Skip to main content

Posts

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म 'नायक' बनी बॉक्‍स की सेंसेनल हिट

मुंबई। सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु की खूबसूरत अदाकारा पावनी स्‍टारर फिल्‍म 'नायक' भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस की सेंसेनल हिट बन चुकी है। पहले मुंबई और बिहार में धमाका करने के बाद इस फिल्‍म ने यूपी में भी सफलता के झंडे गाड़ लिये हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, रमना मोगली निर्मित और निर्देशित यह फिल्‍म अब रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रही है। दर्शकों के बीच चिंटू की इस फिल्‍म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जिसे आने वाले दिनों में फिल्‍म के करोबार को आगे और बढ़ने की संभावना है। फिल्‍म की सफलता से उत्‍साहित रमना मोगली ने कहा कि हमने एक प्रयोग किया था - दो डिफरेंट भाषा और कल्‍चर को मिक्‍स किया था। हमारा प्रयोग सफल रहा है और हमारी फिल्‍म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसकी एक वजह है कि फिल्‍म में नयापन बहुत देखने को मिले। तकनीशियन से लेकर ऑन स्‍क्रीन के कलाकारों के चेहरे भी नये थे। फिल्‍म की सबसे मजबूत बात कहानी थी, जिसके पात्रों को चिंटू, पावनी और प्रभाकर जैसे कलाकारों ने जीवंत कर दिया। यही वजह है कि फिलम सेंसेनल हिट साबित हुई है। अभी फिल्‍म को और जगहों पर रिलीज होना बांकी है। हमे

सेक्शन 375: एक वकील को किसी अपराधी का बचाव करना चाहिए या उसे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए

'सेक्शन 375' लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी : निर्माता आनंपंडित दिग्गज निर्माता आनंद पंडित ने हमेशा अपनी फिल्मों के लिए दिलचस्प और सोच को प्रभावित करने वाली कहानियों को चुना है। इसी क्रम में आज ऋचा चड्ढा के साथ अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ की रिलीज़ हो चुकी है। इसको लेकर आनंद पंडित का मानना है कि फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव नहीं है, बल्कि बहुत बहस का नेतृत्व करेगी जो हमें एक समाज के रूप में करनी चाहिए। आनंद पंडित कहते हैं, “सेक्शन 375 एक ऐसी फिल्म है, जो देश में एक नई बहस को जन्म देगी। यह एक ऐसा विषय है जो कई परतों के नीचे छिपा हुआ है और इस पर खुलकर चर्चा करने की आवश्यकता है। यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। यह दर्शकों को सवाल करने की अनुमति देगा और इस पर बहस कराएगा। भारतीय दंड संहिता के एक सेक्शन के आधार पर, फिल्म इसके विभिन्न पहलुओं पर नज़र रखती है।" सेक्शन 375 भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर आधारित है, जो देश के सभी कानूनों को नियंत्रित करती है। फिल्म में, ऋचा चड्डा अपने मुवक्किल को

18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म 'किरकेट'

कीर्ति के शहाबुद्दीन ने कहा -  बिहारी सम्मान को नई दिशा देगी 'किरकेट' मुंबई ।यूं तो 1983 की थीम पर इन दिनों बॉलीवुड की आने वाली दो फिल्में बेहद चर्चे में हैं, लेकिन एक और हिंदी फ़िल्म ऐसी आ रही है जिसका कनेक्शन 1983 की विश्व कप विजेता टीम से। मगर इस फिल्‍म की कहानी बिहार में राजनीति का शिकार हुए क्रिकेट की है। यह फ़िल्म है कीर्ति आजाद की रियल इंसिडेंट पर बेस्ड – ‘किरकेट’, जो  18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी। उससे पहले फ़िल्म में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आने वाले शहाबुद्दीन यानी वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को प्राउड करने वाली फिल्म बताया है। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ बिहार, बल्कि उन हर राज्यों से जुड़ता है, जहां क्रिकेट एसोसिएशन या तो नहीं है, या राजनीति का शिकार है। देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को लेकर कहा कि इस फ़िल्म की कहानी राजनीति की भेंट चढ़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की है, जिसने सबा करीम, महेंद्र सिंह धोनी, ईशान किशन जैसे महान क्रिकेटर को खो दिया। इसके अलावा और कई टैलेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिलने की वजह स

