Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

मिशन मोतिहारी 2020 के मध्य नजर भाजपा का कार्यशाला, 60 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

मोतिहारी। सदस्यता अभियान एवं 2020 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज में मोतिहारी विधानसभा के कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने की।             सर्व प्रथम कार्यशाला में केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की पहली मन की बात को सुना गया। उसके बाद भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।       मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि सदस्यता महापर्व को लेकर हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। लोकसभा चुनाव में मोतिहारी विधानसभा ने 57 हजार के भारी लीड दिया है। इस लिए हमने न्यूनतम 60 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का देश व्यापी सदस्यता अभियान 06 जुलाई से 11अगस्त तक निर्धारित है। कम से कम 25 नये सदस्य बनाने वाले सदस्य ही पार्टी में किसी पद पर जाने के पात्र होंगे।भाजपा के कार्यकर्ताओं के अंदर वह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े लक्ष्य को साध सकते हैं।

Jyoti Jha: A Story of Inspiration

Patna 29 June Jyoti Jha is an International television/ media/ fashion personality, Entrepreneur, Aircraft Engineer, Business owner, Grooming, Soft Skills and Personal Development Coach and Mentor, Holistic Yoga and Mindfulness Practitioner, Social Activist, Philanthropist, Visionary. Finalist at Femina Miss India 2004, Finalist at Tourism Model of The World 2006. “Miss Beautiful Smile” at Miss India Worldwide 2002. Born in Patna, raised, educated and worked in parts of Bihar, Jharkhand, Kolkata and Mumbai, and overseas, Jyoti has always maintained a broader perspective in her life.      Jyoti’s aura is hard to miss. When you interact with her, within minutes you can discover that she possesses a wealth of knowledge and wisdom but still values humility, kindness and spirituality. Jyoti’s qualifications and career journey: From a humble beginning to having achieved a significant amount of success in every walks of her life, she is firmly and deeply

Rakesh Pandey is a ray of hope in Champaran in the field of health, education and employment.

Now-a-days in Champaran an NRI Indian Industrialist is very popular because of his sympathy, Cooperation and Contributions. He is non other than Rakesh Pandey and from sarotar East Champaran Bihar. He had put cornerstone a manufacturing unit of  pharmaceutical company of Bravo Pharma in Dhangadhaha, in Bihar. After 18 month the manufacturing unit will be started working, that will provide 300 job opportunity directly in the company. Without wasting time I would like to say that Rakesh Pandey is a man who always stand with the people of Champaran. He is working in the field of health, education and employment of the people of Champaran. He has announced to establish a sport Complex in Champaran for players. Rakesh Pandey came in light when is started plantation of Champa plants with Crorepati Sushil Kumar( Champa se Champaran) in Champaran and he donated 1 and half lakh of Champa plants to plant them on the each door of the people of Champaran. After getting success, he start

छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिला छात्र प्रतिनिधिमंडल, निराकरण का मिला आश्वासन

आज मुंशी सिंह महाविद्यालय में विभिन्न समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्रसंघ ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. प्रदीप कुमार से बात चीत की। जिसमे कॉलेज कैंपस से संबंधित अनेकों मुद्दे उठाए गए । छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश ने कहा की आम चुनाव 2019 के बाद भी अभीतक कॉलेज की स्थिति ठीक नहीं हुई हैं और इतने भीषण गर्मी के बावजूद आज तक पानी का व्यवसथा ठीक से नहीं हुआ है, जिस कारण छात्रों को बहुत ही परेशानी हो रही हैं। नगर मंत्री दिव्यांसु ने बताया पीजी में सभी संकाय में आधे से अधिक सीटें कम कर दी गई, जिसको लेकर 23 मई को ABVP और छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी में पीजी के सीट बढ़ाने के लिए मांगपत्र बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को शौप था लेकिन अभी सीट नहीं बढ़ाया गया। वही छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने पीजी में एडमिशन से संबंधित मुद्दे को रखते हुए कहा कि पीजी में नामांकन के लिए छात्र इधर-उधर भटक रहें हैं लेकिन उनकों कोई बताने वाला नहीं है और BRABU. यूनिवर्सिटी के पीजी एडमिशन लिस्ट में भारी गड़बड़ी किया है। जहाँ 71% वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट में नाम नहीं दिया गया हैं वही पर

कैसे फकीर हो पान का पिक इधर-उधर फेंकते हो.... और फिर क्या हुआ...?

