पत्रकार वीरेंद्र यादव के संस्मरण से साभार
पटना। गुरुवार की दोपहर विधान सभा की विपक्षी लॉबी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव की मौजूदगी का अहसास राजद के विधायकों को था। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चल रही थी। विधायक सदन से लॉबी में आ-जा रहे थे। हम भी लॉबी में पहुंचे और तेजप्रताप के सामने वाले सोफे पर बैठ गये। हम विधायकों का चेहरा पढ़ने का प्रयास कर रहे थे। लॉबी में आने वाला हर विधायक तेज प्रताप को अभिवादन कर जगह देखकर सोफे पर बैठ जा रहे थे, लेकिन सबकी कोशिश थी कि तेज प्रताप सामने नहीं पड़ें।
तेजप्रताप को देखकर कोई वापस सदन में चले जा रहे थे तो कोई कैटिंग में। तेजप्रताप ने अपनी ओर से दो विधायकों से ही बात करने का प्रयास किया। इस बीच तेजप्रताप ने हमारी ओर देखकर कहा कि पत्रिका (वीरेंद्र यादव न्यूज) का कहां है। हमने झोले से पत्रिका निकाली और उनकी ओर बढ़ा दिया।
संवाद शुरू होने के बाद हम तेज प्रताप के बगल वाले सोफे पर बैठ लिये। हमने कहा कि आप सदन में काफी कम आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आते हैं, लेकिन मां (राबड़ी देवी) के चैंबर में बैठे रहते हैं। बात आगे बढ़ी।
हमने कहा- आपका ये हेयर स्टाइल काफी चर्चा में है। शिवभक्ति वाली तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। तेज प्रताप ने कहा- हमारे ठाकुर भगवान श्रीकृष्ण का बाल भी घुंघराला है। इसलिए हमने भी वैसा ही बाल बनवा लिया है। शिवभक्ति वाली तस्वीर सोमवार की है। पुराने वाले तीन नंबर आवास के पीछे झुग्गी मुहल्ले में शिवमंदिर है। उसी में पूजा करने गये थे। इसका हम वीडियो भी इस्टाग्राम पर डाले थे।
इस बीच राजद के एक विधायक ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ की प्रति लेकर तेजप्रताप के पास पहुंचे। पत्रिका तेजप्रताप को पढ़ाते हुए कहा कि ये लिख दिये हैं कि लालू का आधार वोट दरक रहा है। इस पर तेज प्रताप ने कहा कि सबका अपना-अपना आकलन होता है। हमने विधायक की ओर घुमकर कहा- पत्रिका के इसी अंक में यह भी छपा है कि आपके विधान सभा क्षेत्र में माले को कितना वोट मिला है। इसके बाद वे यह कहते हुए जाने लगे कि लोकसभा चुनाव था, विधान सभा में ठीक हो जाएगा।
बातचीत के दौरान लॉबी में राजद और कांग्रेस विधायकों का आना-जाना लगा रहा। माहौल असहज ही बना रहा। थोड़ी देर बाद तेजप्रताप खुद भी कार्यवाही में शामिल होने के लिए सदन में चले गये।
Comments