Skip to main content

Posts

जनवादी लेखक संघ के तत्वाधान में मुंशी प्रेमचंद्र का 139वा जन्मदिन विचार गोष्ठी करके मनाया गया।

मोतिहारी/नकुल कुमार  मोतिहारी। आज जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में होली विजन पब्लिक स्कूल मोतिहारी में महान उपन्यासकार और कालजयी हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद का 139वाॅ जन्मदिन मनाया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनवादी लेखक संघ के विद्वानों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मुंशी प्रेमचंद के जीवन उनकी कालजयी रचनाओं पर अपने विचार प्रकट किए गए।। प्रेमचंद्र जनसमस्याओं को लेकर लिखते थे उनकी रचना का प्रतिपाद्य विषय, दुसह गरीबी, प्रताड़ना, भेदभाव और सांप्रदायिक सद्भाव की रक्षक थी। उनकी लिखी पुस्तक 'सोजे वतन' को ब्रिटिश साम्राज्य ने जप्त किया और उसे जला दिया था ताकि ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई को बल ना मिले। प्रेमचंद का पहला नाम धनपतराय था उन्हें विवश होकर अपना नाम धनपतराय से प्रेमचंद रखना पड़ा। बीसवीं सदी के लोक संपर्क से जुड़े हुए सबसे बड़े लेखक के लेखन में जनता से गहरा जुड़ाव, उन्हें मैक्सिमम गोर्की एवं टॉलस्टॉय जैसे रचनाकारों के समकक्ष खड़ा करता है। आज भी उनकी रचनाओं की प्रासंगिकता है और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को दिशा-निर्देशित करती रहेगी।। गोष्ट

ABVP ने सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर किया पोस्टर का विमोचन, "जहाँ जहाँ परिसर - वहाँ वहाँ परिषद" का दिया गया नारा।

मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया तथा एक नारा दिया गया      "जहाँ जहाँ परिसर - वहाँ वहाँ परिषद" उक्त मौके पर अभाविप के नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट महाअभियान 1 अगस्त से 10 अगस्त तक पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान कैंपस में आयोजन किया जाएगा यह  अभियान पूरे भारत में अभाविप चलाएगी और प्रत्येक कैंपस में अपनी एक यूनिट बनाएगी। वही अभाविप एमएस कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज ने बताया के हम सभी एकजुट होकर अपने अपने परिसर को एक आदर्श परिसर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अपनी  अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे ,पिछले साल हमलोगों ने एक देशव्यापी अभियान  सेल्फी विथ कैंपस चलाया था लेकिन इस बार पूरे भारत के सभी महाविद्यालय 10+2 विद्यालय तथा सभी शैक्षणिक संस्थान में भी सेल्फी विथ  कैंपस यूनिट के माध्यम से अभाविप की नई इकाई बनाई जाएगी। छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने बताया कि देश के युवाओं को राष्ट्रवादी बनाकर

स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के 50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन

लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के  50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन हुआ। पिछले आठ दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलनेवाला इस समर इंटर्नशिप में एनएसएस वालंटियर्स के द्वारा मोतिहारी के  विभिन्न इलाकों में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके तहत मोतिहारी के ग्रामीण एबं बाढ़ग्रस्त इलाकों, मोतिहारी शहर, सदर हॉस्पिटल, गांधी स्मारक, बालिका गृह आदि स्थानों के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण एबं उसकी संरक्षण, बिजली की सही इस्तेमाल एबं सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रेरित करना, ट्रैफिक के प्रति जागरूकता, पॉलीबैग के बदले कपड़े का बैग का इस्तेमाल, ग्रामीणों को खेती के साथ साथ गेर-खेती कार्य मे भाग लेके आर्थिक रूप से खुद एबं महिलाओं को सशक्तिकरण के  विषय में जागरुक किया गया।   एलएनडी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि "मुझे अत्यंत हर्ष ह

LND College Motihari :स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे का चौथा दिन