बाबा की बस एक हरकत मुझे पसंद नहीं आई और जब मैंने टोक दिया तो वह चेन्नई एक्सप्रेस की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा.....  अब आगे पढ़िए क्या हुआ... एक बार ऐसे ही हमारे मोहल्ले में भी ऐसे बाबाओं का आना हुआ  सब के केसरिया और हरा वस्त्र पहने हुए  थे आंखों में सुरमा और सिर पर टोपी के साथ-साथ चादर तानकर आगे बढ़ते जा रहे थे। सबकी आजू बाजू में झोला टंगा था और उनमें से किसी एक के झोले में छोटा सा स्पीकर लगा था जिसमें गाना चल रहा था ख्वाजा ख्वाजा ख्वाजा ख्वाजा ख्वाजा ख्वाजा...... चुकी धार्मिक सहिष्णुता हम हिंदुओं में कूट-कूट कर भरी हुई है इसलिए माँ ने ₹10 दे दिया किंतु  बाबा की एक हरकत मुझे पसंद नहीं आई और  फिर क्या था मैंने बाबा को ठोक दिया तो वह बाबा चेन्नई एक्सप्रेस की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए हमारे गली से रफूचक्कर हो गया। हुआ यूं कि सुबह सुबह का वक्त था गर्मी से बेहाल जिंदगी दरवाजे के बाहर अखबार के सहारे कट रही थी इसी बीच एक गिलास पानी के साथ चाय की चुस्की  रात की गर्मी के साथ साथ मानसिक उलझनों से दूर एक अलग ही वातावरण में ले जा रही थी तभी मोहल्ले के सुदूर गली के मोड़ से मंद मंद सी आवाज आन

पार्श्वगायन के क्षेत्र में खास पहचान बना चुके हैं अमर आनंद

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,         जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,         लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ, जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं ।।        जाने माने पार्श्वगायक अमर आनंद ने पार्श्वगायन के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनायी है।उनकी ज़िन्दगी संघर्ष, चुनौतियों और कामयाबी का एक ऐसा सफ़रनामा है, जो अदम्य साहस का इतिहास बयां करता है। अमर आनंद ने अपने करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और हर मोर्चे पर कामयाबी का परचम लहराया।                 महान साहित्यकार फनीश्वर नाथ रेणु की जन्मस्थली बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना के लक्ष्मीपुर गीतवास गांव में वर्ष 1990 में जन्में अमर आनंद के पिता श्री जगदीश यादव जाने माने लोक कथाकार और गायक हैं। छह भाइयों में सबसे बड़े अमर आनंद को कला की शिक्षा विरासत में मिली। बचपन के दिनों से ही अमर आनंद का रूझान संगीत की ओर हो गया था। वह अक्सर स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यकम में हिस्सा लिया करते जिसके लिये उन्हें काफी प्रशंसा मिला करती।   जिंदगी म

