Skip to main content

Posts

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दलित बस्ती की सफाई

मोतिहारी। सोमवार के दिन मोतिहारी के श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई ने अपने स्वयंसेवको के साथ मिलकर गोद लिए गए तेलिया पट्टी के समीप दलित बस्ती में साफ-सफाई किया। NSS स्वयंसेवको से सफाई के साथ-साथ लोगो से भी अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। स्वयंसेवको ने लोगो से   प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह बंद करने तथा अपने - अपने घरों में टॉयलेट बनवाने की अपील की । NSS स्वयंसेवको द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़े के लिए कॉलेज  के प्रचार्य डॉ भोला सिंह ने स्वयंसेवको को बधाई दी। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो• नितेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम अभी 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमे अन्य कार्यक्रम भी शामिल है जैसे-पार्क, सर्वाजनिक स्थल, महापरुषों की प्रतिमा की सफाई इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम के इस क्रम में प्रो•मिनकेश, प्रो•बृजकिशोर, प्रो•रूपेश, एस एन सिंह, शाहिद परवेज़, विवेक कुमार, अजय, पप्पू आदि शामिल थे।

जिला भाजपा ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत बनाए 200 नए सदस्य

मोतिहारी। भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज मोतिहारी संगठन जिला के मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत मोतिहारी नगर उत्तरी मंडल के छतौनी चौक एवं न्यायालय परिसर स्थित वकालत-खाना में सदस्यता अभियान चलाया गया। छतौनी चौक पर मंत्री,कला,सांस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत लगभग दो सौ सदस्य बनाये गए।वहीं वकालत-खाना में मंत्री श्री सिंह के साथ पूर्व मंत्री,बिहार सरकार महाचंद्र सिंह भी सदस्यता अभियान में सम्मिलित हुए।उक्त स्थल पर भी लगभग दो सौ सदस्य बनाये गए। उक्त दोनों स्थलों पर चलाए गए सदस्यता अभियान में जिला महामंत्री डॉ०लालबाबू प्रसाद,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,प्रमोद कुमार जायसवाल,सुमित शशांक,उत्तम मिश्रा,रामयश प्रसाद,दिवाकर चौधरी,मनीष कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।        

डा .नाजिया मजीद हसन बनी रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप

       पटना। चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी डा .नाजिया मजीद हसन ने अब रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप का ताज जीतकर मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में भी सफलता का परचम लहरा दिया है।श्रीमती नाजिया मजीद हसन ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सेकेंड रनर अप का ताज अपने नाम कर लिया।         बिहार के दरभंगा जिले में जन्मीं नाजिया के पिता श्री मोहम्मद शाहरूख  मजीद आईपीएस ऑफिसर थे जबकि मां श्रीमती अंजुम अफशां गृहणि थी। उनके छोटे भाई जोहैब मंजीद हैं। माता-पिता घर की लाडली बड़ी बेटी को डॉक्टर बनाने का ख्वाब देखा करते थे।उन्होंने अपनी प्रारभिक शिक्षा देहरादून के वेलहम गर्लस् स्कूल में रहकर पूरी की।मैट्रिक की पढ़ाई देहरादून के से पूरी करने के बाद वह पटना आ गयी जहां उन्होंने डीपीएस से इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की।माता-पिता की आज्ञा को सिरोधार्य मानते हुये नाजिया ने कटिहार मेडकिल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान उन्हें कॉलेज में मिस फ्रेशर के खिता...

बथना में जदयू सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगा कर 384 लोगों को जदयु पार्टी की सदस्यता दिलाई गई

पूर्वी चम्पारण। आज पूर्वी चम्पारन नरकटिया विधान सभा के ग्राम-बथना में जदयू सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगा कर 384 लोगों को जदयु पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । सदस्यता अभियान शहर से होते हुए सुदूर इलाके के गावों में भी जोर पकड लिया है इसी क्रम में  बबन कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे आज दिनांक-05 को नरकटिया विधान सभा के ग्राम-बथना में 384 लोगों को जदयू का प्राथमिक सदस्य बनाया गया । मालूम हो कि जिला जदयु द्वारा जिले में क्रियाशील सदस्य आठ हजार  लक्ष्य निर्धारित है। प्राथमिक सदस्य दो लाख बनाना है। वही बबन कुशवाहा ने बताया कि हम अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ रहे हैं । सदस्यता रसीद 10 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय को जमा कर देने अंतिम तिथि निर्धारित है। मौके पर शयमाकांत कुशवाहा जी, नीरज ठाकुर जी, रवि कुशवाहा जी, संजीत गिरी जी, संजय कुमार जी मौजूद रहे ।

शोक सभा का आयोजन, सड़क दुर्घटना में हुई एबीवीपी कार्यकर्ता का देहांत

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा गत दिन मुंशी सिह महाविद्यालय के छात्र संघ संयुक्त सचिव सह अभाविप के नगर सह मंत्री मुन्ना रंजन के हुए निधन पर उनके आत्मा क...

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायतों में चला सदस्यता अभियान

भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज मोतिहारी संगठन जिला अंतर्गत मोतिहारी विधानसभा के तीन पंचायत सुरुजपुर,पिपराकोठी और पण्डितपुर में मंत्री,कला,सांस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार द्वारा गहन सदस्यता अभियान चलाया गया। मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में इन तीन पंचायतों में सदस्यता अभियान के तहत लगभग आठ सौ सदस्य बनाये गए।मंत्री श्री कुमार ने उक्त अवसर पर कहा कि मोतिहारी संगठन जिला में मोतिहारी विधानसभा सदस्यता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत निश्चित तौर पर मोतिहारी विधानसभा पूरे बिहार में सदस्यता अभियान में एक सम्मानजनक स्थान लाएगा।          मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत कल सुबह 08 बजे छतौनी चौक और पूर्वाह्न 11 बजे ढेकहाँ बाजार पर सदस्यता अभियान निर्धारित है,जिसको गति प्रदान किया जाएगा।            उक्त तीन पंचायतों में चलाए गए सदस्यता अभियान में मंत्री श्री कुमार के सा...

डा .नाजिया मजीद हसन बनी  रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप

     चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी डा .नाजिया मजीद हसन ने अब रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप का ताज जीतकर मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में भी सफलता का प...