अगर मोटी फीस लेते हैं तो अच्छी शिक्षा एवं मूलभूत सुविधा प्रदान करना कॉलेज प्रशासन का कर्तव्य है:- अनिकेत पाण्डेय
=====================================
अपने कॉलेज में तमाम तरह की शैक्षिक सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि छात्रों से समय से फीस तो ली जाती है, शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है किंतु शिक्षा व्यवस्था इतनी दुरुस्त नहीं है जितना कि होना चाहिए।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 अनिकेत पांडे (दाहिने से तीसरे स्थान पर)
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
मामला रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी कॉलेज मोतिहारी पूर्वी चंपारण के छात्रों के साथ हुए अन्याय, और उनके हक और अधिकारों के हनन मामलों को लेकर हो रहे छात्रों के इस धरना प्रदर्शन और आंदोलन को बिहार नवयुवक सेना ने समर्थन किया है
मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि छात्रों के इस अधिकार के लड़ाई में नवयुवक सेना उनके साथ है, जरूरत पड़ने पर उनको जन समर्थन भी दिया जाएगा ,
क्योंकि एडमिशन और फी के नाम पर कॉलेज में छात्रों से मोटी रकम वसूली जाती है , और बदले में ऐसी कोई सुविधा उन्हें नही दी जाती है, और जब छात्र कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से बात करती है तो उन्हें डराया और धमकाया जाता है, जो कही से न्याय संगत नहीं है, नगर अध्यक्ष शुभम राज गुप्ता ने कहा कि कल तक अगर कॉलेज प्रशासन छात्रों के मांग को नही मानेगी तो 10 तारीख से छात्रों को नवयुवक सेना का पूर्ण समर्थन रहेगा,
मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय, नगर अध्यक्ष शुभम राज गुप्ता, नगर सचिव अनीश गुप्ता, नगर सह सचिव राहुल कुमार आदि के साथ दर्जनों छात्र उपस्थित थे !
Comments