति से गुजर रहे हैं बांध टूटने से जनता बाढ़ से पीड़ित हो रही है बाल कैसे टूटा इस विषय पर f.i.r. एवं जेल होना चाहिए वहीं दूसरी और बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ हमेशा साथ रहा हूं और साथ रहूंगा इस प्रकार की घटना और सौभ

स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

मोतिहारी। आज मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार द्वारा मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया। बाढ़ प्रभावित गांवों में झिटकहिया, नौरंगिया, लखौरा, बरवा, कटहाँ, रामगढ़वा, रामसिंह छतौनी, टिकुलिया और बरदाहा पंचायत का भ्रमण किया गया। इस क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को मंत्री श्री कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए। मोतिहारी विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के इस परिभ्रमण में मंत्री श्री सिंह के साथ प्रकाश स्थाना,सदर अनुमंडलाधिकारी प्रियरंजन राजु, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी मोतिहारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी मनरेगा पीओ, ओमप्रकाश सिंह, गणेश सिंह, चंदेश्वर सहनी,चंदेश्वर प्रसाद के साथ उक्त पंचायतों के मुखियागण शामिल थे।

बिहार के नए राज्यपाल होंगे फागू चौहान, लालजी टंडन MP भेजे गए

पटना। केंद्र सरकार ने बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को बदल दिया है. फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बना कर भेजा गया है. केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश केंद्र सरकार ने 6 राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति की है. लालजी टंडन को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। राज्य में पहले राम नाईक राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे. केंद्र सरकार ने जगदीप धनकड़ को बंगाल का राज्यपाल बनाया है. वहीं रमेश बैस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया है. कौन हैं फागू चौहान फागू चौहान भी लालजी टंडन की तरह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. वे मऊ जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत समाजवादियों के साथ की थी. 1985 में वे पहली दफे दलित मजदूर किसान पार्टी से घोषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. वे इस विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह

कला-क्षेत्र में वर्ल्ड रिकार्ड बनाना चाहती है निहारिका

पटना। तेजी से अपनी कला को बिहार और बिहार के बाहर स्थापित करने में जुटी बिहार की उभरती कलाकार निहारिका कृष्णा अखौरी अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान तो बनाएंगी ही कला क्षेत्र में बिहार को पुनर्स्थापित भी करेंगी। फिलहाल एक शार्ट फिल्म पटना 12 की शूटिंग में व्यस्त निहारिका इसके लिए अपनी पूरी योजना बना चुकी हैं। अभी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर से जुड़ी निहारिका पद्मसम्मान से सम्मानित कथक नृत्यांगना और गुरु शोवना नारायन से कथक नृत्य की बारिकियां सीख रही हैं। इसके अतिरिकत संगीत की पढाई भी कर रही हैं। लोक संगीत में तो इनकी विशेष रुचि है ही शास्त्रीय संगीत के प्रति इनकी ललक ने इन्हें संगीत शिक्षा से जोड़ा।  निहारिका कहती हैं कि हैं कि मुझे कला के क्षेत्र में ही वर्ल्ड रिकार्ड बनानी है। मैंने इसके लिए अपनी योजना बना रखी है। अपनी योजना के बारे में बताते हुए निहारिका कहती हैं कि हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर मुझे नृत्य करना है। नृत्य भी बिहार की लोकशैली में ही होगी। हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर बिहार के लोक नृत्य के साथ मैं अपना रिकार्ड बनाउंगी। बड़े हौसले के साथ सपने को पूरा करने में जुटी हैं निहारिका

भोजपुरी सिनेमा संकट के दौर में गुजर रहा : मृदुल शरण

पटना 19 जुलाई जाने माने लेखक और अभिनेता मृदुल शरण ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा आज संकट के दौर से गुजर रहा है और दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह भंग कर चुके हैं जो चिंता का विषय है।      मृदुल शरण ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति चिंता जाहिर करते हुये कहा कि भोजपुरी सिनेमा की अपनी भाषा और संस्कृति होती है लेकिन आज के समय में यह बड़े ही संकट  के दौर से गुजर रहा है ।भोजपुरिया दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह  भंग चुके हैं। एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों का डंका बजता  था और पूरा परिवार एक साथ इन फिल्मों को देखता था लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। हालांकि कुछ निर्माता- निर्देशक अच्छी पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर अश्लीलता से परे फिल्मों का निर्माण करते हैं जो सराहनीय कदम है।      मृदुल शरण ने कहा कि कुछ फिल्मकार अश्लीलता से भरपूर अलबम लेकर आ रहे हैं जो भोजपुरी की संस्कृति के लिये सही नही है। फिल्मकार की सोंच ऐसी होती है कि बड़े  स्टार  को लेकर फिल्म बनाऐंगे तो हमारी फिल्म सुपर हिट हो जाएगी लेकिन ऐसी बात नही होती। फिल्म की सफलता के लिये कहानी महत्वपूर्ण होती है। मराठी फिल्म सैराट का उदाहरण लें तो यह

सेल्फी विद केंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट को लेकर शुक्रवार को अवधेश चौक अवधेश नारायण हेरिटेज होटल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मोतिहारी जिले के विभिन्न इकाइयों से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजित उपाध्याय जी,  विश्वविद्यालय प्रमुख निरज कुमार, नगर अध्यक्ष रवि पाण्डेय, प्रो. श्यामनंदन सर, विभाग संगठन मंत्री, छात्रसंघ उपाध्यक्ष शोम्य शरण ने स्वामी विवेकानंद व माँ सरस्वती के तेल चित्र पर पुुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अभाविप के  सह-संगठन मंत्री अजित उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फी विद केंपस यूनिट के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में सभी शैक्षणिक परिसरों में पहुंचकर वहां की गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित करने का काम करती है। साथ ही सेल्फी विद कैंपस के माध्यम से छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थान के प्रति उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराती है।   सेल्फी विद कैंपस के माध्यम से विद्

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी, विभिन्न धाराओं में अभियुक्त विनोद पासवान गिरफ्तार।।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में चकिया के विभिन्न कांडों में लंबित परसोनी कपूर, थाना-पताही के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के विनोद पासवान वल्द् योगेंद्र पासवान को छापामारी के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि विनोद पासवान पर चकिया में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B/121A /124/427/307 IPC 16/17UAP पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज करने एवं रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी (अभियान) हिमांशु शेखर गौरव ने किया, जिसमें पताही पुलिस थाना के प्रभारी विकास तिवारी, बीएमपी के जवान,सैप के जवान के साथ-साथ 32 एसएसबी की 'जी' कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जगत एवं उनके पदाधिकारी सहित जवान शामिल थे।।