भारत सरकार एबं युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे कार्यक्रम के आज चौथे दिन एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मोतिहारी से सटे बर्नवा घाट, सेमरा, सिहुली, हरकेनिया, कर्मुला,मुलटैनि, लखौरा, ब्रह्मस्थान आदि बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया। लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय  के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडे ने आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों खासकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।  खास करके बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से होने वाले  बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया और इससे बचने के उपाय बताए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ ग्रस्त इलाकों में कुछ रोड ऐसे है जिसके दोनों तरफ पानी लगी हुई थी। ग्रामीणों के पता ही नहीं चल रहा था कहां सड़क है और कहां पानी। ऐसे  जगह के रस्सी और बॉश की मदद से उसको घेरकर दोनों तरफ से चिन्हित कर दिया गया ताकि लोगों को  पता चल जाए। वही मोतिहारी के सटे गांव में बहुत सारे बच्चे बाढ़ की पानी में नहा रहे थे। इन बच्चों को NSS वालेंटियरो ने देख कर

MS College Motihari :स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे" कार्यक्रम का छठा दिन

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित "स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे" कार्यक्रम के अन्तर्गत एम एस कॉलेज, मोतिहारी के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे अपने सदस्यों के साथ लगातार छठे दिन मोतिहारी के चैलाहाँ गाँव में पहुंचे। प्रो रवि पांडे ने सभी एन एस एसके सदस्यों को गाँव के विभिन्न दिशाओं, विशेषकर पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का दिशानिर्देश देते हुए कहा कि जब तक आम जनता विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक नहीं किया गया तब तक यह जन आन्दोलन का रूप नहीं ले सकेगा। वही एन एस एस की छात्रा श्रुति राज के द्वारा चैलांहा गाँव के मांझी टोला में छोटे छोटे बच्चों को नहलाकर, साफ सुथरा कपड़ा पहनाया गया और इसके बाद उन्हें विद्यालय तक छोड़ा गया। साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटा गया। श्रुति राज ने उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और शिक्षा के महत्त्व को बताया, जिससे उपस्थित वहाँ लोगों में एक नयी जागृति आई और लोग स्वच्छता और बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रत

जानिये तेजप्रताप यादव के घुंघराले बालों का राज...!!!!

पत्रकार वीरेंद्र यादव के संस्मरण से साभार पटना। गुरुवार की दोपहर विधान सभा की विपक्षी लॉबी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव की मौजूदगी का अहसास राजद के विधायकों को था। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चल रही थी। विधायक सदन से लॉबी में आ-जा रहे थे। हम भी लॉबी में पहुंचे और तेजप्रताप के सामने वाले सोफे पर बैठ गये। हम विधायकों का चेहरा पढ़ने का प्रयास कर रहे थे। लॉबी में आने वाला हर विधायक तेज प्रताप को अभिवादन कर जगह देखकर सोफे पर बैठ जा रहे थे, लेकिन सबकी कोशिश थी कि तेज प्रताप सामने नहीं पड़ें। तेजप्रताप को देखकर कोई वापस सदन में चले जा रहे थे तो कोई कैटिंग में। तेजप्रताप ने अपनी ओर से दो विधायकों से ही बात करने का प्रयास किया। इस बीच तेजप्रताप ने हमारी ओर देखकर कहा कि पत्रिका (वीरेंद्र यादव न्यूज) का कहां है। हमने झोले से पत्रिका निकाली और उनकी ओर बढ़ा दिया। संवाद शुरू होने के बाद हम तेज प्रताप के बगल वाले सोफे पर बैठ लिये। हमने कहा कि आप सदन में काफी कम आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आते हैं, लेकिन मां (राबड़ी देवी) के चैंबर में बैठे रहते हैं। बात आगे बढ़ी। हमने

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये जायेंगे रियल हीरो

पटना। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये आगामी 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से नवाजा जायेगा।         इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये  25 अगस्त को राजधानी पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया है,जिसमें देश के उन रीयल हिरो को सम्मानित किया जायेगा जो विभिन्न क्षेत्रों में जो निरंतर देश को आगे ले जाने में प्रयासरत हैं।         श्रीमती काजल यादव ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से दूसरी बार इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने समाज म