नंदिनी और माही करेंगी लव यू इश्क की कोरियोग्राफी

पटना 13 सितंबर राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी की छात्रा नंदिनी और माही को जल्द ही हिंदी फिल्म लव यू इश्क में कोरियोग्राफी करने का अवसर मिलेगा।            एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से हाल ही में नालंदा जिले के राजगीर में छात्रों के कोरियोग्राफी का प्रैक्टिकल किया गया था। अकादमी की ओर से माही ,नंदिनी , अमिताभ ,तेजस और दक्ष का चयन किया गया था। दो-दो गानों की कोरियोग्राफी करने का अवसर दिया गया। बॉलीवुड लव और डांस थीम पर आधारित इन गानो की कोरियोग्राफी में विक्रम सिंह राजपूत, कशिश , अरमान सिंह ,मुस्कान , अमिताभ , माही , तेजस सुरभि और चादनी ने अभिनय किया। इन पांच बच्चों को राजगीर में माही ने सनम ये प्यार ही तो है , दक्ष ने मैं हूँ गांव की गोरी , अमिताभ ने साथिया बिन तेरे दिल माने ना , तेजस ने तेरे मेरे होंठो पर और नंदिनी ने बोले मेरा कंगना गाने की कोरियोग्राफी की। अनिल पाल  अन्नू , दीप श्रेष्ठा और शांदिल इशान ने छात्राओं की कोरियोग्राफी को जज किया। नंदिनी जजों की कसौटी पर खरी उतरी और उसने बाजी अपने न

चिंटू की फिल्‍म ‘नायक’ की दस्‍तक बिहार – मुंबई के बाद आज से यूपी में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ ने आज से यूपी के सिनेमाघरों में दस्‍तक दे दी है। यह फिल्‍म आज यूपी रिलीज हुई है और फिल्‍म को पहले दिन दर्शकों का मजेदार रिस्‍पांस मिला है। दर्शकों को फिल्‍म का कंसेप्‍ट, स्‍टोरी, सौंग्‍स, डायलॉग, एक्‍शन साउथ वाले स्‍टाइल में खूब आकर्षित कर रहा है, जिसके बाद फिल्‍म पंडितों का मानना है कि ‘नायक’ में जो नया पन देखने को मिल रहा है, वो दर्शकों के लिए अनोखा है। फिल्‍म आने वाले दिनों में और अच्‍छा करोबार करेगी। यूपी। रोची श्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नायक’ बीते सप्‍ताह में बिहार और मुंबई में रिलीज हुई थी, जहां दर्शकों ने फिल्‍म को हाथों – हाथ लिया था। आपको बता दें कि निर्माता – निर्देशक रमना मोगली के इस फिल्‍म में प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु अदाकारा पावनी के साथ बाहुबली फेम विलेन प्रभाकर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को पूरी तरह से साउथ के तकनिशियन ने हैदराबाद फिल्‍म सिटी में बनाया है, जो फिल्‍म की भव्‍यता को चार चांद लगाता है। वहीं, फिल्‍म को लेकर चिंटू ने यूपी के दर्शकों से अपील की और कहा कि अगर आप साउथ की

अभाविप कल्याणपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चला गया सदस्यता अभियान...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल्याणपुर के द्वारा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पिपरा खेम में सदस्यता अभियान चलाया गया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत पांडे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस वर्ष 20 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इस वर्ष  अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वही  कल्याणपुर सदस्यता प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रहित से लेकर राष्ट्र हित में कार्य करता है यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों की आवाज को बुलंद करती है उनकी समस्याओं का निपटारा भी करती है, प्रखंड के सभी स्कूलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वहीं एसआरएपी कॉलेज विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए बहुत सारे छात्र इच्छुक हैं जिन्हें जोड़कर विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित कर रही है। आज के इस सदस्यता अभियान में प्रियांशु कुमार,कृष्

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग

पटना 26 अगस्त। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से 86 लोगों को सम्मानित किया गया है।         इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे  बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये  25 अगस्त को राजधानी पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 86 लोगों को सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह का आयोजन  bihar chamber   आफ कामर्स  मे  किया गया। कार्यकर्म की शुरूआत  दीप प्रज्जवलन से की गई। इसके  बाद  गणेश वंदना  से कार्यकर्म की शुरूवात की गई। इसके  बाद अतिथी  के  रुप मे  राजीव रंजन,डा .सुष्मा सिन्हा ,सुनील कुमार वर्मा ,अ