जनता से कौन जुड़ा हुआ है ? l डॉ. वेदप्रताप वैदिक

लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरु-गांधी परिवार पर जो ताना कसा है, वह इतना सटीक है कि उसे गलत नहीं कहा जा सकता लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए जो कहा है, वह क्या देश के सभी राजनीतिक दलों पर लागू नहीं होता ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी ऊंची उठ गई कि वह जड़ से ही उखड़ गई। सचमुच कांग्रेस के नेता, जो सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, उन्हें शहद और रसमलाई का स्वाद तो पता है लेकिन गेहूं और करेले का स्वाद वे क्या जानें ? वे जनता से कट गए हैं। सिर्फ कुर्त्ता-पायजामा पहन लेने से कोई जनता के नजदीक नहीं हो जाता। चुनाव-अभियान के दौरान उन्होंने जैसी भाषा का इस्तेमाल किया, क्या हमारे साधारण लोग भी एक-दूसरे के लिए वैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं ? यह ठीक है कि राहुल गांधी के मुकाबले नरेंद्र मोदी की भाषा अधिक संयत थी और उनके भाषण भी लोक-लुभावन थे लेकिन क्या मोदी भी जनता से उतने ही कटे हुए नहीं हैं, जितने कि कांग्रेसी नेता ? पिछले पांच साल में मोदी ने एक दिन भी जनता-दरबार नहीं लगाया, एक दिन भी पत्रकार-परिषद नहीं की, शायद एक दिन भी किसी

यहाँ सपनों के भी खरीदार मिल जाएंगे....... सपने ले लो सपने

बस स्टैंड के बाहर  एक अंगूठी बेचने वाला जोर जोर से चिल्ला रहा था। काले घोड़े की नाल की चमत्कारी अंगूठी ले लो .......कीमत केवल दस रूपये अंगूठी, बेचने वाला का दावा साथ बोल रहा था, अंगूठी पहनते ही सब समस्या दूर,गृहक्लेश दूर,नौकरी मिल जाएगी, व्यापार चमक जाएगा, हर इम्तेहान में पास हो जाओगे, हाईस्कूल में टॉप करोगे। मुझे अंगूठी बेचने वाले की नादानी और उसकी हालत पर दया आ रही थी, और उससे भी ज्यादा दया आ रही थी अगुंठीयों के खरीददारों पर जो भीड़ लगाए हुए उस अंगूठी बेचने वाले के इर्द-गिर्द खड़े हुए थे। मेरे मन का ही यक्ष मुझ युधिष्ठिर से प्रश्न कर रहा था कि  आखिर लोग सत्य के नाम पर झूठ क्यों बेचते हैं....??? घोड़े की नाल अगर इतनी ही चमत्कारी होती तो  सबसे पहले उस काले घोड़े की किस्मत चमकती। उसे रोज रोज  दाएं बाएं चलने, सही से खड़े रहने अथवा भीषण गर्मी में प्यास से तिलमिलाते हुए माल ढोने के लिए मालिक के चाबुक की मार न खानी पड़ती। और तो और यह चमत्कारी घोड़ा और चमत्कारी घोड़े की नाल की गठरी जिस व्यापारी के पास होगा, कम से कम वह रोड पर दुकान तो नहीं लगा रहा होता। सच में कहूं तो यहां पर ख्वाब बेचे

जब कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी... पढ़िए रितु साहू की रिपोर्ट

जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी बिलासपुर (छग) जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। आज बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी। आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी। करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये। कार से उतरकर खुशी एकटक स्कूल को देखती रही। खुशी कलेक्टर की उंगली पकड़कर स्कूल के अंदर तक गयी। एक हाथ में बिस्किट और दूसरे में चॉकलेट लिये वह स्कूल जाने के लिये सुबह से ही तैयार हो गयी थी। आमतौर पर स्कूल जाने के पहले दिन बच्चे रोते हैं। लेकिन खुशी आज बेहद खुश

काजल फिल्म के प्रमोशन में क्या हुआ देखिए

Indian Women's Rugby Team beat Singapore 21-19

Indian Women's Rugby Team Makes History with First Ever International Win. India emerged victorious against Singapore with a 21-19 score. Our women Rugby team has huge potentials as it's only third time the team played an international match after having been formed a year ago.

