वायरल बीमारियों को लेकर समाज में अवेयरनेस फैलाने हेतु मोतिहारी के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन के नेतृत्व में मोतिहारी के गोढ़वा एवं रुलही गांव में एक अवेयरनेस बैठक की गई जिसमें उस क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
उक्त मौके पर पेरेंट्स में अवेंजर्स फैलाते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन ने उपस्थित जनसमूह को चमकी बुखार के विषय में विस्तार से बतलाया।
उन्होंने चमकी बुखार एवं इंसेफेलाइटिस को डिफाइन करते हुए बताया कि चमकी बुखार होने का यह तात्पर्य नहीं है कि आपके बच्चे को इंसेफेलाइटिस हुआ हो।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को थर्मामीटर का उपयोग एवं कितने टेंपरेचर रहने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना है के विषय में भी विस्तार से बतलाया।
इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने लोगों को साफ सफाई से रहने अपने आस-पड़ोस को सबसे ज्यादा करें एवं अपने बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाने के साथ-साथ स्वच्छ भोजन खाने की सलाह दी एवं बासी भोजन सड़े गले पदार्थों से अपने बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स को भी दूर रखने की सलाह दी।
उपस्थित जनसमूह मैं महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजीव रंजन ने कहा कि बच्चों की मां अपने बच्चों को रात में कभी भी भूखे पेट ना सोने दे बच्चे को कुछ ना कुछ खिलाकर ही सुलाएं।
इस मौके पर उक्त अवेयरनेस कार्यक्रम के आयोजक केबीसी के विजेता समाजसेवी एवं मोतिहारी में चंपा से चंपारण अभियान के जनक करोड़पति सुशील कुमार, कचरा प्रबंधन के विषय में अवेयरनेस फैलाने वाले युवा योगेश गुप्ता एवं मोतिहारी में ब्लड डोनेट कैंपन के अगुआ राजन श्रीवास्तव, राज्यसभा टीवी के पत्रकार राजेश्वर जयसवाल एवं भारी संख्या में उक्त क्षेत्र के अभिभावकों सहित बच्चों की मौजूदगी रही।
उक्त मौके पर डॉक्टर संजीव रंजन ने मौके पर मौजूद बच्चों की जांच की एवं संबंधित समस्या से संबंधित सलाह उनके अभिभावकों को दिया।
इस संपूर्ण घटनाक्रम का रिपोर्टिंग NTC न्यूज मीड़िया के रिपोर्टर नकुल कुमार के द्वारा किया गया।
Comments