NTC CLUB MEDIA/KANPUR
Samrat Ashok Vidya Udyan School (SAHWES) कानपुर के बच्चों की नई ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल स्वच्छता टीम को स्वच्छता उपकरण प्रदान किये गए साथ पालीथीन फ्री ज़ोन का पुनर्गठन किया गया.
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
हांलाकि पिछले तीन सालों से यहां (साहवेस द्वारा संचालित स्कूल सम्राट अशोक विद्या उद्यान) में बच्चे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करते हैं. भले ही सभी मलीन बस्ती में रहते हैं । यहां स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु हर वर्ष एक स्वच्छता टीम का गठन किया जाता है.
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
सफाई का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तिगत है. इसीलिए स्वच्छता शपथ में सभी ने शपथ ली हैं जिसका सभी अक्षरशः पालन भी करते हैं।
SAHWES के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जागरूकता फैलाते हुए कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि मानव मूल्यों को समझते हुए बच्चों को दायित्वों और नैतिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते रहें।
जय हिन्द
Dharmendra KR Singh
Samrat Ashok Vidya Udyan School (SAHWES)
📞7860501111
🌴सत्यमेव जयते🌴
Comments