सदर अस्पताल में बंद पड़े I C U जल्द जल्द चालू हो वरना आंदोलन तय:अनिकेत रंजन

लोकसभा चुनाव में हार से उबरते हुए  बिहार नवयुवक से आज एक बार फिर से आम जनता के स्वास्थ्य की विभिन्न मांगों को लेकर सेना के सदस्यों ने सदर अस्पताल मोतिहारी में सिविल सर्जन महोदय का घेराव किया,जिसका नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने किया।   श्री पांडे ने  मोतिहारी सिविल सर्जन बीके सिंह को आवेदन देते हुए इस आवेदन में वर्णित जिन तीन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात की है  इनमें ... 1.     सदर अस्पताल कैंपस में बंद पड़े आईसीयू को जल्द से जल्द चालू कराया जाए ।  2.   अल्ट्रासाउंड को किसी प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा नियमित रूप से संचालित कराया जाए , 3.    जिले में बढ़ रहे चमकी बुखार पर काबू पाने के लिए एक जागरूकता रथ जिला स्वास्थ समिति के द्वारा बनवा कर, गांव-गांव एवं दबे कुचले, पिछड़े वर्गों तक पहुंचाया जाए।  इस परिपेक्ष में श्री पांडेय ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बिहार नवयुवक सेना एक बड़ी आंदोलन करने को बाध्य होगी। उक्त मौके पर अनिकेत पांडेय, टिंकू श्रीवास्तव ,सोनू पा

29 एवं 30 जून को होगा चंपारण युवा संसद का आयोजन

आगामी दिनांक 29 व 30 जून को मुंशी सिंह महाविद्यालय में होने वाले दो दिवसीय चम्पारण युवा संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति रेनू फाउंडेशन के बैनर तले स्थानीय कार्यालय में बैठक की गयी | इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियों एवं कार्यक्रम के रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया |। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चम्पारण का समावेशी  विकास वो उसके रोडमैप तथा विकास कार्यो में आ रहे अड़चनो की भी चर्चा स्थानीय जनप्रतिनिधि कानूनविद , शिक्षाविद तथा अलगअलग क्षेत्रो के जानकारों के समक्ष रखा जायेगा, साथ ही साथ छात्रों वो  नौजवानो को भारतीय संविधान एवं संसद की कार्यवाही की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में संस्थापक राहुल सिंह रेनू , संरक्षक अधिवक्ता पवन कुमार सिंह  ,अधिवक्ता कुंज रमन मिश्र , डॉ हेमंत झा , अधिवक्ता निशांत कुमार , सिद्धार्थ मिश्र , सुधांशु देव , विजय कुमार समेत  आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे |

अवैध बालू खनन पर आधारित फिल्‍म ‘धंधा’ के लिए अभिनेता रूपेश आर बाबू को किया गया साइन

                      यूपी-बिहार में होने वाले अवैध बालू खनन के कारोबार की कहानी को लेकर मिस्‍टर क्रियेटिव वीजन द्वारा एक बेहद महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम है – ‘धंधा’। इस फिल्‍म की शूटिंग वाल्मिकी नगर, बिहार में होनी है, जिसके लिए कास्टिंग काम शुरू हो गया है।  फिल्‍म के लिए बेहद जाने माने अभिनेता रूपेश आर बाबू को साइन किया गया। इस फिल्‍म से नवोदित अभिनेता पी के सुल्‍तान बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं, जो का‍फी प्रतिभाशाली और फास्‍ट लर्नर है। उनकी लगन और कठिन परिश्रम को देखते हुए उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है। यह उनकी पहली फिल्‍म होगी, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पी के सुल्‍तान स्‍टार बनने की खूबियां हैं। इनके अलावा फिल्‍म में अविनाश पांडे फतेहपुरी भी नजर आयेंगे, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं।   वहीं, फिल्‍म ‘धंधा’ को लेकर रूपेश आर बाबू बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म यूपी – बिहार की कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। फिल्‍म की कहानी बेहद रोमांचक है, जो दर्शकों को खूब इं

