मोतिहारी। सोमवार के दिन मोतिहारी के श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई ने अपने स्वयंसेवको के साथ मिलकर गोद लिए गए तेलिया पट्टी के समीप दलित बस्ती में साफ-सफाई किया। NSS स्वयंसेवको से सफाई के साथ-साथ लोगो से भी अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। स्वयंसेवको ने लोगो से प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह बंद करने तथा अपने - अपने घरों में टॉयलेट बनवाने की अपील की । NSS स्वयंसेवको द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़े के लिए कॉलेज के प्रचार्य डॉ भोला सिंह ने स्वयंसेवको को बधाई दी। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो• नितेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम अभी 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमे अन्य कार्यक्रम भी शामिल है जैसे-पार्क, सर्वाजनिक स्थल, महापरुषों की प्रतिमा की सफाई इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम के इस क्रम में प्रो•मिनकेश, प्रो•बृजकिशोर, प्रो•रूपेश, एस एन सिंह, शाहिद परवेज़, विवेक कुमार, अजय, पप्पू आदि शामिल थे।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं