Skip to main content

Posts

Showing posts from 2025

एकदिवसीय जाॅब कैंप सह करियर मार्गदर्शन कैंप होगा आयोजित

मोतिहारी। जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, जिला नियोजनालय के कैंपस में दिनांक - 20.06.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह  कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.  इस जॉब कैम्प में CIEL HR SERVICES LIMITED द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन मशीन ऑपरेटर/हेल्पर पद के लिए किया जाएगा.  विभिन्न पदों के लिए योग्यता 10 वीं, 12वीं, आई टी आई,एवं डिप्लोमा पास आवश्यक है, उम्र पुरुष 18-35 वर्ष निर्धारित है. जॉब का कार्यस्थल दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु एवं हरियाणा में होगा और मानदेय 16000 से 22000 CTC निर्धारित किया गया है. साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी जैसे आवास, इनसेंटिव,पीएफ,मेडिकल, बोनस, ग्रैजुएटी. इस जॉब कैंप मे कुल - 150 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के  कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

एक दिवसीय सत्संग.....

श्री आशारामायण श्री आशारामायण पाठ (Shri Asharamayan Path) Shri Asharamayan Path गुरु चरण रज शीष धरि, हृदय रूप विचार । श्री आशारामायण कहौं, वेदांत को सार ।। धर्म कामार्थ मोक्ष दे, रोग शोक संहार । भजे जो भक्ति भाव से, शीघ्र हो बेड़ा पार । । भारत सिंधु नदी बखानी, नवाब जिले में गाँव बेराणी । रहते एक सेठ गुण खानि, नाम थाऊमल सिरुमलानी ।। आज्ञा में रहती मंगीबा, पतिपरायण नाम मंगीबा । चैत वद छः* उन्नीस चौरानवे, आसुमल अवतरित आँगने ।। माँ मन में उमड़ा सुख सागर, द्वार पै आया एक सौदागर । लाया एक अति सुंदर झूला, देख पिता मन हर्ष से फूला ।। सभी चकित ईश्वर की माया, उचित समय पर कैसे आया । ईश्वर की ये लीला भारी, बालक है कोई चमत्कारी ।। हरिॐ हरिॐ हरिॐ हरिॐ हरिॐ हरिॐ हरिॐ हरिॐ । संत सेवा औ’ श्रुति श्रवण, मात पिता उपकारी । धर्म पुरुष जन्मा कोई, पुण्यों का फल भारी || सूरत थी बालक की सलोनी, आते ही कर दी अनहोनी । समाज में थी मान्यता जैसी, प्रचलित एक कहावत ऐसी ।। तीन बहन के बाद जो आता, पुत्र वह त्रेखण कहलाता । होता अशुभ अमंगलकारी, दरिद्रता लाता है भारी ।। विपरीत किंतु दिया दिखायी, घर में जैसे लक्ष्मी आयी । तिरल...