10 दिवसीय NCC प्रशिक्षण के दौरान 9वे दिन कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया

NCC कैडेट्स ने सफाई अभियान में सफाई किया मोतिहारी।शहर के एलएनडी कॉलेज में दस दिवसीय आयोजित एनसीसी कैंप के नवे दिन कैडेट्स को प्रातः काल में LND महाविद्यालय से चलकर चर्खा पार्क और गांधी संग्रहालय में जाकर कैडेट्स ने सफाई अभियान के तहत सफाई किया । इसमें 4/25 कम्पनी के कम्पनी कमांडर राजेश कुमार सिन्हा ने बताएं की सफाई ही हमारा धार्मिक कर्तव्य है । साफ सफाई के द्वारा ही हम नष्ट हो रहे प्रकृति को बचा सकते है। उसके बाद एसडी कैडेट्स को मजुरहा रेंज पर लक्षाभेद का अभ्यास किया इसके बाद मैप रीडिंग , मैप का प्रकार 7. 62 एमएम एसएलआर के कई खूबी बताया गया ।  थल सेना कैंप के कैडेट्स को लक्षाभेद , एमआर,जाजिंग डिस्टेंस के बारे में बताया गया। संध्या काल में खेल के साथ - साथ सेना में जाने के लिए हौसला उत्साहित किया । कार्यक्रम में रॉल कॉल परेड  एनसीसी सॉन्ग के साथ सुरु किया गया। ।  एनसीसी कैडेट्स के बीच कल्चरल प्रोग्राम का कॉम्पटीशन कराया गया जिसमें सभी स्कूल ,महाविधालय एवं बटालियन के कैडेट्स ने जमकर भाग लिया ।  आपको बताते चलें कि एनसीसी कैडेट के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक

संघर्ष चुनौती एवं कामयाबी का दूसरा नाम ज्योति झा .....फैशन के साथ बिजनेस और सामाजिक क्षेत्र में भी बनायी विशिष्ट पहचान ।।

         आज बादलों ने फिर साज़िश की          जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की          अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की          तो हमें भी ज़िद है ,वहीं पर आशियाँ बनाने की         ज्योति झा ने न सिर्फ फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी बल्कि बिजनेस और सामाजिक क्षेत्र में बल्कि अब अलहदा पहचान बना ली है। उनकी जिंदगी संघर्ष, चुनौतियों और कामयाबी का एक ऐसा सफ़रनामा है, जो अदम्य साहस का इतिहास बयां करता है।ज्योति झा ने अपने अबतक के करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और हर मोर्चे पर कामयाबी का परचम लहराया। ज्योति झा इन दिनों ग्रुमिंग एक्सपर्ट , पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट , होलियेस्टिक योगा एक्सपर्ट और मांइड फुलनेस एक्सपर्ट के रूप में काम कर रही हैं।       दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर लोग वो होते है जिनकी अपनी एक अदा होती है…. वो अदा जो किसी की नक़ल करने से नही आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है…!!बहुमुखी प्रतिभा से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ज्योति झा की शख्सियत भी कुछ ऐसी ही हैं।        बिहार की राजधानी पटना में जन्मीं ज्योति

विनोद कुशवाहा को भाजपा जिला सदस्यता प्रभारी तो वही कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया

बिहार प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी राधामोहन शर्मा ने जिला मंत्री,भाजपा मोतिहारी विनोद कुशवाहा को जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।सदस्यता प्रभारी बनाये जाने के बाद श्री कुशवाहा ने कहा कि जहां-जहां पार्टी कमजोर है वहां पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भाजपा के सदस्यता अभियान को नई गति और आयाम देते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे।सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान चलाएंगे।श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को 51 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं हमारा यह प्रयास रहेगा कि सघन सदस्यता अभियान के बाद आगे पार्टी को कम से कम 80 प्रतिशत मत प्राप्त हो। देवेश कुमार कामेश्वर चौरसिया विनोद कुशवाहा को सदस्यता प्रभारी के साथ कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी बनाये जाने पर मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार,कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह,पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव,विधान पार्षद बबलू गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अखिलेश सिंह,भाजपा जिलाध

