Skip to main content

Posts

तिरंगा यात्रा निकाल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

ABVP हरसिद्धि ने 14 अगस्त अखंड भारत दिवस के अवसर पर निकाली तिरंगा यात्रा व भारत माता की शोभा यात्रा। मोतिहारी। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, पूर्वी चंपारण की हरसिद्धि क्षेत्र में भारत माता शोभायात्रा शाह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों छात्र संघ आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मौके पर बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवा एवं छात्र छात्राओं के बीच अखंड भारत का संदेश पहुंचना है। हम राष्ट्रीय स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेंगे । तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के मन में राष्ट्रभक्ति के संचार को तेज करना और दैनिक जीवन में देश के लिए समर्पण की भाव जगाना यह इस यात्रा का उद्देश्य है। आज की पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को अधिक निरूपित करने की जरूरत है। इसी मुख्य उद्देश्य से समय-समय पर तिरंगा यात्रा विद्यार्थी परिषद निकालती है लेकिन कुछ राजनीतिक विरोधियों को ये नहीं पचता।                 ...

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, ABVP हरसिद्धि की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न ।

मोतिहारी। इस बैठक में अभाविप हरसिद्धि के कार्यकर्ता करण सिंह ने बताया की अभाविप हरसिद्धि में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें अभाविप बिहार के प्रान्त सह-संगठन मंत्री अजित उपाध्याय की भी उपस्थिति रहेगी। इससे यहां के छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है। कविन्द्र सिंह ने बताया की यह तिरंगा यात्रा कन्छेदवा उच्च विद्यालय से लेकर पूरे हरसिद्धि बजार होते हुए प्रखण्ड गेट पर जा कर समाप्त होगी। वही विश्वजीत गुप्ता ने बताया की 100 फिट के इस भव्य तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिय छात्र जोर-शोर से लगे हुए है। जिसके परिणामतः तिरंगा यात्रा में अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की विशेष देख रेख अभाविप मोतिहारी के नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा और नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन कर रहे है। मौके पे उपस्थित - अरविंद यादव विक्की सिंह, नागराज कुमार , रोहित कुशवाहा, मनीष श्रीवास्तव, विकु गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, मंटू सिंह।

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान अपने चरम पर

मोतिहारी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र व्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत 06 जुलाई से चल रहे सदस्यता अभियान के तहत अन्य स्थानों की तरह सम्पूर्ण मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान अपने चरम पर है। एक ओर जहां पार्टी के आम कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में ओपन योगदान दे रहे हैं वहीं मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रमोद कुमार पूरी प्रतिबद्धता के साथ सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं। श्री कुमार ने आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिपरा कोठी प्रखंड के सलेमपुर ग्राम के वार्ड संख्या- 3 एवं पिपरा कोठी प्रखंड के टिकैता गोविंदापुर के वार्ड संख्या-11 में रामदेव गिरी, मुन्ना गुप्ता, गुड्डू सिंह, संकर राम, उमेश गिरी, फुलेना गिरी, अकलू महतो, उज्जवल कुमार एवं राम नरेश गिरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में आम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।गौरतलब है कि पार्टी का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभी जो 06 जुलाई से 20 अगस्त तक निर्धारित है।       

नए कश्मीर का सूत्रपात l डॉ. वेदप्रताप वैदिक l 12.08.2019

दिल्ली। दिल्ली के नेताओं और अफसरों को आशंका थी कि ईद के दिन कश्मीर में घमासान मचेगा। यह आशंका 14 और 15 अगस्त के लिए भी बनी हुई है लेकिन यह लेख लिखे जाने तक कश्मीर से कोई भी अप्रिय खबर नहीं आई है। मैं प्रायः टेलिविजन नहीं देख पाता हूं लेकिन आज घनघोर व्यस्तता के बावजूद दिन में चार-छह बार उसे देखा, क्योंकि मुझे भी शंका थी कि कश्मीर में कुछ भी हो सकता है, हालांकि तीन दिन पहले मैंने लिखा था कि हमारे कश्मीरी भाई-बहनों को यह ईद एतिहासिक शैली में मनानी चाहिए, क्योंकि 5 अगस्त को उनकी फर्जी हैसियत खत्म हुई है और अन्य भारतीयों की तरह उन्हें सच्ची आजादी मिली है। कश्मीर के आम लोग तो बहुत शालीन, सुसंस्कृत और शांतिप्रिय हैं लेकिन नेताओं और गुमराह आतंकियों की मजबूरी है कि वे लोगों को उकसाते हैं और हिंसा भड़काते हैं। लेकिन कितना गजब हुआ है कि आज पूरा कश्मीर खोल दिया गया है, हजारों लोग मस्जिदों में जाकर नमाज़ पढ़ रहे हैं और बाजारों में खरीदी कर रहे हैं किंतु कहीं से कोई तोड़-फोड़ या मार-पीट की खबर नहीं आई है, हो सकता है कि ऐसा प्रेस, फोन, टेलिविजन आदि पर लगे प्रतिबंधों के कारण हो रहा है। व...

