दूरदर्शन के लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान में दिखेंगे प्रोफेसर मुन्ना, लोग मुझे देखें, यह सपना हुआ साकार।
मोतिहारी। मोतिहारी के एलएनडी एवं विमेंस कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर मुन्ना कुमार दूरदर्शन के लाइव शो बिहार विहान में 17 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिखेंगे।
दूरदर्शन के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान के माध्यम से वे छात्रों को मोटिवेट करते नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ चर्चा परिचर्चा में बिहार में शैक्षिक परिदृश्य में छात्र-छात्राओं, किसानों, नौजवानों एवं देश के वर्तमान परिस्थिति पर परिचर्चा होने की संभावना है ।
17 जुलाई को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त करने के बाद प्रोफेसर मुन्ना कुमार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं कि "बचपन में जब TV देखता था तो सोचता था कि काश...! मैं भी टीवी पर आऊँ और लोग देखे....आज वह कल्पना य़ा यूँ कहें सपना अब साकार होने जा रहा हैं।"
वे कहते हैं कि "मेरा बचपन अपने गांव के अड़ोस पड़ोस के घरों में दूरदर्शन देखकर ही बिता और आज खुद दूरदर्शन पर आने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।"
उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर मुन्ना के साथ साथ बिहार के ही आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंजीनियर सुष्मिता कुमारी भी शामिल होंगी मालूम हो कि इंजीनियर सुष्मिता कुमारी इंजीनियरिंग के चित्र में संघर्ष की एक नई आवाज है जो कि इंजीनियरिंग के लिए ही जागती एवं सोती हैं एवं राज्य के किसी भी जिले में इंजीनियर की समस्या हो तो वहां पहुंचकर आवाज बुलंद करती हैं
फिलहाल कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने से प्रोफेसर मुन्ना कुमार कहते हैं कि यह आप सभी का अपार प्यार ,स्नेह व आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि मुझे आज यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं इसके लिए भी सभी बड़े बुजुर्गों के साथ साथ सबका धन्यवाद भी कर रहे हैं ।
मालूम हो कि दूरदर्शन का लाइव शो बिहार विहान दूरदर्शन का काफी लोकप्रिय चैनल है जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी इस डीटीएच एवं डिजिटल चैनलों की भरमार के बीच भी अपनी लोकप्रियता बरकरार रखे हुए हैं। फिलहाल प्रोफेसर मुन्ना कुमार एवं इंजीनियर सुष्मिता कुमारी के फॉलोअर्स को 17 जुलाई का बेसब्री से इंतजार है।
मोतिहारी, समाचार कक्ष से नकुल कुमार NTC NEWS MEDIA डाट काम।
Comments