Skip to main content

Posts

पटना। युवा कुशवाहा रोजगार संवाद कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 15-09-2019 दिन रविवार को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत){रजि.}के तत्वाधान में "युवा कुशवाहा रोजगार संवाद" कार्यक्रम का आयोजन पटना के पुनाईचक में किया गया । इस कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता रामेश्वर कुमार महतो सदस्य बिहार विधान परिषद ,मुख्य अतिथि सी.पी. सिन्हा सदस्य बिहार विधान परिषद तथा मुख्य वक्ता नागमणि कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाह समाज (भारत){रजि.} थे। इस कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता रामेश्वर कुमार महतो ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार में ही रोजगार के लिए सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्य अतिथि सी.पी. सिन्हा ने कहा कि युवाओं को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य वक्ता नागमणि कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार के प्रति आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के प्रति जागृति लाना एवं छोटे मध्यम तथा बड़े उद्योग लगवाना ही एकमात्र मकसद है । राष्ट्रीय सचिव श्री प्रीतम कुमार ने बताया कि शिक्ष

सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक आहार का वितरण

संग्रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के अंतर्गत आज दूसरे दिन मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,संग्रामपुर में रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया। वहीं सेवा सप्ताह के अंतर्गत ही समेकित बाल विकास आंगनवाड़ी केन्द्र, केसरिया के बच्चों के बीच भी सांसद श्री सिंह ने  पौष्टिक आहार का वितरण किया।             

भोजपुरी स्टार पवन एवं अमरपाली दुबे स्टारर फिल्म शेर सिंह का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। एक्शन किंग पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म 'शेर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये पहली बार है जब भोजपुरी स्क्रीन पर फुल लेंग्थ किसी फिल्म में दोनों को एक दूसरे के साथ देखा जाएगा। 'शेर सिंह' में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और पवन - आम्रपाली के बीच यूनिक रोमांस भी देखने को मिलेगा। शशांक राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी। यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज फ़िल्म 'शेर सिंह' के 4 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में एक्शन जबरदस्त है। ट्रेलर के पहले 1 मिनट 10 सेकेंड में सिर्फ पवन सिंह का एक्शन शेर के साथ नज़र आ रहा है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि पवन सिंह की एक्शन को पसंद करने वालों के लिए फ़िल्म परफैक्ट है। उसके बाद ट्रेलर में आम्रपाली दुबे की सिजलिंग एंट्री होती है, जिसके बाद पवन और अम्रपाली की नऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की भी झलक मिलती है। इसमें आम्रपाली, अशोक समर्थ की बेटी के किरदार में हैं, जिसकी रक्षा के लिए वे पवन सिंह को बॉडीगार्ड रखते हैं और उसका नाम शेर सिंह रखते है

भोजपुरी में पहली बार बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ला रहे हैं वसीम खान और संतोष मिश्रा

Mumbai /बॉलीवुड में मैरी कॉम, एम एस धोनी, संजय दत्त जैसे कई दिग्‍गज सेलिब्रिटी की बायोपिक आ चुकी है और कईयों की आने वाली है, लेकिन आज तक भोजपुरी सिनेमा में एक भी बायोपिक देखने को नहीं मिला है। जबकि अक्‍सर देखा गया है कि बायोपिक को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसे में अब तैयार हो जाईये भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के लिए, जिसे लेकर आ रहे हैं निर्माता वसीम एस खान। वसीम खान की पहचान इंडस्‍ट्री में लीक से अलग हटकर फिल्‍में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर की है। तभी वे अब भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बायोपिक का सूखा खत्‍म करने को तैयार हैं। उनकी बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में वसीम खान और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ किस शख्‍स की कहानी है, इसका खुलासा फिल्‍म रिलीज से कुछ वक्‍त पहले किया जायेगा। हालांकि उन्‍होंने इस बात की ओर इशारा किया कि फिल्‍म बड़ी बजट की है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बिहार के

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म 'नायक' बनी बॉक्‍स की सेंसेनल हिट