पटना में हुआ बिहार के पहले वर्ल्ड क्लास यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ

पटना, 12 अगस्त : राजधानी पटना में सोमवार को रोमिका प्रोफेशनल यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ किया गया। SG-8, होटल गैलेक्सी कैंपस ,सगुना खगौल रोड, पटना स्थित यह यूनिसेक्स सैलून महिलाओं के लिए बिहार में पहला है, जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मौक़े पर दिल्ली मुंबई की प्रोफेशनल मॉडल भी मौजूद रहे। इस सैलून के उद्घाटन के मौके पर एमडी अनुप्रिया एंड रोमी  ने कहा कि पहले राजधानी में युवतियों, औऱ महिलाओं को वर्ल्ड क्लास सुविधा लेने के लिए बडे़ शहरों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन अब यह सैलून बेहद किफायती तौर पर महिलाओं को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। विशेष आकर्षण मे कस्टमर के लिय पिक एंड ड्राप की सुविधा और वाइफ के साथ हसबैंड की फ्री सर्विस है। उन्होंने कहा कि इस सैलून में ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा आकर्षक ऑफर के साथ मौहल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सर्विसज फेशियल, हेयर कट, हेर ट्रीटमेंट, रिया वैक्सीन, बॉडी पॉलिशिग, एडवांस मेकअप आदि तकनीक उपलब्ध है।और यहाँ पर महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिय प्ले जोन, गेम शो की भी  सुविधा उपलब्ध है। इसके स...

मॉडलिंग के क्षेत्र में खास पहचान बना चुके हैं रोहित सिह

पटना। झारखंड के धनबाद शहर में 12 अगस्त को जन्में रोहित सिंह के पिता राम बहादुर सिंह पुलिस ऑफिसर जबकि मां बबीता सिंह गृहणी हैं। माता-पिता घर के लाडले छोटे बेटे रोहित को उच्च अधिकारी बनाने का सपना देखा करते थे। मूल रूप से बिहार के गया शहर के टेकारी के रहने वाले रोहित सिंह की रूचि बचपन के दिनों से ही मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी और वह स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लिया करते जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिलती। रोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गया शहर से पूरी की। इसके बाद वह आंखो में बड़े सपने लिये राजधानी पटना आ गये जहां उन्होंने पटना कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल को आदर्श मानने वाले रोहित सिंह उनकी तरह ही मॉडल और अभिनेता बनना चाहते थे। इसी को देखते हुए उन्होने खुद से ही अपनी ग्रुमिंग शुरू की। वर्ष 2014 में रोहित सिंह ने मनमीत सिंह अलबेला के मॉडलिंग हंट शो देव एंड दिवा में हिस्सा लिया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद रोहित को कई फिल्म ,विज्ञापन फिल्म , प्रिंट शूट में ...

राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बने दौलत फिल्म की लॉंचिंग

पटना।  जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार समाजसेवी अफसर नवाब छोटा लालू विजय शंकर पाठक श्रवण वर्णबाल आदि ने संयुक्तरूप से नगर भवन में किया।फिल्म सोमवार को राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन के यू ट्यूब पर रीलीज किया जायेगा ।फिल्म दौलत का निर्माण फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा है ज्ञात होगा कि राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बनी फिल्म तिरंगा को कई फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयन किया गया है ।फिल्म के निर्माता निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व गुनगुन है वहीं अन्य कलाकार में राजकमल रंजन सिन्हा अभिषेक प्रजापति सौरव गिरि  आरती सक्सेना और कृश मुकेश है वहीं फिल्म की लेखक ऋचा  शर्मा है फिल्म दौलत का निर्माण वर्ल्ड बिगेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स के लिए  बनाया गया है जो कि मार्च 2020 में राजस्थान में प्रदर्शित किया जायेगा फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी बच्ची अपनी बीमार माँ के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूल बेचती है और उसे भोजन के लिए क्या- क्या करना पड़ता हैं ।फिल्म में दिखाया गया है कि संस्कार ही सबसे बड़ी दौलत है जो कि पैसों नहीं मिल सकती हैं  ...