पटना के धीरज कुमार ने बेहतरीन निर्देशन के बलबूते बनाई बॉलीवुड में जगह

पटना :  धीरज कुमार सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है जो किसी विशेष परिचय का मोहताज नहीं । अपनी लेखन, निर्देशन और फिल्म निर्माण की क्षमता से सिनेमा और साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धीरज कुमार का जन्म भारत गणराज्य के बिहार प्रांत की राजधानी पटना शहर में राजेंद्र प्रसाद के पुत्र के रूप में हुआ . समय के पटल पर अंकित होने वाला वह विशेष दिन था 26 अक्टूबर और वर्ष था 1975 । बचपन से ही धीरज कुमार जी को एक उपनाम मिला टिंकु। पटना शहर में रहकर ही प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और स्नातक शिक्षा ग्रहण की और इसी बीच सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को शिरोधार्य करते हुए डिंपल कुमारी जी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए।          लेखन और निर्देशन के प्रति आपका रुझान प्रारंभ से ही रहा है जो आपको फिल्मों की ओर खींच लाया। फिल्म निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है निर्माता। धीरज जी लेखक और निर्देशक तो अद्वितीय हैं ही साथ ही कई फिल्मों के निर्माता भी हैं जिनमें उल्लेखनीय हैं-- काशी-इन सर्च आफ गंगा (2018) साथ ही और भी कई हिंदी और भोजपुरी फिल्में जैसे सबसे बड़ा मुजरिम - जिसमें काजल राघ

शनिवार। फायरिंग रेंज में कैडेट्स ने किया फायरिंग का फूल प्रैक्टिस

एलएनडी कॉलेज मोतीहारी में चल रहे एनसीसी कैडेट शिविर के कल सातवें दिन क्रेडिट को प्रातः कालीन पीटी के साथ साथ स्वस्थ रहने की विद्या सिखलाई गई।। इसके बाद सभी कैडेट्स को ड्रिल सिखाया जिसमें फ्लैट फुट मार्च और तेज चलना सिखाया गया। वहीं दूसरी ओर थल सेना कैंप मुजफ्फरपुर से आए हुए चयनित कैडेटों को फायरिंग रेंज मोतिहारी में फायरिंग का फूल प्रैक्टिस कराया गया। दोपहर बाद सर्बिस पोर्टेक्टर से भी अवगत कराया गया। इसमें बताया गया कि दुश्मन से युद्घ के दौरण मैप लगाने के लिए सर्विस प्रटेक्टर का उपयोग कैसे किया जाता है। वही शाम के समय रॉल कॉल परेड मे कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ जिसमें बटालियन से आये हुए कैडेट भी भाग लिए। इस कार्यकर्म मे ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग इत्यादि प्रोग्राम शामिल हुए। इस कार्यक्रम 25 बिहार बटालियन के कंमंडिंग ऑफिसर कर्नल बिक्रम सेढा, 32 बिहार बटालियन के कंमन्डिंग ऑफिसर कर्नल रामानुज सिंह तथा 7 बिहार बटालियन के कंमन्डिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एन एल यादव, एल एन डी कॉलेज के कैप्टन राजेश कुमार सिन्हा, सूबेदार मेजर दिनेश कुमार मंडल, सूबेदार रिकता गुरुंग तथा थल सेना कैंप के सिनियर अंडर ऑफ

पटना के "द पोशाक फैशन बुटिक" के तीन साल पूरे...