मुंबई। सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु की खूबसूरत अदाकारा पावनी स्‍टारर फिल्‍म 'नायक' भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस की सेंसेनल हिट बन चुकी है। पहले मुंबई और बिहार में धमाका करने के बाद इस फिल्‍म ने यूपी में भी सफलता के झंडे गाड़ लिये हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, रमना मोगली निर्मित और निर्देशित यह फिल्‍म अब रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रही है। दर्शकों के बीच चिंटू की इस फिल्‍म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जिसे आने वाले दिनों में फिल्‍म के करोबार को आगे और बढ़ने की संभावना है। फिल्‍म की सफलता से उत्‍साहित रमना मोगली ने कहा कि हमने एक प्रयोग किया था - दो डिफरेंट भाषा और कल्‍चर को मिक्‍स किया था। हमारा प्रयोग सफल रहा है और हमारी फिल्‍म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसकी एक वजह है कि फिल्‍म में नयापन बहुत देखने को मिले। तकनीशियन से लेकर ऑन स्‍क्रीन के कलाकारों के चेहरे भी नये थे। फिल्‍म की सबसे मजबूत बात कहानी थी, जिसके पात्रों को चिंटू, पावनी और प्रभाकर जैसे कलाकारों ने जीवंत कर दिया। यही वजह है कि फिलम सेंसेनल हिट साबित हुई है। अभी फिल्‍म को और जगहों पर रिलीज होना बांकी है। हमे

सेक्शन 375: एक वकील को किसी अपराधी का बचाव करना चाहिए या उसे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए

'सेक्शन 375' लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी : निर्माता आनंपंडित दिग्गज निर्माता आनंद पंडित ने हमेशा अपनी फिल्मों के लिए दिलचस्प और सोच को प्रभावित करने वाली कहानियों को चुना है। इसी क्रम में आज ऋचा चड्ढा के साथ अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ की रिलीज़ हो चुकी है। इसको लेकर आनंद पंडित का मानना है कि फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव नहीं है, बल्कि बहुत बहस का नेतृत्व करेगी जो हमें एक समाज के रूप में करनी चाहिए। आनंद पंडित कहते हैं, “सेक्शन 375 एक ऐसी फिल्म है, जो देश में एक नई बहस को जन्म देगी। यह एक ऐसा विषय है जो कई परतों के नीचे छिपा हुआ है और इस पर खुलकर चर्चा करने की आवश्यकता है। यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। यह दर्शकों को सवाल करने की अनुमति देगा और इस पर बहस कराएगा। भारतीय दंड संहिता के एक सेक्शन के आधार पर, फिल्म इसके विभिन्न पहलुओं पर नज़र रखती है।" सेक्शन 375 भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर आधारित है, जो देश के सभी कानूनों को नियंत्रित करती है। फिल्म में, ऋचा चड्डा अपने मुवक्किल को

18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म 'किरकेट'

कीर्ति के शहाबुद्दीन ने कहा -  बिहारी सम्मान को नई दिशा देगी 'किरकेट' मुंबई ।यूं तो 1983 की थीम पर इन दिनों बॉलीवुड की आने वाली दो फिल्में बेहद चर्चे में हैं, लेकिन एक और हिंदी फ़िल्म ऐसी आ रही है जिसका कनेक्शन 1983 की विश्व कप विजेता टीम से। मगर इस फिल्‍म की कहानी बिहार में राजनीति का शिकार हुए क्रिकेट की है। यह फ़िल्म है कीर्ति आजाद की रियल इंसिडेंट पर बेस्ड – ‘किरकेट’, जो  18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी। उससे पहले फ़िल्म में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आने वाले शहाबुद्दीन यानी वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को प्राउड करने वाली फिल्म बताया है। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ बिहार, बल्कि उन हर राज्यों से जुड़ता है, जहां क्रिकेट एसोसिएशन या तो नहीं है, या राजनीति का शिकार है। देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को लेकर कहा कि इस फ़िल्म की कहानी राजनीति की भेंट चढ़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की है, जिसने सबा करीम, महेंद्र सिंह धोनी, ईशान किशन जैसे महान क्रिकेटर को खो दिया। इसके अलावा और कई टैलेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिलने की वजह स