NTC CLUB MEDIA/संग्रामपुर
8083686563
संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी गांव मैं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान वार्ड पार्षद उर्मिला देवी समाज सेविका स्वाति देवी सेल्फी विद ट्री के जनसेवक सत्येंद्र गुप्ता ने किया
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर वृक्षारोपण संवर्धन पर चर्चा हुई जिसमें ग्रामीणों के बीच वृक्षारोपण करने एवं उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया ।
आम आदमी पार्टी के जीतन पासवान ने कहां की वृक्ष हमारे बच्चों की तरह है जिन्हें लगाना एवं उनका लालन-पालन एवं संरक्षण अपने बच्चों की तरह करना है एक दिन यह वृक्ष बड़े होकर हमें सिर्फ छांव लकड़ी औषधि ही प्रदान नहीं करते हैं बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी बड़ी भूमिका अदा करते हैं
वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही 5 पौधे लगाएं ताकि लड़की की शादी के समय पैसे की किल्लत उत्पन्न ना होने पाए।
सेल्फी विद ट्री अभियान स्वयंसेवक सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से ग्लोबलाइजेशन बढ़ा है उसमें सबसे बड़ा जिम्मेदार वृहत पैमाने पर जंगल को नाश करना शामिल है अतः अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके, हमसब इस असंतुलन को कम कर सकते हैं।।
इसके साथ ही मधुबनी गांव में गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों से मिलकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया मौके पर सभी अतिथियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया एवं समाज के लोगों को वृक्षारोपण करने एवं उनका संरक्षण संवर्धन करने के लिए प्रोत्साहित किया ।।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के जीतन पासवान, वार्ड पार्षद उर्मिला देवी समाज सेविका स्वाति देवी के साथ सेल्फी विद ट्री अभियान के स्वयंसेवक सत्येंद्र गुप्ता सहित हरि संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
गुफ्तगू करते ग्रामीण एवं अतिथि
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
Comments