मोतिहारी। 17 अगस्त शनिवार को बलुआ व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में सेल्स टैक्स जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मोतिहारी के बलुआटाल स्थित होटल विजडम सेलिब्रेशन में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने तथा संचालन संघ के संस्थापक डॉ. लाल बाबू प्रसाद ने की।
उक्त बैठक में जीएसटी के तहत समस्या, वार्षिक विवरणी भरने में दिक्कत, User एवं पासवर्ड चेंज करने की समस्या, GST R-1 भरने में विक्रेता के द्वारा विलंब आदि विषय पर चर्चा हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए मोहन कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने कहा कि चंपारण के व्यवसाय उन पर भरोसा रखें और वह भी व्यवसायियों से दोस्ताना व्यवहार रखेंगे। इसके साथ ही व्यवसायियों को डायरेक्ट बातचीत की सहूलियत देते हुए उन्होने अपना मोबाइल नंबर 947 000 1214 साझा की। इस दौरान कार्यक्रम को दिवाकर कुमार, सचिव बलुआ व्यवसाई संघ एवं अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।
परिचर्चा में सेल्स टैक्स संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार, सहायक आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद एवं रोहिणी कुमार मिश्रा सीए लोकपाल अधिवक्ता एवं सैकड़ों की संख्या में व्यवसाईयों के साथ ही साथ सचिव दिवाकर कुमार, राजीव रंजन, महेश चंद्र सिंह, पुष्कर कुमार, मिथुन कुमार साह, दीपक कुमार, नवीन कुमार, बीएन जयसवाल, सुदामा सिंह, नथुनी प्रसाद, जावेद, सोनल चार्टर्ड अकाउंटेंट, लेखापाल अभिषेक लोहिया, बबलू त्रिपाठी, अशोक शर्मा, अधिवक्ता राकेश कुमार, किंकर, प्रकाश वर्मा चंदन प्रकाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
सभा के अंत में राजा बाजार के व्यवसाई नीरज मिश्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई
दिवंगत नीरज मिश्रा (फाइल फोटो)
Comments