#पटना।  राजधानी पटना के मशहूर "द पोशाक फैशन बुटिक" के तीन साल आज पूरे हो गये। राजधानी पटना के बोरिंग रोड के पुष्पांजली कॉमप्लेक्स स्थित "द पोशाक फैशन बुटिक" की स्थापना के तीन साल आज पूरे हो गये। द पोशाक के तीन साल पूरे होने का जश्न केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर बुटिक की प्रबंधक श्रीमती रूपम सरोज ने बताया कि हमे इस बात की बेहद खुशी हो रही है कि द पोशाक बुटिक ने आज तीन साल पूरे कर लिये हैं। पटना में इसके कई ब्रांच है। हमारे यहां दिल्ली ,मुंबई और बैंगलूरू से डिजाइनर सूट, इडो पेस्ट्रन ड्रेस , लहंगा, साड़ी सूट पीस, लेगिस आदि उचित मूल्य पर मिलते हैं। श्रीमती रूपम सरोज ने बताया कि राजधानी पटना किसी भी मेट्रो शहर से किसी भी मायने में कम नहीं है। हमारा युवा वर्ग फैशन इंडस्ट्री और ग्लैमर जगत से जितना प्रभावित है उतना ही आतुर वह उनमें जाने के लिए भी है। आधुनिक युग में युवा सिर्फ ढंकने और सुंदर बनने के लिए ही कपड़े नहीं पहनता बल्कि अब यह हमारे स्टेट्स और फैशन फंडे का सिंबल बन चुका है। यहां युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर कपड़े मुहैय्या कराये जा रहे है। राजधानी पटना में द पो

चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया

वायरल बीमारियों को लेकर समाज में अवेयरनेस फैलाने हेतु मोतिहारी के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन के नेतृत्व में मोतिहारी के गोढ़वा एवं रुलही गांव में एक अवेयरनेस बैठक की गई जिसमें उस क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उक्त मौके पर पेरेंट्स में अवेंजर्स फैलाते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन ने उपस्थित जनसमूह को चमकी बुखार के विषय में विस्तार से बतलाया। उन्होंने चमकी बुखार एवं इंसेफेलाइटिस को डिफाइन करते हुए बताया कि  चमकी बुखार होने का यह तात्पर्य नहीं है कि आपके बच्चे को इंसेफेलाइटिस हुआ हो। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को थर्मामीटर का उपयोग एवं कितने टेंपरेचर रहने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना है के विषय में भी विस्तार से बतलाया। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने लोगों को साफ सफाई से रहने अपने आस-पड़ोस को सबसे ज्यादा करें एवं अपने बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाने के साथ-साथ स्वच्छ भोजन खाने की सलाह दी एवं बासी भोजन सड़े गले पदार्थों से अपने बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स को भी दूर रखने की सलाह दी। उपस्थित जनसमूह मैं महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉक्

ब्रैवो फाउंडेशन के सीएमडी राकेश पांडे ने किया ई लाइब्रेरी का उद्घाटन

शुक्रवार को संध्या का दिन मोतिहारी के लिए काफी खास रहा क्योंकि इस दिन बिहार के दूसरे डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन ब्रावो फार्मा के सीएमडी एवं एनआरआई उद्योगपति राकेश पांडे के कर कमलों से किया गया। लाइब्रेरी उद्घाटन के उक्तमौके मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि यही दुनिया में आप शिक्षा का दान कर सकते हैं, तालीम दे सकते हैं तो इससे बड़ा नेक काम इस दुनिया में और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार इन 3 क्षेत्रों मैं काम करना चाहता हूँ । लाइब्रेरी के डिजटालाइजेशन पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि धीरे धीरे सब कुछ डिजिटल होते जा रहा है इसलिए अब लोग सारी किताबें खरीदने से बेहतर है कि इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न किताबों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखें एवं अपने आवश्यकतानुसार उसका उपयोग अपने ज्ञान/इल्म को बढ़ाने में  कर सकेंगे।। युवा पीढ़ी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष के युवा काफी रेडिकलाइज हो चुके हैं एवं इस पीढ़ी को संभालने के लिए लाइब्रेरी जैसी संस्थाओं को होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक सशक्त समाज का